Shayari In Hindi | शायरी हिन्दी में

Shayari In Hindi

Shayari In Hindi 


1. उठना बैठना किसी के साथ भी हो,

 लेकिन उछलना केवल अपने दम पर चाहिए..!! 


2. जिन लोगो 🤦‍♂️ का 


दिमाग खराब 😡 रहता है 


वो उदास ना हो 


बल्कि उन छोरियो 👩 से मिले 


जो कहती है 



एक चाटा 👋 मारूंगी ना 


तो दिमाग सही हो जाएगा

🥺😂

😂😂😒😔😜😜😁


3. •  "समय बहता हुआ पानी है, इसे पकड़ना मुश्किल है,

  जो बीत गया, वो लौट कर नहीं आता, ये जान लो तुम दिल से।"


•  "समय किसी का इंतज़ार नहीं करता, ये चलता ही रहता है,

  इसलिए हर पल का सदुपयोग करो, यही कहता है।"


•  "समय की कदर करो, ये अनमोल है सबसे,

  जो इसे बर्बाद करता है, वो पछताता है आखिर में।"


•  "समय बदलता है, हालात बदलते हैं,

  मगर हौसला हो तो, मंज़िल भी मिल जाती है।"


•  "समय का चक्र चलता रहता है, कभी सुख तो कभी दुख आता है,

  पर जो हर परिस्थिति में खुश रहे, वही जीवन का सच्चा आनंद पाता है।"


•  "समय के साथ चलना सीखो, ये ज़रूरी है बहुत,

  वरना पीछे रह जाओगे, और पछताओगे आखिर तक।"


4. लड़की- कबूतर जा जा जा….. 


कबूतर जा जा जा……


पहले प्यार ❣️ की पहली चिट्ठी 💌


साजन को दे आ…..



कबूतर- आत्मनिर्भर बनो दीदी


तुम तो पापा की परी हो


खुद उड़ कर दे आओ….😂😂


😂😂😂😁😁😁😁


5. कभी मौत देखें हो. . . .

अपने महबूब का महबूब देखें हो..!!


6. जन्म पर बांटी मिठाई, मृत्यु पर बनी खीर

 

दोनों ही न खा पाएं,चाहें राजा हो या फकीर..!!


7. चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा,


जैसे 5₹ वाला विम बार, घुले कम और चले ज़्यादा।😕🥹😢✍


8. थोड़ी थोड़ी ही सही


मगर बातें तो किया करो ,  


चुप रहते हो तो 


भूल जाने का एहसास होता है।


9. सच मे कितना सही लगता ना , 


जब प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने के बारे 


में इस तरह सुनने को मिलता 




यात्रीगण कृपया ध्यान दें 📢


ट्रेन दो घण्टे विलंब से आयेगी 🏃‍♂️


जिनको जो उखाड़ना है उखाड़ लें..


😂😂😁😁😆😆



10. दिल में ना जाने कैसे

इतनी जगह बन गई…


तेरी एक मुस्कुराहट मेरे

जीने की वज़ह बन गई.!!


11. जितना गहरा मोह होगा,

उतना अधिक दर्द होगा..!!


12. तेरी यादों में यूँ उलझे हैं के अब,

कहीं भी जी नहीं लगता हमारा!!


13. सोच रहा हूं दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा लूं....


अगर टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं !!


14. शब्द से ख़ुशी, शब्द से गम. .

शब्द से पीड़ा, शब्द ही मरहम..!!


15. ख़ुश रहना सस्ता है,

और खुश दिखना महंगा..!!


16. जो बीत गए उन दिनों की,,

 बात ही कुछ और थी..!!!!


17. जिसने हालात पी लिये हो,

वो फिर जहर से नही डरता...!!


18. नहीं मिलता कोई प्रार्थना की ताकत से....

साफ नियत और अच्छे कर्म फैसला करते है कितना लायक हो ..!!


19. *भविष्य को लेकर चिन्तित युवाओं को समर्पित*


आज का महत्वपूर्ण जीवन यापन 


👇👇👇👇👇



जन्म और मृत्यु भगवान के हाथ में है,, 


🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️


*आपके हाथ में सिर्फ़ मोबाइल है,,*


📱📱📱📱📱


*चार्ज कीजिए और चलाते रहिए*


😂😂😁😁😜😜


20. मैं चाहता हूँ की कोई मोटी

सी लडकी..


मेरे इश्क में बर्बाद हो कर पतली हो जाये...




😜😜


21. मैंने सोचा,

आज कुछ ख़ास लिखूंगा,,

जो आजतक ना लिख सका,,,

वो अहसास लिखूंगा,,,,


जो हमसे दूर हैं,,,,,

उन्हें अपने पास लिखूंगा,,,,,,

अगर मैं अपनी खुशियां,,,,,,,

दूसरों में बांट न सका,,,,,,,,,

तो ख़ुद को उदास लिखूंगा!!


22. कहने वाले तो कहे देते है पर


जिस पर बीती है सिर्फ वही 

जानता है...!!


23. मेरी आंखो से आज कल रोज बारिश हो रही है...

जब से ये पता चला है कि वो किसी और की हो रही है...

हम जागते थे रात भर उसके लिए...

और वो सपने में किसी से मिलने के लिए आज कल रात को जल्दी सो रही है...!!


24. लिखते लिखते हाथो को रोक लेता हू...

डर लगता है कही कोई अपना न हो जाए...


बन कर जिंदगी का हिस्सा फिर कोई...

न फिर से अपना कोई खो जाए...!!


25. अर्थी मेरी उठ रही थी..

 फिर भी तकलीफ थी उसे आने में....!!



 बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी....!

 और कितनी देर है जलाने में!....!!


26. संग थे हम अभी थोड़ी देर पहले,


 हुआ यूँ कि अब नींद खुल गई...!!


27. मोहब्बत नाम है बेसुकूनी का....,

किसी ने पाया हो सुकून...तो मिसाल दे...!!


28. एक पल में तुम अपनापन जाता के _

मुझे अपना होने का एहसास कराते हो ,

तुमसे  प्यार करने की वजह देकर _

मेरी जिंदगी पूरी कर जाते हो,

और दूसरे पल में मुझ से दूरियां बनाकर_

मुझे एकेले होने का एहसास कराते हो,

मुझे पराया बना कर मेरे प्यार में प्रश्न चिह्न छोड़ जाते हो,

कभी मैं जरूरी हूं तुम्हारे लिए ये एहसास कराते हो,

तो कभी मुझे नजरअंदाज करके मुझसे भागते हो,

तुम क्यों कभी बहादुर तो कभी लाचार लगते हो 

फिर भी मुझे, मेरे साथ रहने वाला "तुम "

और मुझसे भागने वाला "तुम " दोनों ही स्वीकार है।

मैं हर बार इंतजार करने के लिए तैयार हूं भागने वाला "तुम "के लिए

बस तुम जब आओगे मेरी नजर से नजर मिला लेना

क्यों कि जब तुम्हारी आंखों में , मैं खुद को देखती हूं

तुमसे प्यार करने की वजह ढूंढ पाती हूं।


29. किसी की फिक्र में हम परेशान तो हो सकते है 

पर किसी के लिए  परेशानी की कारण नहीं बन सकते😊


30. आदत न डालो मेरी आंखों को पढने की, 

या तो ऊब जाओगे, या फिर  डूब जाओगे, 


जाया न करो अपने अल्फाज हर किसी के लिए, 

बस खामोश रह कर देखो तुम्हें समझता कौन है।


31. फीका फीका है मेरी मुहब्बत का च़िराग़ ,

तुम जो आ जाओ तो कुछ रोनक़े महफिल में हो जाए...


32. बारिश तो मुसाफ़िर है आएगी और चली जाएगी,

जवां दिलों में मोहब्बत की निशानी छोड़ जाएगी,

बिछुड़े हुए परिंदे फिर मिलेंगे फिर घर बसाएंगे,

बहार आएगी गुलशन में चिड़ियाएं चहचहाएंगी।

स्वरचित।


33. छोड़ेंगे अक्स अपना गुज़रेंगे हम जहां जहां से 

हर शख़्स पहचान लेगा हमें हमारे निशान से..!!


34. भाव हमारे अंदर भी उमड़ता है,

पर हम उसे जता नहीं पाते,,


मोहब्बत आपसे बेइंतहां करते हैं,,,

पर हम आपको बता नहीं पाते!!


35. वाह कमबख्त! इक बार मुहब्बत की बात पर आए तो सही..!


उसके नखरे क्या , मै तो उसको भी उठा लूंगा😀


36. सुख का लालच ही नए दुःख को जन्म देता है 

ईर्ष्या एक कमजोर भावना है


37. मेरा दिल टूटा,

उनसे प्यार करके,,


जो बची एक उम्मीद थी,,,

वो टूटी उनका इंतज़ार करके!!


38. सारा ज़माना जब खिलाफ बोलता हैं

तो समझ ले के तू साफ़ बोलता हैं!!!


जो लोग बहुत ख़ामोश रहा करते हैं

ज़माने में उनका हूनर बोलता हैं!!


दफन कर दो इसे तुम चाहे कितना

ज़मीं से निकल के इंसाफ बोलता हैं!!


मेरा कोई हुनर शामिल नहीं इसमें

बस लहजे में मेरा संस्कार बोलता हैं!!


लाख कोशिश करें हम दूरी मिटाने की

चेहरों से मगर मतभेद बोलता हैं!!


नई है पीढ़ी लिहाज से नहीं वाक़िफ़

बेटा अब तो बाप से साफ़ बोलता हैं!!


बुरे वक़्त में तूने मदद की हो जिसकी

अक्सर वही तेरे खिलाफ बोलता हैं!!


39. कहनी है कहानियाँ पर किस से कहें 

यहाँ सब अपने ही किस्से लिए घूम रहें हैं


40. तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान।

उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान!


41. ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है .. "*🥀


  *जिसमें जीने की चाहत होनी  चाहिये....!!"*💞


     *ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे..."*🥀


*सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये....💞


42. लाल साड़ी में जब तू समंदर किनारे आई,

हर लहर ने भी तुझसे नज़रें चुराई...


तेरे रूप की गर्मी से तो समुंदर भी पिघलने लगा,

हवा भी तेरे आँचल को चूमने मचलने लगा...


कानों की झुमके बोले रुनझुन रुनझुन,

तेरी हर अदा ने मुझपे कर दिया जादू चुन-चुन...


तेरे हर रंग में बसी है मोहब्बत की कहानी,

तू ही है मेरी धड़कन, तू ही ज़िंदगानी


43. लफ्ज़ दो ही अच्छे लगते है...!!

एक "तुम" और दूसरा "तुम्हारा ख्याल".....!!


44. सुनों 💞"प्रिय"....

💞इश्क़ के महाभारत....... में 💞तुम्हारी

💞

💞आंखे 👁सुदर्शन चक्र...... से कम नही..❤


45. पता नही लोग मोहब्बत को क्या नाम देते है 💞

 हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है! !!!😘😍❤️


46. नहीं मांगता ऐ भगवन, 

 कि जिंदगी सौ साल की दे, 

 दे भले चंद लम्हों की 

 लेकिन कमाल की द!!


47. 15 दिन में जब डॉक्टर ने तीसरी बार दवाई बदली•••


तब समझ आया कि इनके धंधे को प्रैक्टिस करना क्यों कहते है•••!!😀😀


48. 🌺बिना #ख्वाबो के भी कोई #सो पाया है..

  बिना #यादो के कोई रह पाया है...


आप तो हमारी #धड़कन है

क्या #दिल #धड़कन से #जुदा हो पाया है🌺


49. 💞#इश्क़ ऐसा करो #कि 

         ☞धड़कन में बस जाये ❣️

               

💞 #साँस भी लो #तो

           #खुशबू उसी की #आये ❣️


50. मेरे हालात का कोई किसी से जिक्र न करे

मैं जिंदा हूं कोई भी शख्स मेरी फिक्र न करे


51. मुझे फ़र्क नहीं पड़ता ,

लोग मेरे बारे में क्या बोलते हैं ,

क्योंकि अफवाह के धुंए तभी उठते हैं ,

जब आपके नाम से ,आग लागी होती है....!!!


52. 🌺बिना #ख्वाबो के भी कोई #सो पाया है..

  बिना #यादो के कोई रह पाया है...


आप तो हमारी #धड़कन है

क्या #दिल #धड़कन से #जुदा हो पाया है🌺


53. अपना किरदार सबसे अलग रखते है,,

किसी को लगे या ना लगे हम खुद को गजब लगते है..


54. सारी खुशिया मिला कर देखी है पर


तेरे जाने का गम सब से ज्यादा है...!!


55. छोड़ दो उनसे वफा की उम्मीद 


जो तुम्हे रुला सकता है वो तुम्हे

भुला भी सकता है...!!


56. प्यार मे कितनी ही बाधा देखी,

फिर भी कृष्ण के साथ राधा ही देखी!!


57. पता  है  मेरी  गलती  क्या  थी


मैंने कामयाब होने से पहले इश्क़

कर लिया...!!


58. कभी वक्त निकाल लेना बात करने के लिए


बात जरूरी है यार तेरे दिल में उतरने के लिए___!! 🙈


59. एक टाइम ऐसा था केे तुम दिमाग़ से नही उतरते थे


अफ़सोस आज दिल से उतर गए हो...!!


60. किसी को कोई फर्क नही

पड़ता कि आप

किस हालात में जी रहे है,

आपको खुद ही

अपने हालात बदलने होंगे ।


61. *निजीकरण ही ठीक है*






ये सरकारी नौकरी वाले किसी के भी इश्क को ब्याह ले जाते  हैं !! 😜😏


62. बड़े वफ़ादार हो गए है आज कल केे रिश्ते


याद हम ना करो तो कोशिश वो भी नहीं करते...!!


63. वक़्त बदलने पर लोग इतना बदल जाते है 


जो लोग पहले बात करने का बहाना ढूंढते थे अब बात ना करने बहाना ढूंढते है...!!


64. मोहब्बत करने से पहले पैसे कमा लेना यारो 


वरना आप की मोहब्बत को कोई और खरीद ले जायेंगा...!!


65. काश इस तरह तू मेरी खोज करता,


अपनी इसी अदा से मुझे प्रपोज करता...!!


66. मोहब्बत करने से पहले पैसे कमा लेना यारो 🤑

वरना आपकी मोहब्बत को कोई और खरीद ले जायेंगा 💔
पैसा है तो सब है 😎
प्यार है ❤️ परिवार है 🥺 और हैं सभी रिश्ते नाते 💯


67. जिसने हालात पी लिये हो,

वो फिर जहर से नही डरता...!!


68. नहीं मिलता कोई प्रार्थना की ताकत से....

साफ नियत और अच्छे कर्म फैसला करते है कितना लायक हो ..!!


69. *भविष्य को लेकर चिन्तित युवाओं को समर्पित*


आज का महत्वपूर्ण जीवन यापन 


👇👇👇👇👇



जन्म और मृत्यु भगवान के हाथ में है,, 


🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️


*आपके हाथ में सिर्फ़ मोबाइल है,,*


📱📱📱📱📱


*चार्ज कीजिए और चलाते रहिए*


😂😂😁😁😜😜


70. दाढ़ी मात्र रु.10/- में

कानपुर विद्युत वितरण कंपनी में सेवारत एक अधिकारी दाढ़ी बनवाने एक सैलून में गये और सैलून में लगे बोर्ड को पढ़ने लगे....


👉 दाढ़ी ---------  ₹.10/-

👉 ब्लेड अधिभार. ₹. 2/-

👉 उस्तरा भाड़ा .. ₹. 3/- 

👉 क्रीम ---------- ₹.  5/-

👉 बिजली भाड़ा ₹  20/-

👉 कैंची भाड़ा -- ₹.  3/-  

👉 कुर्सी भाड़ा -- ₹.10/- 

👉 लोशन -------- ₹.  7/- 

👉 पाउडर ------- ₹.  5/-  

👉 नॅपकिन भाड़ा.₹. 5/- 

      योग ......... ₹. 70/-

🤔 बोर्ड पढ़कर अधिकारी जी बोले :--

तुम तो कमाल करते हो यार...!  "दाढ़ी मात्र 10 रु." लिखकर अन्य दूसरे छुपे खर्चे जोड़कर ग्राहकों को 'लूटते'  हो...?? 🤪


सैलून स्वामी : -- मेरे द्वारा इस बोर्ड पर शुद्ध हिन्दी में और सुपाठ्य बड़े अक्षरों में  स्पष्ट लिखने से मेरे काम पर टिप्पणी कर रहे हो साहब...?

और आपकी महावितरण कंपनी में सालों से उपभोक्ताओं के साथ महाछल जारी है उसका क्या...??"


👉 स्थायी प्रभार

👉 विद्युत प्रभार

👉 विद्युत वहन प्रभार 

👉 ईंधन समायोजन प्रभार 

👉 विद्युत शुल्क 

👉 विद्युत बिक्री कर,

👉 व्याज, 

👉  अन्य प्रभार

👉 चालू विद्युत देयक, 

👉 पूर्व बकाया 

👉 समायोजित राशि 

👉 बकाया ब्याज राशि 

👉 कुल बकाया राशि 

👉 कुल देयक राशि 

.... पूर्णांक देयक....--->

अब आप ही बतायें....

ऐसे विद्युत बिल पर आज तक कितने लोगों ने आपत्ति जताई ...?😢

और.....

महावितरण अधिकारी दाढ़ी बनवाये बिना ही लौट गये....!!

😂😂

(आम उपभोक्ताओं की आंखें खुलने तक शेयर करें...

जब तक जनता लुट जाने को तैयार है तब तक

महावितरण कंपनी की लूट जारी है.....!!)

 🏵️ जागो..! ग्राहक जागो...!! 🏵️

कृपया विद्युत वितरण कंपनी की इस लूट खसोट को बंद करने हेतु 

इस मैसेज को फॉरवर्ड करें ।


😇👍😇👍😇👍😇👍😇


71. तुम्हारी आँखों में डूब जाने को जी चाहता है, हर ख़्वाब में तुम्हारा ही चेहरा नज़र आता है।


72. तेरे बिना ये ज़िन्दगी, जैसे बेस्वाद खाना, 

हर पल बस तेरी ही याद, जैसे कोई सुहाना सपना।


73. दिल की हर धड़कन में, बस तेरा ही नाम है, 

तू ही मेरी मंज़िल, तू ही मेरा मुकाम है।


74. चाँद भी शर्मा जाए, जब तेरा दीदार हो, 

ये इश्क़ का जादू है, जो हर पल बेकरार हो।


75. तेरी ख़ुशी में ही, मेरी ख़ुशी बसती है,

 तू जो नाराज़ हो, तो ये दुनिया रूठ जाती है।


76. मैं अब कुछ दिनों के लिए बैंकाक 🛫 जा रहा हूं 


 यदि आप को गलती से गांव में दिख जाऊ तो शोर मचाने की कोई जरूरत नहीं है😒


 बस ये सोच लेना कि आप भी बैंकाक में ही हो 😝🤣


77. यूँ नींदों पर साये काले बैठे हैं 

ख़्वाब बिचारे ढीले ढाले बैठे हैं !!


लोग जुनूं में बक देते हैं जाने क्या 

हम अपने अल्फ़ाज़ संभाले बैठे हैं!!


जिन आँखों में ख़्वाब तुम्हारे होते थे 

आँसू वाँसू डेरा डाले बैठे हैं!!


मेरे पास बची हैं सांसें गिनती की 

वो मिलना भी कल पर टाले बैठे हैं !!


भाई चारे के पैरोकार बने जो 

आँगन में दीवार निकाले बैठे हैं !!


एक अंधेेरी बस्ती से मैं आया हूँ 

उसके दर पर यार उजाले बैठे!!


इक मछली को देख लिया है लोगों ने 

दिन भर से सब कांटे डाले बैठे है!!


78. कमाल तो तब हो गया जब वो मेरे DM में आके बोली 😔


अब से यहीं बात करुंगी ग्रुप में सब शक करते हैं 😝😍


79. सुनो! बारिश आयी है

तुम्हारे बगैर 

हमेशा की तरह और

तुम्हारे बगैर हमेशा की तरह

हम बारिश में खड़े हैं

भीग रहे हैं

इस आस में कि कहीं से तुम आ जाओ

कहो हमसे 

'क्या कर रहे हो! बीमार हो जाओगे'

और खींचकर हमें लिए जाओ

छाँव में कहीं, पोंछ दो अपने आँचल से

चेहरा हमारा

ताकि आँखों का बरसना बंद हो जाये

बस बादल बरसते रहें... !!


80. ज़माने पर भरोसा करने वालों


भरोसे का ज़माना जा रहा है!!


81. "इश्क़ वो खेल नहीं जो हर कोई खेल सके,

ये दिलों का दर्द है जो हँसते-हँसते सहना पड़ता है...!!


82. बिखरा रहना भी 

एक प्रकार का आनंद है


कुछ चीजें इसलिए सुंदर हैं कि 

वे समेटी नहीं जा सकतीं


जैसे नदियाँ, जैसे आकाश..


83. कुछ प्रेम मिलने के लिए नहीं होते,

वे नहीं होते

साथ चलने के लिए।

वे वनवास काटते हुए

अनकहे और अनसुने रहने के लिए होते हैं।

वे एक दूसरे के पूरक होते हुए भी

अधूरे रहने के लिए होते हैं।

वे मात्र यही संतोष कर पाते हैं…

कि वे किसी के हृदय में हैं

कि वे किसी के मस्तिष्क में हैं

कि कोई उनकी सुधियाँ बुनता है

कि कोई उनके लिए अनायास मुस्कुराता है

या नम आँखें फेर लेता है।

कुछ प्रेम उत्सव नहीं मना पाते,

पर वे उपवास रखते है

और दो घूँट प्रेम उन्हें जीवित रखता है..!!


84. फिक्र बता रही है कि मोहब्बत ज़िन्दा है


फासलो से कह दो के गुरूर ना करे...!!


85. इश्क वालो को फुर्सत कहा गम लिखेंगे....

आज कलम इधर लाओ हम लिखेंगे😂🙈😜


86. अब कोई इम्तिहान है ही नही,

दूर तक आसमान है ही नही!!


87. 💔मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,💔


💔मगर... लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…💔!


88. सिर्फ तुम ________________


💕

दिलों को जो मदहोश कर दे खुशबु वो आपकी हैं

जो देखते ही मेरी आँखों में बस गई तस्वीर वो आपकी है💕


89. हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,

 तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं.

💐🌸


90. माना की नही आता मुझे किसी का दिल जीतना,

  

मगर ये तो बताओ की यहाँ दिल है किसके पास.

❤️


91. बेशुमार चाय पीते थे तो निखर जाते थे !!

दो घूंट इश्क़ क्या पी लिया बीमार हो गये !!


92. उफ्फ हायो रब्बा......🙈🙈

🌿🌿मे तो खुशबु  है हवाओं में बिखर जाऊंगी

🌹मसला तो फूल का है..

 फूल किधर जाएगा..


93. पसंद जो तुम आ गए हो..

अब नजर किसी के सामने उठती ही नहीं..🔱🖤


94. 💙______रूठूगी मैं तुमसे एक दिन इस बात पे..

जब *रूठी* थी मैं तो *मनाया* क्यूँ नहीं..🦋


_________कहते थे *तुम* तो करते हो मुझसे प्यार..

जो दिखाया मैने *नखरा* तो *उठाया* क्यूँ नहीं..🐿️


_________मुँह फेर कर जब *खड़ी* थी मैं वहाँ..

बुला कर पास *सीने* से लगाया क्यों नहीं..🫂


_________पकड़ कर तुम्हारा *हाथ* मैं पूछूंगी तुमसे..

*हक़* अपना मुझ पर तुमने *जताया* क्यूँ नहीं..🐋


_________इस *धागे* का एक *सिरा* तुम्हारे पास भी तो था..

*उलझा* था अगर *मुझसे* तो तुमने *सुलझाया* क्यूँ नहीं...!🪢


95. मत देखो हमें… तुम इस कदर,

इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।


96. वो लम्हा बना दो मुझे… जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!! 💕❤️😍


97. मेरे पोस्ट पर आने 😍 वाले सारे दोस्त हीरा है हीरा💎


जिस दिन मुझे पैसों 💵 की कमी महसूस हुई उस दिन 😍😍


सबको  बेच दूंगी सबको.. 😜😜😉😂🙈🙊


98. मैं गणित का विद्यार्थी अक्सर,

तुम्हारे भूगोल में उलझ कर रह जाता हूं..! ❤️😍


99. लड़का कुछ पीता-खाता नहीं है ये झूठ आज भी दूसरे नंबर पर है 




पहले नम्बर पर तो वही है... 





हमारी लड़की तो गऊ है गऊ...


😅😅😅😅😅😅


100. जिसे देखा था सपनों की रानी,

वही निकली दर्द की कहानी,

हमने चाहा था उसे दिल से,

और उसने निभाई बेवफाई पुरानी





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post