![]() |
शायरी हिन्दी में | Shayari In Hindi |
1. ना ही संघर्ष खत्म हो रहे है और ना ही शिकायते ...
धीरे धीरे कुछ खत्म हो रहा हैं , तो वो हैं उम्र..!!
2. हक है उसे.,रुलाने का भी......!!
आखिर उसने कई बार.,हंसाया भी तो है हमें......!!
3. हृदय की पीड़ा तो ईश्वर को ही कहते हैं
लोगों के लिए तो वैसे भी सब मजाक है..!!
4. कभी तुम सुनाओ कभी हम सुनाते है
तेरी चाहत में हम तेरा नाम गुनगुनाते है!!
5. हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है..!!
6. शिष्य हो जाना,
अहंकार का समर्पण है,
बुद्धि का नही..!!
7. मेरी तक़दीर में कुछ, इस कदर अंधेरे हैं,
घर जलाने पे भी, अब रोशनी नहीं होती!!
8. राष्ट्र अमीरों के लिए है
राष्ट्रवाद गरीबों के लिए है!!
9. बंटी ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
बंटी–मूंछ रखनी है?
ग्राहक–हां।
बंटी ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके
हाथ में देते हुए– लो रख लो, जहां
रखनी है।😂😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
10. परसों चोर एक लड़की का मोबाइल चुरा
कर ले गया
.
.
.
कल इज्जत के साथ मोबाइल घर पर
वापस कर गया
.
.
और बोला _ बहन दो दिन से तेरे सारे
बाबू भूखे हैं😂
.
.
.
*जा पहले उनको थाना खिला दें ...!!*!😂
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
11. आज का ज्ञान :-
यदि कोई मनुष्य आपके प्रति ईर्ष्या रखता है,
घृणा करता है तो,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कूटो साले को, इंतजार किस बात का है..
ज्ञान समाप्त..
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
12. वैरागी को भी राग सीखा दे,
प्रेम वो है जो सती को शिव से मिला दे!!
13. यहां खुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है,
और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा ।
*नगरपालिका कर्मचारी*
🙏😩😜😜💓😍😀😀
14. छुपा कर रखना पड़ता है अपने पसंदीदा शख्स को
खुशियों पर जमाने की नजर बहुत जल्दी लगती हैं...!!
15. लड़की caring(केयरिंग) होनी चाहिए
क्योंकि सुंदर तो जेठालाल का साला भी
है!!
😁😁😁😁😁😁😂😂😂😂😂😂
16. टीचर (एक लड़की से) – “क्या नाम है तुम्हारा ?”
लड़की – “परिधि व्यास”
टीचर – “पिता जी का नाम ?”
लडकी – “आधार चन्द्र व्यास”
टीचर – “माँ का नाम ?”
लडकी – “त्रिज्या व्यास”
टीचर – “अजीब geometrical family है ! रेखा और बिंदु भी हैं क्या घर में ?”
लडकी (शर्माते हुए) – “जी, ये दोनों मेरी बुआ जी हैं !!!”
😁😁😁😁😁😁😁😂😂😂😂😂
17. तुम मेरा हाथ छुड़ाकर तो निकल चले हो बेशक
घर...से खाली हाथ निकलना अच्छा नहीं होता!!
18. ताऊ बीमारी के चलते अस्पताल गए
डाक्टरनी :- ऐक लम्बी सांस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ले ली
डाक्टरनी :- क्या महसूस हुआ... 🤣
ताऊ :- कौन सा परफ्यूम लगा कर आई
है मजा सा आ गया ..
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
19. समय - बीतेगा
सपने - टूटेंगे,
लोग - छूटेंगे..
और तुम हर बार कुछ नया सीखोगे..!!
20. तुम समंदर के हक़दार हो,
एक कतरे के लिए मत रोना..!!
21. अगर *"आँटी"* शब्द ना होता *तो...*
.
.
.
.
*लड़कियों* को अपनी बढ़ती *उम्र*
का *पता* ही नहीं चलता...😄
22. *चक्कर तो तब आ गए जब सुलभ शौचालय वाले ने मुझे कहा......*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*"छुट्टे नहीं हैं...., 5 ₹ की और कर लो।"*
😤🥵😤🥵😂😂😂😂😂
23. *आज 60,000 की फैमिली कंप्लीट हुई*
*आपके प्यार के लिए धनवाद*
24. अल्फ़ाज़ में कहां आती है कैफियत दिल की...
महसूस जो होता है बताया नहीं जाता
ا
25. *हथेली तब भी छोटी थी,
हथेली अब भी छोटी है।
पहले खुशियां बटोरने में चीजें छूट जातीं थीं,
अब चीजें बटोरने में खुशियां छूट जातीं हैं
26. साथ चलना तो लाजमी था
मगर यकीन उठ अब गया मुहब्बत से। 💘💘
27. वाक़िफ़ थे मेरी सारी परेशानियों से तुम,
तुमसे तो नए दर्द की उम्मीद नही थी।।
28. हमने मोहब्बत में बेवफाई नहीं की..
वरना दीवाने हमारे भी कुछ कम ना थे..🔱🖤
29. पत्नी: सुनो जी ये फोन काम नहीं कर
रहा है दूसरा ले लूँ?🙋🏻♀️
😂
😂
पति: काम तो तुम भी नहीं करती हमने
कभी कुछ कहा!?😃
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
30. #𝗦𝘂𝗻𝗼_____𝘀𝗮𝗵e𝗯 😘
"धडकनें इस #दिल की कभी #बंद नहीं होगी 💞
💝💝
बस तुम इस दिल से #निकल कर कहीं #मत जाना , ❤️
31. कभी भगवान से ,
मिला तो जरूर पूछूंगा ,
ग़ुलाब कितने लगे थे ,तुम्हें बनाने में....!!!
32. *मोह अधिक हो जाए तो*
*बुराई नहीं दिखती,*
*और*
*यदि घृणा ज्यादा हो जाए*
*तो अच्छाई नहीं दिखती..!!*
33. लड़कियों की लाइन तो में भी लगा दूं 😀
पर घर वालों ने कहा है पानी पूरी का धंधा ठीक नहीं
😀😅😅😅
34. आपको पता है 🤔
आत्मा नाम के लड़के की
शांति से शादी हो गई,🧐
इस तरह आत्मा को
शांति मिली 😂
😂😂
35. अकसर तेरी यादें मुझे ऐसी घेर लेती हैं
जैसे रेलवे स्टेशन पर 10-12 ऑटो वाले!!
36. ```किसके समझ आया हैं भला प्रेम नाम का रोग।
उलझ उलझ कर रह गए, सुलझे सुलझे लोग।।```
37. मुझ को मेरी शिकस्त की दोहरी सजा मिली,
तुझ से बिछड़ के जिंदगी दुनिया से जा मिली.....
38. तन्हा गुजार लेते हैं दिन अपने
सुकून की कभी शाम नहीं आती
यकीन ना करना हाथों की लकीरों पर
लकीरें कभी किसी के काम नहीं आती।।
39. मुद्दतों के बाद जनाब आपने. . .
हाल पूछ कर फ़िर वही हाल कर दिया..🤗
40. मै इतना मैला कभी नहीं हुआ
जो मुझे सफाई देनी पड़े।।
41. मौत देखते ही रह गई,
जिंदगी ने ही मुझे मार डाला..!!
42. कहने को शब्द नहीं, लिखने को भाव नहीं
दर्द तो हो रहा है, पर दिखाने को घाव नहीं।
43. बहुत लोग है जिनको हमसे बात करनी है ,
लेकिन जिससे मुझे बात करनी है उसको फुर्सत ही नहीं है !
44. यार ये यूट्यूब वालो को कोई समझाओ,
Sad song के बीच में विज्ञापन ना चलाया करें...😢
यहां सदमा लगा पड़ा है और इनको
अपनी कमाई की ही पड़ी है 😂
45. आज का ज्ञान.....
सरकारी नौकरी से बढ़कर न कोई फेयरनेस क्रीम है ना कोई जिम है।
.
.
.
.
*अगर तुम बैंगन भी हो तो शाही पनीर तुम्हारा है.......!!!!!*
😂😂🥺🥺🥺😂
46. मतलबी बनना सीखो यहां
धोखा मिलते देर नही लगती!!
47. किस्मत वाले होते है वह लोग
जिन्हें मोहब्बत के बदले ,मोहब्बत मिलती है....!!!
48. देखो ना कितना घटिया है चाहत का खेल
तुम जैसे को भी हम जैसे तरस जाते है...!!
49. मैं क्यों कहूँ उससे केे वो मुझसे बात करे
क्या उसे खबर नहीं के मेरा दिल नहीं लगता उसके बिना...!!
50. सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो,
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं!!
51. जिंदा हूं पर मुझ में जान नही
सपने बहुत है पर करने की उम्मीद नहीं
मैं खो गया उसमें महफिल जिसमे तुम नही!!
52. अधमरा हो जाता है वो इंसान,
जिसका पसंदीदा शख़्स बिछड़ जाता हैं..!!
53. मैं सारी आदतें छोड़ सकता हूँ
तुम्हारे लिए एक तुम्हारे सिवा...!!
54. हज़ारो बुराईया है मेरे अंदर पर कभी भी
किसी से भी मतलब से दोस्ती नहीं की...!!
55. अब तो शायद ही मुझ से मोहब्बत करे कोई,
मेरी आँखों में तुम साफ नज़र आते हो...!!!
56. ये कह कह के हम दिल को समझा रहे है
कि वो अब चल चुके,वो अब आ रहे है।
57. शिकायत छोड़िए
शुक्रिया अदा कीजिए
आपके पास जितना है
ना जाने कितनों के पास
इतना भी नहीं है !!
58. जो भीख की तरह माँगने पे भी ना मिले....
जी हाँ!!
उसे मोहब्बत कहते है।।
59. ज़िन्दगी असान है...
अगर तुम बेशरम हो !!
60. एक पल मे एक सदी का मज़ा हमसे पूछिए
दो दिन की जिंदगी का मज़ा हमसे पूछिए
भूले है रफ्ता रफ्ता मुद्दतो में हम
किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए!!
61. छोड़ कर ऐसे गया है छोड़ने वाला मुझे,
दोस्तो उस ने कहीं का भी नहीं छोड़ा मुझे!!
62. तुमसे दूर जाने की हिम्मत नहीं है मुझमे
और पास रहूं ऐसा नसीब नहीं है मेरा...!!
63. जिंदगी में हर शख्स पास नही होता....
इसका अर्थ ये नही की...
वो दिल के पास नही होता......!!
64. कुछ लोगो को नसीब नही रोटी दो वक्त की...
मगर दोस्त वो दिल से गरीब नही होते....
अक्सर जो रहते है न पास अपने...
वक्त पर वो ही अपने करीब नही होते.....!!
65. ज़िन्दगी चाहे कितनी भी बुरी क्यों ना हो
पर जब अपना कोई साथ देता है ना तो अच्छा लगता है..!!
66. जो भीख की तरह माँगने पे भी ना मिले....
जी हाँ!! उसे मोहब्बत कहते है।।
67. कुछ इस तरह से सीने से लगाता था वो मुझे..
एक बार के लिए तो लगा जैसे मेरा ही है वो !!!
68. जिसका नंबर मैंने दुनिया सेव किया था
उसको दुनिया से ही फुर्सत नही है...!!
69. बात इतनी सी है या तो तुम
या तो कोई नहीं...!!
70. याद महबूब की और शिद्दत सर्दी की,
देखते हैं हमें कौन बीमार करता है!!
71. यूँ बे-वजह आँखों से निहाल करते हो
ज़ुल्म करते हो पर कमाल करते हो...
72. पसंद करने लगे हैं कुछ कुछ लोग अल्फाज़ मेरे,
मतलब मोहब्बत में और भी लोग बरबाद हुए है!!
73. हमारा नाम ही काफी है तुम्हारी महफ़िल में.
हम खुद आ गए तो तुम भी दीवाने हो जाओगे.!!
74. दिन गए,महीने गए और बीत गए साल,
कल की तरह आज भी नही पूछा
किसी ने मेरा हाल।
75. मसला ये नहीं कि मुहब्बत हो गई
मसला तो ये हैं कि बेशुमार हो गई...!!
76. प्रेम का अंतिम परिणाम शादी न सही
बस बेवफाई नहीं होनी चाहिए!!
77. निशान फ़िर भी रह जाते है बाक़ी,
टूट के जुड़ जाना इतना आसान नहीं होता..!!
78. जिससे मिलकर समस्याएं आधी हो जाएं और मनोबल दुगना,
समझना वही प्रेम है..!!
79. तलाश मेरी थी और
भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और
धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी
अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और
सिसक रहा था वो।
80. कितना सुहाना अपना सफर होता
अगर साथ मेरे मेरा हमसफर होता!!
81. अपने ही दुख महसूस नहीं होते,
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया!!
82. विदेश : खूब मेहनत करो तुम एक दिन
बहुत बड़े आदमी बनोगे
.
.
.
इंडिया : तेरे दाहिने हाथ में तिल है तु एक
दिन बहुत पैसे कमायेगा .....!!!!😂😂
83. तुम बदल जाओ मुझे ना बदलो
तुम्हारी राहें नई सही मेरी राहें ना बदलो
तुम लहरों जैसे बहते रहो
मैं किनारा हूँ मुझे ठहरने दो
तुम शब्दों से खेलो अर्थ बदलो
मैं मौन हूँ मुझे वैसे ही रहने दो
तुम रहो खुश मुस्कान बिखेरो
मैं धुंध हूँ खुद में सिमटने दो
तुम मुकर जाना वादे तोड़ देना
पर मेरे प्रेम को को गलती ना कहना
तुम बदल जाओ मौसम की तरह
पर मेरी रूह को पतझड़ ना करना
84. मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ शुरु तो नही हुई,
पर ख्वाहिश है कि खत्म तेरे साथ हो !!
85. इश्क़ की राहों में जो खो गए,
वो तो बस तमाशा बन गए।
मगर जो इश्क़ को अपना हथियार बना गए,
वो तो इतिहास बन गए।
ज़िन्दगी एक रंगमंच है, दोस्तों,
यहाँ हर कोई अपना किरदार निभाता है।
कोई हंसाता है, कोई रुलाता है,
मगर अंत में हर कोई खाली हाथ ही जाता है।
86. लडके ने रात में लडकी को मैसेज
किया ''गुडनाईट हनी ''••••••
•
•
•
•
वहाँ लडकी की माँ ने रिप्लाय
किया ''हनी सो रही है , अभी
मधुमक्खी बात कर रही है ''
बेटा तु भी सो जा नहीं ये मधुमक्खी
आकर तुझे सुजा देगी 😂🤣😂😂🤣
87. बाहर से शांत दिखने के लिए,
अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है..!!
88. कोई व्यस्त नहीं होता हैं,
बात सिर्फ़ अहमियत की हैं.......!!
89. क्या आपको पता है...
सबसे पवित्र चीज मोबाइल है!!
बाथरूम, हॉस्पिटल,
शमशान से होकर आने के बाद भी ,
*बिना धोए हुए घर, रसोई, मन्दिर सब जगह जा सकता है ..*
😉😉😉
😂😂
90. "इलाइची के दानों सा,
मुक़द्दर है अपना...!
महक उतनी ही बिखरती गई...
जितने पिसते गए"..!
कभी अपने लिये
कभी अपनों के लिये...!!!!
91. *कभी किसी पर इतना भी हक़ ना जताएं कि,*
*आपका हक जताना उसे बोझ लगने लगे..*
92. *तेरे साथ को तरसे तेरी बात को तरसे,*
*तेरे होकर भी तेरी मुलाकात को तरसे.*
93. सींच रहा है वो मुझे अपने प्रेम की बूँदो से कुछ इस तरह ...
जैसे कोई बादल झूमके बरस रहा हो धरती पर जिस तरह...!!!
94. *वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था,*
*लोग ढूंढते रहै सबूत, पैगाम तो आंखों में था..!!*
95. कहते है दोस्त बनाना जिन्दगी है
दोस्ती निभाना जिन्दगी है
मगर एक पल के लिये ही सही
दोस्तों की याद आना ही जिन्दगी है!!
96. ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को ग़म चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए।
97. चुगली हर औरत का 17वा श्रृंगार है...
जिसकों किये बिना वो खुद को अधूरा महसूस करती है..!
98. खुद की औकात होगी तो
दुनिया क़द्र करेगी।
किसी के दाएं-बाएं खड़े होने से
किरदार ऊंचे नहीं होते..
99. सब से शक्तिशाली खेल
मैदानों में नहीं..
लोगों के दिमागों में
खेला जाता है..
100. मन दौड़ता बहुत है,
पहुँचता कहीं नहीं।।