Maa Shayari Hindi | मां शायरी हिन्दी

Maa Shayari Hindi | मां शायरी हिन्दी

Maa Shayari Hindi | मां शायरी हिन्दी 



1. जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है
तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ तेरे आशीर्वाद का एहसास होता है


2. न वक्त गुजरता है, न नींद आती है
मुझे तो बस माँ तेरी याद आती है

3. रुलाया न कर अब मुझे ऐ जिंदगी
मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नहीं है

4. माँ तुझसे मिलने के लिए बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा हूँ
क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाइश मेरी लम्बी उम्र थी

5. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं रहता
धोका भले ही दे दे ये दुनिया, पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

6. माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है

7. जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है

8. भूल जाता हूँ परेशानियाँ जिंदगी की सारी
माँ अपनी गॉड में मेरा जब सर रख लेती है

9. तबियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है
वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है

10. खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी
अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता


11. न आसमां होता न जमीं होती, अगर माँ तुम ना होती

12. कौन सी वो चीज है जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलतीं

13. ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
की मेरी माँ मेरे लिए दिए से काजल बनाती है

14. माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है


15. मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआ किया करती थी
वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी


16. आँखों में आंसूं और होंठों पर मुस्कान रखते है
जब माँ की याद आये, दुनिया से छुपकर रो लेते है


17. ज़िंदा हूँ मैं माँ पर मेरी ज़िन्दगी मुझसे दूर जा चुकी है। जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी पर दुःख की बात ये है की मैं तुझे अब नहीं देख सकता।


18. सच कहती थी माँ
हम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो

19. माँ मेरी ऊपर चली गई भगवान् के पास, मेरा भगवान् चला गया भगवान् के पास।

20. रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर मुझे सही रास्ता दिखाने तक हर दफा बस तुमने ही मेरा साथ दिया था माँ।

21. माँ के चले जाने के बाद से मुझे ख़ुशी का तो पता नहीं पर हर दफा बस रोना आता है।

22. मेरी नन्ही ज़मीन का बड़ा आसमान है मेरी माँ, भगवान् के समान नहीं मेरे लिए भगवान् है मेरी माँ।

23. दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।

24. माँ मेरे पास तो नहीं पर सच कहूँ तो वो मेरे दिल से दूर नहीं।

25. उस दिन से मैं दूर हो गया खाने के स्वाद से जिस दिन से नहीं खाया खाना मैंने अपनी माँ के हाथ से।

26. माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी।

27. उसके लबों पर कभी बद्दुआ नहीं होती सिर्फ माँ ही इकलौती ऐसी वफ़ा है जो किसी भी वजह से बेवफा नहीं होती।

28. माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी।

29. लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी।

30. माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।

31. जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।

32. मेरी माँ जन्नत में है मतलब मेरी जन्नत ही जन्नत में है और मैं यहाँ अकेला इस धरती पर नर्क में हूँ।

33. मैं नहीं चाहता की वो खुदा मेरी हर ख्वाहिश सुन ले पर बस ये चाहता हूँ तू बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा दे।

34. तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये मैं दिल से चाहता हूँ, जिस दिन से तू मुझे छोड़ कर गई है उस दिन से चाहता हूँ।

35. हजारों गम हो जिंदगी में फिर भी खुशी से फूल जाता हूं
मैं जब हंसती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं

36. इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है..!

37. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

38. शायद यूँ ही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,
‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे

39. मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता

40. जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

41. जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हु,
मैं खुद से पहले अपनी मां को जनता हु…!

42. रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

43. सुकून लिखूं या “मां” !
बात तो एक ही है…!

44. मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।

45. मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है…!

46. मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

47. माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा

48. दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है…!

49. जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है…!

50. पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है


51. बलाएँ आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है
मेरी माँ की दुआएँ भी कितना असर रखती है


52. बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा
मैं अपने जेब में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ | 

53. 👩‍👧‍👦 ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान केहते है
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ केहते है | 🤱

54. 👩‍👧‍👦 नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा | 🤱


55. Yeh kisā qārz hāi jise māin ādāā kār hi nāhi sāktā
Māin jāb tāk ghār nā āā jāāun māā sājde mein rehti hāi.

56. Kābhi muskurā de toh lāgtā hāi zindāgi mil gāyi mujhko
Māā dukhi ho toh dil merā bhi dukhi ho jāātā hāi.


57. पहाड़ों जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन
बस एक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है | 


58. Ghutnon se rengte-rengte kāb pāiron pār khāde hue
Māā teri māmtā ki chāānv mein jāāne kāb bāde hue.


59. 👩‍👧‍👦 घुटनों से रेंगते-रेंगते कब पैरों पर खड़े हुए
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़े हुए | 🤱


60. Seedhe sāādhe bhole bhāāle hum hi sāb se ācche hāi
Kitne bhi ho jāāye bāde māā āāj bhi hum tere hi bācche hāi.


61. 👩‍👧‍👦 सीधे साधे भोले भाले हम ही सब से अच्छे है
कितने भी हो जाए बड़े माँ आज भी हम तेरे ही बच्चे है | 🤱


62. 👩‍👧‍👦 कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गई मुझको
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है | 🤱


63. भूल जाता हूँ परेशानियाँ ज़िंदगी की सारी
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है |


64. है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है | 

65. 👩‍👧‍👦 ये कैसा क़र्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रेहती है | 🤱


66. माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है।


67. माँ टूटी हुई दीवार जोड़ देती है,
अपनों के लिए संसार छोड़ देती है।

68. माँ हर लम्हे की सुरक्षा है,
माँ ही जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है।


69. माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ।


70. माँ जीवन का हार होती है,
नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है।

71. इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला,
क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला।


72. सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।


73. घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ की ममता की छाँव में ना जाने कब बड़ा हो गया।


74. बस माँ का हाथ ही काफी है,
खुशिया नहीं बाकी है।


75. मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है,
माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है।

76. मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है।

77. माँ है, तो जीवन है, माँ है, तो प्यार है,
लेकिन माँ छोड़ दें, तो सभी बेकार है।

78. माँ के लिए हम लिखते है, शान से,
माँ के जैसा कोई नहीं इस जहान में।

79. कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है,
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है।

80. माँ हमारी आँख का तारा है। झूठे हैं सारे रिश्ते केवल माँ का रिश्ता ही सच्चा होता है। वो इस दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान है। जिस पर पिता का हाथ और माता का आशीर्वाद होता है।


81. “माँ” इस दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है, दोस्तों हमारे जीवन में मां का सबसे अहम रोल होता है। एक माँ ही होती है जो हमारी पहली गुरु है। माँ के प्यार को मरते दम तक नहीं भूलना चाहिए। माँ ने हमारे लिए क्या नहीं किया, और क्या क्या उसने कठिनाइयां जाली है इसको हरदम याद रखना चाहिए।

82. मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये,
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।

83. बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

84. मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

85. एक नहीं सातो जीवन कुर्बान,
माँ मेरा सबसे बड़ा भगवान।


86. दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।


87. माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है।


88. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।


89. Har rishte Mein humne milavat 
Dekhi kacche rangon ki sajavat 
Dekhi lekin "Maa" ke chehre per 
Na thakan dekhi da Mamta Mein 
Kabhi milavat dekhi..!!

90. Kisi ne bhagwan ko Mana to kisi
Ne Allah likha mene kalam uthai
Adab se sabse pehle maa likha..!!

91. Jis "Maa-Baap" ki baten Aaj 
Tumhen chubhti Hain dekhna 
Ek din ussi Maa-Baap ki kham
-oshi tumhen bahut rulaegi..!!

92. Main raat bhar jannat Ki sair 
Karta Raha 🤟yaaron subah 
Aankh khuli to Shar Maa Ke 
Kadmon Mein tha..!!


93. Duniya Mein dard Dene Wale 
To hajaron milte Hain magar 
Har dard ke samay sath Dene 
Wali sirf ek Maa hi Hai..!!

94. Sakat rahon main bhi aasan 
Safal lagta hai yah Meri Maa
Ki duaon Ka asar lagta hai..!!

95. Mere chehre Ki hakikat yah 
Duniya Kahan janti Hai Main 
Kal raat 😔Pareshan tha yah 
Baat sirf meri Maa janti Hai..!!


96. Vah "Maa" hoti Hai jiske hote 
Hamari Jindagi Mein Koi Gam 
Nahin Hota duniya chahe sath 
De ya Na De lekin Man Ka Pyar 
Kabhi Kam Nahin Hota..!!


97. Maa Ki Dua Le Lo usmein kafi 
Barkat hai yahi Nahin Maa ke 
Pairon tale jannat hoti hai..!!


98. Meri Jindagi Mein Ek bhi 
Gam Na Hota Agar kismat 
Likhane Ka hak Meri "Maa"
Ko mila hota..!!


99. Kisi ko ghar Mila kisi ke hisse 
Mein dukaan aayi main Ghar 
Mein sabse chhota tha Mere 
Hisse Mein Maa Aayi..!!


100. Pyar karna koi tumse sikhe 
Tum Mamta Ki Murat Nahin 
Balki sab Ke Dil Ka tukra Ho 
Meri Maa..!!


101. Mohabbat Ki Baat Karta Hai 
Yah jamana lekin 😍Pyar aaj 
Bhi Maa Se shuru Hota Hai..!!


102. Meri aankhon Se padhakar 
Vah mujhe jaan leti Hai Ek 
"Maa" Hi To Hai Jo mujhse 
Pahle mujhe pahchan leti Hai..!!


103. Hajaron Gam hote hain fir Bhi 
Main Khushi Se phool jata hun 
Jab hansti 😊Hai Meri Man To 
Main Har Gam bhul jata hun..!!



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post