![]() |
Latest shayari in hindi | शायरी लव रोमांटिक |
1. भीगे भीगे मौसम की मांग है महबूबा बुलाई जाए.
माथा चूम कर भीनी भीनी खुशबू वाली चाय पिलाई जाए
2. कुछ ही सावन सोमवार बचे हैं साहिबा
अब तो मांग लो मुझे अगले जन्म के लिए
3. खुद से मिलने का एक बहाना चाहती हूँ
कभी मैं भी खुल के मुस्कुराना चाहती हूँ.
4. प्यार अंधा होता है...
😂
😂
😂
पर ढूंढता हमेशा गोरी
लड़की को ही है...😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
5. न जाने क्यों,
हर गलती की वज़ह हूँ मैं,,,,
कभी कभी लगता है...
कि दुनिया में ही बेवज़ह हूँ मैं..!!
6. मैं गणगौर तेरी....
बिंदी, काजल, चूड़ी , गजरा
श्रृंगार सोलह कर आऊं,
तेरे प्यार में जी करता,
गणगौर सी संवर जाऊं..
हाथों में मेहंदी रंग लाल,
नाम तेरा लिख , छुपा जाऊं
पायल, सटका और करधनी
संग चाल घूमर सी ले आऊं..
नाक की नथनी, कंगन, बाली
नूर तेरे गालों से ले आऊं...
तेरी नज़रों का आईना दे दे मुझे
देख देख उसी में, इतर जाऊं.....
तिरछी तिरछी नजरों से देखे तू, तो लगे
मै भी नखराली हो जाऊं....
तेरे प्यार में जी करता,
गणगौर सी संवर जाऊं।
7. *🙏मैं यह जगह छोड़ रहा हूँ। 🙏*
यदि संभव होगा तो
मैं भविष्य में कुछ समय बाद
फिर से आपका साथ देने के लिए
वापस आऊँगा,
लेकिन अब मुझे यहां समायोजन करने में
कठिनाई हो रही है ।
व्यक्तिगत रिश्ते खराब हो रहे हैं
यहां बहुत से लोग हैं
जो मुझसे बहुत खफा हैं,
मुझसे नाराज रहते हैं
कोई कमेंट्स नही,कोई रिप्लाय नही,कोई रिएक्शन नही
लेकिन इस बात के लिए,
कोई बहस नहीं, कोई सलाह नहीं,
कोई बातचीत नहीं
तो इच्छा के विरुद्ध
यहां बहुत अधिक समय बिताने का
कोई मतलब नहीं
जाने-अनजाने मेरे व्यवहार से
किसी को ठेस पहुंची हो तो
क्षमाप्रार्थी हूँ ।
मैं आपको उज्जवल भविष्य की
शुभकामनाएं देता हूंँ ।
मेरा आखिरी नमस्कार...🙏🙏
.
.
.
.
ऐसी चिट्ठी लिखकर
*एक शराबी पुरूष नशामुक्ति केंद्र से फरार हो गया 😂😂😂😂😂*
8. मैं पूछ रहा हूं तुमसे वो संसार कहां है?
प्यार के बदले प्यार का अब व्यापार कहां है?
खुशियां बिकती होंगी जहां थैले भर भर के,
कोई इतना ही बतला दे वो, बाजार कहां है?
सोच रहा हूं खोल के आंखें सपने देखूं,
मगर मेरे इन सपनों का आकार कहां है?
फिर सोचा कि सपनों को गंगा में बहा दूं,
बिन देखे भी सपने लेकिन, साकार कहां है?
जनता वो सुनती है जो सरकार सुनाये,
लोगों की कहानी सुने जो वो सरकार कहां है?
हाय जलेबी जैसी उनकी मीठी बातें,
सरकार की मीठी बातों का आधार कहां है?
कल तक जो बैठी रहती थी आस लगाए,
कोई देखो उन आंखों में अब वो प्यार कहां है?
पेड़ के नीचे धूप से बचने बैठे थे हम,
तो हम से पंछी पूछते हैं घर-बार कहां है?
क्या कभी खरीदी है बच्चों की कॉपी पुस्तक,
कोई पूछे उनसे भी उनका परिवार कहां है?
किया वही जो हमें कभी मंजूर नहीं था,
सच पूछो तो हमको मत का अधिकार कहां है?
आवाज उठाएं, सड़क पे निकले, धरना दे दे,
इंसान अभी इतना भी मगर लाचार कहां है?
लोग समझते नहीं राम के नाम का मतलब,
राम राज्य में इतनी हाहाकार कहां है?
करो सिंहासन खाली जनता फिर जागी है।
भारत के असली पूतों की ललकार कहां है?
जो लड़े नहीं लड़ने से पहले हार गए वो,
कोशिश करने वालों की पर हार कहां है?
हुआ है क्यों लफ्जों को पढ़कर सीना छल्ली,
कलम है मेरे हाथों में, हथियार कहां है?
तुमको अगर जरूरत है, तुम ढूंढो मुझको,
फोन लगा के मत पूछो, और "मास्टर" कहां है?
9. भगवान से कुछ भी मांगना है तो सद्बुद्धि मांगिये,
बाकी सब अपने आप मिल जाएगा...!!
10. पति : सुनती हो कल मैने यहां ₹ 500 का बंडल रखा था उस पर
लाल रंग का रबर लगी थी...
पत्नी (रबर हाथ में देते हुए) : ये लो तुम्हारी तो जान निकली जा रही है
इतने से रबर के लिए.. !! 😳😜😂
11. मेरा फ़ोन भी आज कहने लगा कहां हैं वो तस्वीर
जिसकी वॉलपेपर थीं एक ज़माने से!!
12. हाथों लिखी किताब में बस है कहानियां ..
किस्सों की जुस्तजू है तो चेहरे पढ़ा करो...
13. #_सुनो....💕💕#हर लम्हा #सिर्फ तेरा #एहसास हो,,
तेरे #साथ हर #दिन हर #रात हो.....🌿💕
🌿💕#मैं चलू तेरा #साया बन के #संग तेरे,,
....और #मेरे हर #सफ़र में #बस तेरा #साथ हो...🌿💕
14. कोई क्यों नहीं समझता है, मेरा भी एक जहाँ है,
हर दर्द की इन राहों में, मेरा भी तो मकाँ है!!
मैं भी हँसता हूँ, मैं भी रोता हूँ,
इन आँखों में कुछ सपने संजोता हूँ!!
क्यों हर बार मुझे ही परखा जाता है,
दिल से जो जुड़ा हूँ, वही दूर जाता है!!
मैं चुप रहूँ तो मुझे मजबूर समझते हैं,
बोल दूँ तो मेरे अल्फ़ाज़ ही कसूर समझते हैं!!
इस भीड़ में तन्हा ही रह गया हूँ मैं,
जो अपना था, वही बेगाना कह गया हूँ मैं!!
कोई क्यों नहीं समझता है, मेरा भी एक जहाँ है,
हर दर्द की इन राहों में, मेरा भी तो मकाँ है!!
15. सितारों से भरी चांद राते पसंद है,
उसकी खुशबू से लिपटी मेरी सांसे पसंद है!!
तारीफ़ के काबिल उसकी जुल्फें भी है मगर,
*सबसे ज्यादा मुझे उसकी आँखें पसंद है..!!*
16. ख़्वाबों में रोज़ तेरा दीदार करता हूँ,
फिर भी तन्हाई का सफर बरक़रार रखता हूँ!!
तेरी यादों की चादर ओढ़ लेता हूँ रातों में,
सुबह होते ही फिर ख़ुद को बेकरार रखता हूँ!!
लोग कहते हैं वक्त हर जख़्म भर देता है,
पर मैं दर्द को दिल के आस-पास रखता हूँ!!
तेरी ख़ुशबू हवाओं में अब भी बहती है,
मैं इन साँसों में तेरा एतबार रखता हूँ!!
मोहब्बत में शायद यही मेरी कमज़ोरी है,
तू दूर है फिर भी तुझसे प्यार रखता हूँ!!
17. कुछ इस क़दर खामोशी अच्छी लगी हमे कि,
दुबारा दिल खोल कर किसी से बात ही नहीं की..!!
18. लडकियां red कलर की
लिपस्टिक के 20 shades
में भी आसानी से 40
अंतर बता सकती हैं
और लड़के ....
शैम्पू की बजाये कंडिशनर
से नहा लेंगे और बोलेंगे....
*साला कौन लाया ये शैम्पू ...झाग ही नहीं है....*
🤣🤣😁😁🤪
19. याद आएंगी तुम्हे गलतफहमियां तुम्हारी ।
*तुम्हे दुख ना होने का भी दुख होगा!!*
20. इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना हो...!
21. हसरत नहीं रही अब किसी चीज को पाने की
तुम मिल जाओ तो सब पूरी हो जाए !!
22. 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
बीवी के मायके की बुराई करें
और
*पाएँ अपने खानदान के गौरवशाली इतिहास को जानने का सुनहरा मौका!*
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
23. फेक id बना कर
लड़को को gf देने का सुख देने वाले
लड़के भी 👇
😂
😂
एक सामाजिक कार्य कर रहे है ,,
*देश को इन पर गर्व है 😂*
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
24. चूम कर वो मेरे कफन को बोली
*नए कपड़े क्या पहन लिए*
*बात ही नहीं करते.!!*
25. इतना सब्र करना सिखा दो मास्टर,
*कुछ बुरा भी हो तो बुरा ना लगे..!!*
26. मैं क्यों करूँ तेरी हर बात पर गुस्सा
जब मुझे पता है तेरे पास दिमाग़ ही नही है
27. *शोर की उम्र होती है,खामोशी सदाबहार है।।*
28. एक तेरे मिलने के बाद हम सबसे से यही कहते हैं ....
*मेरे पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है ...!!*
29. कुछ दिन पहले मैंने Google पर सर्च किया कि
*“हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी होती है ? "**
तब से मेरी ज़िंदगी तबाह हो गई।
"चाहे कहीं भी जाऊँ,
YouTube, Facebook, Instagram
हर जगह से मुझ पर लग्जरी विज्ञापनों की
बौछार होना शुरू हो गई, जैसे कि -
* बुर्ज खलीफा में अपनी छुट्टियाँ बिताएँ।
* अपनी पत्नी को हीरे का हार उपहार में दें।
* मिस्र के पिरामिड आपका इंतज़ार कर रहे हैं।
* अभी iPhone 17 की प्री-बुकिंग करें।
* कनाडा में अपने सपनों का घर खरीदें।
* हमारे पास आपके लिए चाँद पर
5 एकड़ की बेहतरीन ज़मीन है।**
फिर इस झंझट से बाहर निकलने के लिए
कल रात मैंने सर्च किया, -
*“फटे हुए जूते कैसे ठीक करें ?*
बस, समस्या हल हो गई।
अब विज्ञापन बदल के आना शुरू हो गए।
आज सुबह से ही Facebook, YouTube और Instagram पर मुझे इस तरह के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं।
*सिर्फ़ ₹370 में 2 जोड़ी सैंडल खरीदें
और ₹20 कैशबैक पाएँ।*
*वाशिंग पाउडर फलाना सिर्फ ₹100 में*,
*2 किलो के साथ में मग्गा फ्री*।
*आधा किलो सोन पापड़ी पर*
*पूरे 100 ग्राम नमकीन मुफ्त*।
*फटे जूते सस्ते दामों पर रिपेयर करायें*
अब जिंदगी फिर से आसान लग रही है.😂..."
29. मैंने कबूल कर ली चूड़ी
तूम्हारी
अब तेरा इश्क़ मेरे हाथों
में खनकेगा!! 💞🌹
30. बहुत प्यार आता है,जब वो रो कर कहती है,
*बहुत मारूंगी,अगर छोड़ कर गए तो!!*
31. संकट क्या होता है ये उस से पूछो 😢
*जिसकी Wɪғᴇ घर पर Cʟᴀss ले रही*
*हो और गर्लफ्रेन्ड मिस काल पे मिस काल दे रही हो*
32. कुछ तुम्हारी #मोहब्बत,
कुछ तुम्हारी #हसरत...
कुछ तुम्हारा बेमतलब सा #इश्क़,
कुछ तुम्हारी ये #चाहत...
कुछ तुम्हारी #यादों का सिलसिला,
कुछ तुम्हारें #ख्यालों का कारवां...
कुछ तुम्हारी प्यारी_बातें,
कुछ तुम्हारी #ख्वाहिशें...
तुम ही #तुम सबकुछ,
अब और रखा ही क्या है #मुझ में..
33. हृदय जब एकांत चाहता है,
*तो बहुत कुछ त्यागना अनिवार्य हो जाता है..!!*
34. दिल है उसी के पास है सांसे उसी के पास
*देखा उसे तो रह गई आंखे उसी के पास!!*
35. था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था
*बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था !!*
वो कौन सा अजब खेल था मेरे घर में
बच्चो की तरह मुझे कंधों पर उठाया जा रहा था !!
*था पास मेरा हर अपना उस वक़्त*
*फिर भी मुझे हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था !!*
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था !!
*ना जाने क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देखकर*
जोर जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था !!
कांप उठी थी मेरी रूह वो मंजर देखकर
*जहाँ मुझे हमेसा के लिए सुलाया जा रहा था !!*
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलों में मेरे लिए
*उन्ही दिलों के हाथों मुझे जलाया जा रहा था...!!*
36. सुबह का ब्लॉक हुआ अगर शाम को अनब्लॉक हो जाए
तो उसे ब्रेकअप नहीं कहते हैं
*उसे मोहब्बत का इंटरवल कहते हैं!!*😀😀
37. मोहब्बत भी किसी लोन से कम नहीं,
किश्तों में दर्द देता, राहत नहीं।
पहले तो वादों की गारंटी मिलती है,
*फिर इश्क़ की EMI में किस्मत बिलखती है*!!
ब्याज की तरह बढ़ता गया उसका ग़ुरूर,
और मेरा दिल हो गया अब बेनूर।
चुकाते रहे जज़्बातों की हर क़िस्त,
*मगर इश्क़ का बैलेंस रहा खाली लिस्ट!!*
बैंक वाले तो फिर भी मोहलत दे देते,
*पर महबूब तो सीधा दिवालिया कर देते!*
38. 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
ससुराल में बहु सास को चाहे जितनी
इज्जत्त से माँ जी माँ जी करती है
.
.
.
*लेकिन मायके जाकर बुढ़िया ही कहती है*
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
39. इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है…..
*मुझे कभी अकेला नही छोड़ता ये अकेलापन….!!*
40. अंदर चलने वाली सांसे तक तुम्हारी नहीं है,
*तो फिर बाहर के दुःख को अपना माने क्यों बैठे हो..!!*
41. घर की आखरी उम्मीद हु मेरी जान..
*वरना तुम्हे बताता मोहब्बत में*
*जान कैसे देते है...!!*
42. जीवन मे जहाँ सुकून मिले,
*वहाँ समय जरूर बिताये..!!*
43. ये जो मन के सौदे हैं 😀
हर किसी के 🙃साथ नहीं होते 🙁
44. सालों हो गए मिले तुमसे, ये याद हमें तड़पाती है,
आंखें तरसती हैं देखने को तुझे, दिल ये मेरा रोता है!!
कहाँ हो तुम, अब आ भी जाओ, ये सवाल मेरा तुझसे है,
कब मिटेगी ये दूरी, कब होगा दीदार, ये दर्द मेरा मुझसे है!!
हर रात सितारों से पूछता हूँ तेरा ठिकाना,
हर दुआ में मांगता हूँ, तेरा ही साथ निभाना!!
ये दूरी अब सही नहीं जाती, ये तन्हाई अब काटी नहीं जाती,
कब आएगा वो दिन, जब तू मेरी बाहों में होगी, ये आस है दिल में समाती!!
सालों हो गए मिले तुमसे, पर यादें आज भी ताज़ा हैं,
तेरे बिना तो ये जीवन, बस एक अधूरा सा वादा है!!
अब आ भी जाओ, ओ मेरे हमदम, ओ मेरे हमनवां,
तेरे इंतज़ार में ये दिल, हर पल देता है सदा!!
45. सरकारी नौकरी वाले सबकी मोहब्बत ब्याह ले जाते हैं,
*इसीलिए सरकार सब कुछ प्राइवेट कर रही है।👏😌*😀
😂😂😂😂
46. महिलाएं चाहे जितना आत्मनिर्भर हो जाये
*लेकिन looking beautiful सुनने के लिए हमेशा पुरुषों पर ही निर्भर रहेंगी*
😎😎😎
47. 💔💔💔💔💔💔(M)💔💔💔💔💔💔
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सांसें चल रही हैं, पर धड़कनें खामोश हैं,
ज़िन्दगी है बेजान, और मंज़िल गुमशुदा।
वो जो मेरा था, अब किसी और का हो गया,
और मैं तन्हा, बस देखता रह गया।
आँखों में नमी है, पर आंसू बहते नहीं,
दिल में दर्द है, पर चीख निकलती नहीं।
ज़िन्दगी एक बोझ है, जिसे ढोना मुश्किल है,
और मौत एक राहत है, जो मिलती नहीं।
काश मैं भूल पाता वो सारे वादे, वो सारी कसमें,
काश मैं मिटा पाता वो सारे लम्हे, वो सारे सपने।
पर क्या करूं, ये दिल तो अब भी उसे चाहता है,
और ये ज़िंदगी, उसी की याद में बीत जाती है!!
48. शमशान में साथ ले जाऊंगा राज तुम्हारे,,
*दुश्मनी तुम से थी तुम्हारी इज्जत से नहीं...!!*
49. *संघर्ष करता हुआ आदमी हमेशा खाली होता है,*
बस उसकी आँखें भरी होती हैं,
कभी सपनों से कभी आँसुओं से..!!
50. जलने वालों पर घी डालो,
*और बोलो स्वाह:..!!*