Hindi Shayari 2 Line | हिंदी शायरी 2 लाइन

Hindi Shayari 2 Line | हिंदी शायरी 2 लाइन

Hindi Shayari 2 Line | हिंदी शायरी 2 लाइन 



1. कहने देती नहीं कुछ मुँह से मोहब्बत मेरी

लब पे रह जाती है आ आ के शिकायत मेरी

2. क्या कोई मंत्र, कोई प्रार्थना,
मेरी उस रात को बदल सकती है
जब तुम मेरे हाथ से फिसल कर
ख़ुद से दूर चली गई थीं?

कहते हैं आत्मा मुक्त होती है
जब देह छूटती है —
पर मैं तो देह में बंद आत्मा बन गया हूँ
तुम्हारे बाद।

ब्रह्मांड विस्तार पा रहा है —
तारे जलते-बुझते हैं,
नेब्यूला से जन्म लेते हैं ग्रह,
पर एक इकाई,
एक बिंदु — मैं —
तुम्हारे नाम पर स्थिर हूँ।

मेरे अंदर हर दिन एक महाभारत चलता है —
जहाँ धर्म भी हार जाता है,
और प्रेम किसी अर्जुन के हाथों नहीं,
किसी अभिमन्यु के टूटे हुए चक्रव्यूह में
दम तोड़ता है।

कहते हैं प्रभु उँगली पकड़ कर चलाते हैं,
पर मैं तो वही बच्चा हूँ
जिसे छोड़ दिया गया है
उस मोड़ पर,
जहाँ जीवन रास्ता नहीं देता,
और मृत्यु इजाज़त नहीं।

तुम्हारा आँचल नहीं है अब,
पर उसकी ख़ुशबू अब भी
मेरे तकिये में कैद है।

तुम्हारी साँसें नहीं हैं अब,
पर उनकी गर्मी अब भी
मेरे सीने पर हाथ रखती है
रात के तीसरे पहर।

मैं नहीं चाहता अमरत्व,
ना स्वर्ग,
ना किसी पुण्य की बहीखाता।
मुझे बस वो एक क्षण चाहिए
जब तुम फिर से कहो —
"थक गए क्या?"

और मैं कह सकूं —
"हाँ…
पर तुम्हारे पास बैठकर थकान भी
अच्छी लगती है।"

रूहों की दुनिया चाहे जितनी शांत हो,
अगर वहाँ तुम नहीं हो —
तो वहाँ की हर शांति
एक शोर होगी मेरे लिए।

मैं यहीं रहूँगा,
इस पृथ्वी पर —
जहाँ धूल उड़ती है,
जहाँ लोग टूटते हैं,
जहाँ प्रेम खोता है
और फिर भी कोई
किसी की याद में ज़िंदा रहता है।

मैं यहीं मरूँगा —
पर तुम्हारे नाम की अंतिम साँस लेकर।
क्योंकि
मृत्यु भी अधूरी है
अगर तुम उसमें शामिल नहीं हो...


3. फर्नीचर की दुकान से गुज़र रहा था..
   
डबल बेड देखा तो आंख भर आयी..!!

*बेरोजगार की कलम से😢😢😢*

4. मेहनती इंसान को अलार्म नहीं,
जिम्मेदारियां जगाती है..!!

5. *लड़का- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..?* 
लड़की - अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..! 

*लड़की - तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?*

लड़का- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..! 

😂😂😂😂😂

6. जो पैसा मांगते है 
उन्हें भीख दीजिये बेटी नहीं 
और जो सरकारी नौकरी मांगते है
उन्हें भी नौकरी का फार्म दीजिये बेटा नहीं...💯

*बेरोजगार..😢😢😢😢🥺🙌🙌*

7. मास्टर लडकी से- अपना नम्बर बताओ
.

.
लडकी-  Sorry I Have A Boyfriend
.
.
.
*मास्टर- अरे रोल नम्बर बताओ भुआ- रोल नम्बर*

😂😂


8. भारतीय लड़कियां खेलों में अच्छी क्यों नहीं हैं?

क्योंकि, सिर्फ 10% क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज आदि खेलती हैं बाकि कि 90% तो जानू से खेलने में व्यस्त रहती हैं।

जानू कहाँ हो?

जानू क्या कर रहे हो?

जानू कब आओगे?

जानू आप मुझसे प्यार करते हो न?

जानू किसके साथ हो?

जानू मुझे ये चाहिए।

जानू फिल्म देखने चलें, जानू ये क्या है?

जानू क्या किया दिनभर?

जानू आपने मुझे याद किया न?

जानू कुछ तो बोलो।

जानू मुझे आपकी बहुत याद आ रही है।

जानू ये।

जानू वो।

जानू कुछ नहीं।

"जान ले लो जानू की।"

😁😁😁😁😁

😂😂


9. जहां आपके इरादे नेक हों,
वहां दोस्त कम और विरोधी अधिक खड़े होंगे..!!


10. घूमने के दौरान लड़कियों को जब सारा ख़र्च लड़को से ही करवाना होता है.. 🙂



तो वो दो मीटर का पर्स लटका कर 
क्यों चलती हैं..? 

🤔🤔😬😂😂😂


11. तुम नाराज हो न होने दो मेरा जहान नही हो,

 तुम्हारे लिये अब सांसे छोडू अब वो श्मशान नही हो।


12. भावुक आदमी जब अपनी भावुकता खोकर पत्थर होता है,
*तो वो पत्थर से भी ज्यादा पत्थर होता है..!!*

13. सुनो ...

क्या होगा तेरे गुरुर का,
*अगर मैं तुम्हें पुकारना ही छोड़ दूं!!*


14. पाना और खोना तो आसान है,
मुश्किल तो संभाल के रखना है..!!


15. कुछ पाने की तलाश में बहुत कुछ छोड़ देता है इंसान
जिन्दगी का तो पता नही बस तारीखें बदल रही है!!


16. वो शब्द कहां से लाऊं जो तुझको मोम कर दे...

*मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरुखी से...!!*


17. कुछ लुटकर, कुछ लुटाकर लौट आया हूँ,

*विश्वास की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ!!*


18. तुम मेरे कंधे पे सर रख के सोई हो,,

*कुछ इस तरह के ख़्वाब थे मेरे...!!*


19. नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
*किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद!!*


20. तुम्हारे हर खट्टे सवालों का... 
मीठा सा जवाब हूँ मैं 
आज़मा कर देख लेना तुम कभी,
*तुम्हारी ख़ार भरी जिंदगी में महक़ता गुलाब हूँ!!*


21. मेरा बस चले तो 
तेरी अदाँए
खरीद लुँ,
अपने जीने के  
वास्ते, तेरी
वफाँए खरीद लुँ,

कर सके जो हर वक्त दीदार
तेरा, 
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ...!!


22. बेशुमार चाय पीते थे, तो निखर जाते थे !!
दो घूंट इश्क क्या पी लिया साला बीमार हो गए !!


23. समझदारों की भीड़ मे खड़ी, हमें वो बावली पसंद है
भाई हम शौकीन हैं चाय के, इसलिए हमें वो साँवली पसंद है।!!


24. मन चाहा पाने के लिए,
चाहना भी मन से पड़ता है..!!


25. तलवार से तो बच गए, 
तेरी मुस्कान से कट गए...!!


26. इश्क ही तो है उधार कर लीजिए साहिब,
महंगा हो गया तो लेने के देने पड़ जायेंगे!!


27. मालकिन (अपनी नौकरानी से) :
तुम तीन दिन से…
काम पर नहीं आई और बताया तक नहीं..?
नौकरानी : मैडम जी मैंने तो फेसबुक is Status अपडेट कर दिया था…
Going to गांव for three days…!
साहिब ने तो कमेंट भी किया था….
*“मिस यू गुलाबो”😜😜😂*


28. बाज़ार में दौलत का खिलौना लेकर घूमने वाले,
यह नहीं जानते कब वह टूटके बिखरने वाला है…!!


29. सुनो मास्टरनी, चलो चांद पर चलते हैं  
इस पृथ्वी पर तुम्हारी मौसी बहुत है!!

😅


30. *पेन में जिस रंग की स्याही होगी, लिखावट भी उसी रंग की होगी, ठीक उसी तरह इंसान के मन में जैसे विचार होंगे, उसके कर्म भी वैसे ही होंगें* 
             

🙏🏻 *सुप्रभात*🙏🏻


31. #जो_सफर की #शुरुआत_करते हैं, 
   #वे_मंजिल_भी_पा लेते हैं. 
       #बस,एक #बार_चलने का #हौसला_रखना_जरुरी है.
    #क्योंकि, #अच्छे_इंसानों का तो #रास्ते_भी_इन्तजार करते हैं !

32. वो ख़ता और थी, ये ख़ता और है
आजकल मेरी जान-ए-अदा और है

उनसे पूछो कहीं इश्क़ ही तो नहीं
लोग कहते भी थे इक नशा और है

आप पत्थर न मारें ख़ुदा के लिए
हम दीवानों की कोई सज़ा और है

ज़िंदगी के सफर में हमें क्या पता
हमसफ़र साथ हो तो मज़ा और है

हम में आकर हमें अब न ढूँढे कोई
दोस्तों अब हमारा पता और है

लग रहा है हमें इश्क़ जैसा कोई
अपनी क़िस्मत में इक हादसा और है


33. भले_ही_मेरी_कोई_गर्लफ्रेंड_न_हो

पर_12_बजे_तक_online_रहकर 😆

लोगो_को_दुविधा_में_डाल_देता_हूं 🤣😆


34. तेरा तसव्वुर___ तेरा ख्याल_____
          हर वक्त___ जहन में___ मेरे रहता हैं_____
ख्वाबों में____ ख्यालों में_____
         तेरा ही अक्स____ आंखों में मेरी रहता हैं_____
तुम तो हो अजीज मुझे______
        क्या ख्याल बन कर मेरा वजूद तुम में रहता हैं____?? 💞
♥तेरा तसव्वुर___ तेरा ख्याल_____
          हर वक्त___ जहन में___ मेरे रहता हैं_____


35. गर्लफ्रेंड  खुद  से  ज्यादा  गोरी

कतई  नही  होनी  चाहिए  याद  रहे
.

.

.




*वरना  लड़ाई  होने  पर  कलुआ  कलूटा बोलकर  हमेशा  जलील करती  है...*

😂😂


36. कहने का ढंग जरूरी है,
ढंग से कहने के लिए..!!


37. ताउम्र उनके बीच एहसास बने रहते हैं ...
 *कुछ लोग ऐसे भी पास बने रहते हैं...!!*

38. मैथ में इसलिए पास नहीं 
होता था मैं...



त्रिभुज देखते ही समोसा याद
आ जाता था.


😂😂


39. ☕️   ☕️  ☕️  ☕️ ☕️

सही बात...

कभी-कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है,

जिसे पीकर अहसास होता है कि...
.
.
*शाहजहां पी लेता तो हाथ ही कटवा देता...*

☕️   ☕️  ☕️  ☕️ ☕️
😂😂😂


40. चेहरे पर बड़ी गुदगुदी हो रही है,😌
.

.

*लगता है कोई प्रोफाइल चेक करके DP पर हाथ फेर रहा है। 😌*

🤡   🤡   🤡
😂😂😂


41. मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बाते करते है ..

📞

📞

📞

📞


तन्हाई - चाय पियेंगा ?? ☕️



मैं  - हाँ जा बना ला एक कप ☕️

😁🤣😋😬

😂😂😂


42. मोहब्बत हाथ में पहनी हुई चूड़ियों की तरह है, 
खनकेंगी ,संवरेगी और फिर टूट जाएंगी 💛🌻


43. वो आशिक़ है, उसको भीड़ बेअसर लगी है 
तुम पत्थर हो क्या जानो आग किधर लगी है

बिना काले टीके के निकली होगी दिल से 
जरूर इस मोहब्बत को बुरी नजर लगी है

धुआं, जलन, आँसू, राख ये सब होंगे एक दिन
 ये इश्क़ की जो आग है मेरे भी घर लगी है

हैं बाकी दीवार पर उसकी तस्वीर के निशां 
सब हो गया खत्म वो कील मगर लगी है

तेरा ख्वाब, तेरी याद, तेरी नजर, तेरा ज़िक्र
 तेरी हर चीज की दुकां मेरे शहर लगी है

कागज का कलेजा चीर के लिख दी ग़ज़ल
 प्रकाश, जिसने भी पढ़ी उसे जहर लगी है


44. बादलों का गुनाह नहीं के वो बरसते हैं,,

दिल हलका करने का हक तो सभी को है ना.....


45. कभी बेपनाह बरसती तो कभी 
गुम सी हो गई....
ये बारिश भी कुछ कुछ 
तुम सी हो गई.....❣️


46. जरुरत मुजे तेरी आज भी है पर कहते है ना की, 
मोहब्बत भी जरूरी थी और बिछड़ना भी जरूरी था !!

47. एक सुबह सबको मोहब्बत हो जाएगी मुझसे,
एक सुबह जब मैं नहीं उठूंगा अपनी नींद से।


48. पूरे गुजरात/राजस्थान में जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन मुंबई में नहीं। बारिश से पूछा गया – “क्यों मुंबई नहीं आती?”

बारिश ने कहा – “मैं तो आई थी, लेकिन उन्होंने पूछा – मराठी आती है? अगर नहीं आती तो सीखकर आओ। इसलिए अभी मराठी सीखने की क्लासेस चल रही हैं। मराठी आ जाएगी तब ही आऊंगी!” 😃😃😃😃


49. एक लड़की
है दीवानों सी,
15-16 लड़कों पे
वो मरती है !!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


50. जो इक सवाल था तेरा, उसी सवाल के साथ
वो कल की रात भी गुज़री, मेरी मलाल के साथ

वो तेरे साथ गुज़रती नहीं तो क्या, अब मैं 
तमाम उम्र गुज़ारूं, तेरे ख़याल के साथ

उसे भी यार मुहब्बत की निशानी समझूं
जो तेरा हाथ भी आए, तेरे रुमाल के साथ

मैं इतनी आस तो शे’र-ओ-सुख़न से रखता हूँ
जो मेरा नाम ले कोई, तो ले मिसाल के साथ

जो लड़की कल मेरी यादों में खोई रहती थी
वो आज उलझी है बस अपने नौ-निहाल के साथ

इसी उम्मीद ने रखां है आज तक ज़िंदा
वो लौट आएगी इक दिन किसी कमाल के साथ


51. आसमां के सितारे नहीं हो सके
मन मुताबिक तुम्हारे नहीं हो सके

हम मुहब्बत में हारे हुए लोग हैं
हम किसी के सहारे नहीं हो सके

हम हमारे ही हिस्से न आये कभी
तुम को ग़म है तुम्हारे नहीं हो सके

वक़्त आने पे सबने पुकारा हमें
पर किसी को पियारे नहीं हो सके


52. जैसा__बीज_वैसा_पौधा_होता_है 💕

     हर__रिश्ते_में_ही_छुपा_एक_सौदा_होता_है 💕


53. जरा करीब आओ....🌹
❤️ 
          💘^^^ तो एक गम कहते हैं >>>💘

💝____मोहब्बत है आपसे ये हम कहते हैं _____💝


54. अभी तो दिल में हल्की सी ख़लिश महसूस होती है 
बहुत मुमकिन है कल उसका महोब्बत नाम हो जाये....🌹


55. माना कि तुम्हे DP, STATUS और STORY मे नहीं लगा सकते,,
पर यकीन मानो तुम्हे जहां भी रखा है....बहुत महफूज़ रखा है...!!


56. खुद को इतना भी मत बचाया कर,
बारिशें हो तो भीग जाया कर..!
चाँद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर..❤️


57. माना कि तुम्हे DP, STATUS और STORY मे नहीं लगा सकते,,
पर यकीन मानो तुम्हे जहां भी रखा है....बहुत महफूज़ रखा है...!!


58. पुरुष को बेइंतेहा मोहब्बत करना सिखाकर 
स्त्री को अपने पिता की लाज ख्याल आ जाता है!


59. ⛈️🌅☔
 मौसम भी है सुहाना, बारिश भी हो रही है,

 बस एक कमी है तेरा मुझसे गले लग जाना 💕
 ⛈️🌅☔


60. भीगी हुई इक शाम की दहलीज़ पे बैठे,

हम दिल के सुलगने का सबब सोच रहे हैं,!!


61. काश आँसू के साथ यादें भी बह सकती

तो एक दिन तसल्ली से बैठ के रो लेते हम


62. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।


63. अंधेरों ने जहां घेरा, उजाला बन निकाला है।
कदम जब लड़खड़ाए दोस्त बनकर के सम्भाला है।
सिखाया है मुझे हर पाठ जीवन का गुरु बनकर,
धरा बन गोद दी बाहों ने अम्बर तक उछाला है।

*-गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनाएँ*



64. बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का 

*अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !!*


65. पहले बातों से दिल जीता ,,

फिर हरकतों से हार गए !!


66. तुझे याद कर लिया है आयत की तरह
       🧡________
कायम तु हो गया है रि'वायत की तरह


67. आग़ाज़ से कीजिए हम से मुहब्बत

अगर कोई था भी तो भूल जाईये😊


68. बोलने का अंदाज,
बोले गए शब्दों से ज्यादा बोलता है..!!


69. खेलती थी उसकी उंगलियां मेरे बालों में ऐसे ,

*ऊंट कोई रेगिस्तान में टहल रहा हो जैसे !!*


70. नादान आईने को क्या खबर 

*कुछ चेहरे... चेहरे के ...अंदर भी होते है...!!*


71. "समझदार" पुरुष सिर्फ पत्नियों के हिस्से आए है....
 
उनका बचपना, उनकी आंखों में इश्क, उनका दर्द, उनकी नटखटता देख पाना का सौभाग्य 

*सिर्फ "प्रेमिका" को मिला हैं... !!*


72. सबसे गहरा शब्द जिसे हर कोई नही समझ सकता,
*वो है" कुछ नही..!!*


73. सुंदरता किसी मर्द को बांध कर नही रख सकती,,
*वफ़ादार मर्द खूबसूरती के मोहताज नही होते...!!*


74. किस से कहें कि हम मर गये हैं,,
*कौन समझता है हम जिन्दा है...!!*


75. तुम्हें मालूम भी कैसे होती मेरी अहमियत

*मैंने कभी तुझे नज़र अंदाज़ ...किया ही नहीं...!!😊*


76. सुनो ...
किसी का बाबू थाना नही खा रा तो मुझे दे दो ...
*मेरा सिलेंडर खत्म हो गया ...*
😂😝🤣😜😝😝

77. रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,

*कि दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े!!*


78. ठहराव का सूख तभी है...
जब जी भर के *भटक लिया जाए ..!!*


79. महिलाएं जब दो घंटे तक 

मेकअप करने के बाद भी 

संतुष्ट नहीं होती … 

तब वो गीले कपड़े से आइना 

साफ़ करती हैं … 😝🤪

😂😂


80. जिस दिन मैं.........
तुम्हे अपनी पुरी...
बात बता दूंगा ना,
उस दिन कहोंगे पागल इतना दर्द *लेकर भी कितना हंसता हैं..!!*


81. खूबसूरती चांद की
सबको दिखाई पड़ती है
सीने पर घाव उसके
कहां कोई देख पाता है!!


82. #__मौसम_ए_इश्क़ है तू एक #__कहानी बन के आ,,

मेरे #_रूह को भिगो दें जो तू वो #__पानी बन के आ.!🫶🏼❤️


83. उससे बडा कारीगर आज तक नहीं देखा साहब,

कांच का दिल पत्थर का करके लौटा दिया हमे..!!


84. तुम्हारे!!
रूखे शब्दों को 
मैंने_________
अनन्त प्रेम
के नेह से 
सींच दिया
और फिर वो,
मुरझाया अनंत प्रेम
हरा हो गया।
कभी जो तंज के 
कसाव से 
जम गई थी 
उसके मन के
सफेद सफों पे 
सुखी पपड़ी,
वो पपड़ी 
खाद बनकर 
अनन्त प्रेम
का फूल बन गई।
नाहक कहती हो, 
अनन्त प्रेम
फिर जिंदा नहीं होता
सिद्दत से निभाओ, 
तो कोंपले...
जरूर फुट पड़ती हैं...
मेरे मन के 
अक्षय पात्र में 
जब स्नेहिल, 
अनन्त प्रेम
की नमीं जन्मीं
तो वो.... 
वृक्ष हो गई 
और 
भावनाओं की बगिया 
फिर एक बार 
हरी भरी हो गई....
प्रेमी हृदय को 
और चाहिए भी क्या, 
कोई कोई 
अनन्त प्रेम
ऐसे भी तो 
मुक्कममल हो जाता है ।।।

......... ✍️


85. अभी से थक गए,

*अभी तो तुम्हें वहां भी हंसना है जहां तुम रोए थे!!*


86. घड़ी कितनी कीमती रखो
वक़्त भी तो होना चाहिए!!

87. अच्छा चलता हूँ,
मतलब पड़े तो याद करना..!!


88. बिछड़ कर क्या लौटेंगे वो… .
*साथ हो कर जो हमारे न थे…!!*

89. आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया 
दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया!!


90. आज के दौर में लोग बात पकड़ लेते हैं 
*और इंसान छोड़ देते है!!*


91. उसने हर नशा सामने लाकर रख 
दिया और कहा… .

सबसे बुरी लत कौन सी हैं मैने कहा तेरे 
प्यार की…


92. बस एक बार कोई लड़की कह दे अपना ख़्याल रखना … 🙂🙂


क़सम से ख़ुद को लिफ़ाफ़े में डाल कर अलमारी में रख दूँगा … 🙈


93. जज - मैंने तुम्हें कहीं देखा है 🧐🧐



मुजरिम - मैं कोठे पे तबला बजाता हूं साहिब🤣🤣🤣😂😂😂


94. पुरुष कितना भी बहादुर क्यों ना हो … 🤨😐




लेकिन 1800 की वस्तु को 250 में मांगने का साहस केवल महिलाएं ही कर सकती हैं … 🤭


95. 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए।

जज-बधाई हो बाबा , आप केस जीत गए।

ताऊ-शाबाश , भगवान तेरी इतनी तरक्की करे कि तू दरोगा बन जाय।

जज-रे ताऊ , मैं तो जज हूं।

जज तो दरोगा से बड़ा होवे है ,

ताऊ-ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है।

जज-कैसे ?

ताऊ- तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए ,

और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था ,

बाबा 5000 दो , मामला अभी रफा दफा कर दूंगा।

जज बेहोश....!! 

😁😁🤣🤣🤣🤣😂😂😂



96. किसी ने मुझसे कहा group
में इतने मैसेज क्यू करते हो


तो मैने मुस्कुरा के जवाब दिया
इन गरीबों का मेरे सिवा है ही कौन
....😅😅🤣🤣🤣🤣


97. मन की बात …

जब मेरे सिर के बाल ही मेरे साथ रहना नहीं चाहते … 😐😐



            

तो मैं लोगों से क्या उम्मीद करूं … 🥺🥹🥲😀😀😀


98. शादीशुदा औरतों के एक सेमिनार में,
औरतों से एक सवाल पूछा गया 😀
आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को 'I love you' कब बोला था ? 😁
किसी ने कहा :
आज ही बोला है
.
किसी ने कहा :
"दो दिन पहले बोला है
.
किसी ने कहा :
"दस दिन पहले बोला है "
.

फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से, 

अपने अपने पतियों को 

 I love you 

लिखा हुआ मैसेज करेंगी, 

और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,

जो कुछ इस तरह से थे :.

1) 
तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2) 
घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
.
3) 
कही तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
.
4) 
लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
.
5) 
क्या मतलब ?.
.
6) 
तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
.
7) 
किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
.
8) 
ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
.
9) 
कितनी बार कहा है ; 
सीरियल मत देखा कर !.
.
10) 
आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
.

फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
.
11) " love u 2 but who r u ?" 🤔

😱😂😂😂😂😂



99. उलझे हैं कब से हम 
बस इसी एक सवाल में,,,,
आते हैं हम भी क्या कभी 
*आपके ख्याल में,,,,!!*


100. गले मिलना न मिलना तो तेरी मर्ज़ी है लेकिन
*तेरे चेहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है!!!*



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post