![]() |
New Shayari in Hindi | हिन्दी शायरी |
1. दिल मे छुपी बात सुनने के लिऐ कोई ना हों
*तब तो आंखों में छुपे आंसुओ को भी रोकना नहीं चाहिए.....!!*
2. ❤️सोचता हूं तेरे प्यार पर मुक़दमा कर दु..❤️
❤️इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होती रहेगी.❤️
3. यदि किसी लड़की को सिद्दत से चाहो तो,
पूरी कायनात के भाव वो अकेले खाने लगती है💛😃🌻
4. हमीं ने जलते चिरागों की परवरिश की है....!!
और हमीं से आज उजालें सबूत मांगते हैं..!!
5. पसंदीदा स्त्री के हाथों में लगी शादी की मेहंदी..!!
प्रेमी की हार पर अंतिम हस्ताक्षर होता है..!!
6. हजारों घर झांकता है एक बाप अपनी बेटी के लिए,
काश एक दफा अपनी बेटी के दिल मे भी झाँक लेता..!💔😢
7. लगाव केवल शब्द नहीं,एक एहसास है!
संबंधों में घुला हो,तो विश्वास है..❤️
8. जिनकी छवि मन में बसी हो,
वह दूर रहकर भी हृदय के करीब होते है..♥️
9. मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां,
मुझे रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं..!!
10. लहजे के बाद अब वो बदलता यकीनन निगाह भी.,,
हम रास्ता बदल के यारा उसको हैरान छोड़ आए.!!
11. एक सस्ता टिकाऊ चंचल बॉयफ्रेंड चाहिए
इच्छुक व्यक्ति फ्रेंड रिक्वेस्ट दें 😌🙈
12. दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !
13. बे पनाह प्यार है तुमसे हमें,
निगाहें मिलाये भी तो कैसे।
दिली तमन्ना है तुम्हे पाने की मगर पायें कैसे,
दूर रहना दूश्वार मगर दूर जायें कैसे।
14. मुझसे न पूछा कर... मेरे होने का सबब...
मैं खुद से ज़्यादा... तेरे होने का सबूत हूँ ॥
15. पता नहीं क्या था बस लगाव सा था
जो भी कह लो बेहिसाब सा है.🌼
16. "मुझे तो अपने कपड़ों पर भी दाग पसंद नहीं "थी"
लेकिन तुम्हारे लिए हमने अपने चरित्र पर दाग लगवा लिए।...
17. मोहब्बत उनसे कमाल की होती है
जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता
18. मर्द की ताकत उसकी बीबी होती है,,,😌😛😂
और कमजोरी उसकी WhatsApp वाली...😂🤪🤣😝🤭🙈
...........😳
19. #Mcp
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है, नई सी लगती हैं...❤️
20. अर्ज किया है...
काजू बादाम डाल दो तो*
*हलुआ* भी अच्छा लगता हैं....
सरकारी नौकरी हो तो
*कलुआ* भी अच्छा लगता है....
21. सुनो तुम मुझे,
गुलाजामुन से भी
ज्यादा पसंद हो !!💗
22. सुनो आलू मेरी तरफ से तुम्हे दो किलो आलू,
तुम Chips बनाओ,
मैं फटाफट खालू 🤣🤣🤣😜🫰🏻
23. मत पालो वहम कि सब रिश्ते खास होते हैं
अक्सर
कुछ अपने से दिखने वाले भी धोखेबाज होते हैं....!!
24. ए जी सुनते हो...
किसी ने कहा था कि लत सिर्फ
नशे की लगती है...*
पर हमें तो आपकी लत लग गई..!!*
25. मुझे गुनहगार साबित,करने की ज़हमत ना उठा....
बस ख़बर कर दे,क्या क्या स्वीकार करना है!!
26. 💔 Story | रिश्तों की कड़वी सच्चाई
कभी-कभी आप किसी के लिए सब कुछ कर देते हो,
पर जब आपको उसी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है…
तो वो कहता है – "मैं व्यस्त हूँ।"
उस एक जवाब से न सिर्फ भरोसा टूटता है…
बल्कि दिल भी अंदर ही अंदर मरने लगता है।
समझ नहीं आता कि गलती अपने भरोसे की थी…
या उस इंसान की, जिसे हमने बेवजह ख़ास समझ लिया था।
27. आज सावन का पहला सोमवार है…
कहीं मंदिरों में घंटियाँ बज रही हैं,
कहीं मन ही मंदिर बन गया है।
किसी ने व्रत रखा है मनोकामना के लिए,
तो कोई बिना मांगे भी बस भोले का नाम ले रहा है।
कोई शिव को पाने की मुराद लेकर जल चढ़ा रहा है,
तो कोई उन्हें सिर्फ अपना दोस्त मानकर मुस्कुरा रहा है।
यही तो खूबसूरती है महादेव की भक्ति की…
वो मांगने वालों को देता है,
और न मांगने वालों को और ज़्यादा देता है।
🔱 *हर हर महादेव* 🔱
🌿 *सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएँ* 🌿
28. *उसे जाना था चली गई*
*मुझ से तो रुकने की गुजारिश ना हुई*
*वो मेरे शहर आई और चली गई पर मिलने की ख्वाइश ना हुई*
*जैसे सावन आया और चला गया पर बारिश ना हुई*
29. 🌙
रात के इस सन्नाटे में,
अगर तुम अब भी जाग रहे हो...
तो यकीन मानो —
तुम दिल से जुड़े हो,
वरना दुनिया तो अब तक सो चुकी है।
❤️
👉 *अगर तुम भी उन लोगों में से हो, तो एक ❤️ ज़रूर छोड़ जाना...*
30. 🤭 रिश्तों की रील
आजकल के रिश्ते तो Instagram Reel जैसे हैं —
2 मिनट में हँसाते भी हैं, रुलाते भी हैं...
और फिर स्वाइप करके अगला आ जाता है 😅📲
31. "समझदार" पुरुष सिर्फ पत्नियों के हिस्से आए है....
उनका बचपना, उनकी आंखों में इश्क, उनका दर्द, उनकी नटखटता देख पाना का सौभाग्य
*सिर्फ "प्रेमिका" को मिला हैं... !!*
32. रिश्ते 'Sorry' और 'Thank You' से नहीं चलते,
बल्कि समझदारी और मौन की ज़रूरत होती है।
वक़्त पर अगर कोई साथ दे दे,
तो रिश्ता टूटता नहीं, मजबूत हो जाता है…
33. माँ के बिना दिल अधूरा लगता है,
और बाप के बिना पीठ कमजोर...
कभी वक़्त मिले तो दोनों का हाल पूछ लिया करो।
📞❤️
34. "लड़कों से सबसे ज़्यादा क्या छीन लिया जाता है?"
😞 उनका बचपन
💔 उनका प्यार
🤐 उनका दर्द बोलने की आज़ादी
🧍♂️ अकेलेपन में भी मुस्कराने की मजबूरी
35. एक सच्चा भक्त कौन होता है?
(रिएक्शन में जवाब दो ⬇️)
🙏 जो हर हाल में 'हर हर महादेव' कहे
🔥 जो संकट में भी डगमगाए नहीं
🕉️ जो अपनी आस्था पर कभी सवाल ना उठाए
❤️ जो महाकाल को अपनी धड़कन मानता हो
36. > 🤔 *क्या कभी आपने किसी की खामोशी को समझने की कोशिश की है?*
❤️ हाँ, बहुत बार
💔 अब समझ नहीं आता
😔 वो आज भी खामोश है
🔕 मैं ही सवाल करता रहा
37. अपनी मोहब्बत की खुशबू से, नूर कर दे....❣
जुदा न हो सकू इतना, मगरूर कर दे.....❣
मेरी रूह मे बस जाऐ वफा तेरी💞
किसी और को न 👀देखू ,🙈
मुझे इतना तू मजबूर कर दे....🌹💝
38. *उससे बडा कारीगर आज तक नहीं देखा साहब,*
*कांच का दिल पत्थर का करके लौटा दिया हमे..!!*
39. कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं —
ना कॉल होती है, ना चैट,
फिर भी दिल कहता है —
"ये इंसान मेरी जिंदगी का हिस्सा है।"
💬
अगर तुम्हें भी किसी की याद आ रही है... तो चुपचाप एक 💔 छोड़ जाना।
40. *नाराजगी कभी इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए*
*कि इंसान गुजर जाए*
*और नाराजगी रह जाए…*💫
41. *"सच बताना... क्या आज भी कोई ऐसा है जिसकी याद रोज़ सताती है?"*
🖤 हाँ... रोज़!
💔 कभी-कभी...
🙂 अब नहीं...
🤐 मैं बता नहीं सकता...
42. 🌹 जिसके मन में सच्चाई होती है,
उसके शब्दों में धार होती है…!
💬 क्योंकि जो दिल से निकलता है, वो दिल को छू ही जाता है।🫣
*#दिल_की_बात❤️*
43. जिसके साथ *कृष्ण* खड़े हों रणभूमि में,
फिर हार क्या और जीत क्या... बस धर्म का युग शुरू होता है।
🔱 *जय श्री कृष्णा* 🔱
44. 🖊️ "पेन में जिस रंग की स्याही होगी,
लिखावट भी उसी रंग की होगी..."
🧠 ठीक वैसे ही,
जिस इंसान के मन में जैसे विचार होंगे,
उसके कर्म भी वैसे ही होंगे।
✨ सोच को सुंदर रखो…
क्योंकि वही आगे चलकर तुम्हारी पहचान बनती है।
🙏 शुभ रात्रि / Good Night 🌙
#सोच #कर्म #जीवन_सत्य
45. ख्वाब टूटे तो कुछ नहीं टूटा,
पर जो उम्मीद टूटी... उसने सब तोड़ दिया...!
💭💔
46. 😄 देसी WiFi
घर में WiFi से ज़्यादा
तो पड़ोस की चाची मेरी एक्टिविटी ट्रैक करती हैं 😅📱
अब समझ नहीं आता, नेट स्लो है या नज़रें तेज़ हैं 🫣👀
47. एक सच्चा भक्त कौन होता है?
(रिएक्शन में जवाब दो ⬇️)
🙏 जो हर हाल में 'हर हर महादेव' कहे
🔥 जो संकट में भी डगमगाए नहीं
🕉️ जो अपनी आस्था पर कभी सवाल ना उठाए
❤️ जो महाकाल को अपनी धड़कन मानता हो
48. वो ख़ता और थी, ये ख़ता और है
आजकल मेरी जान-ए-अदा और है
उनसे पूछो कहीं इश्क़ ही तो नहीं
लोग कहते भी थे इक नशा और है
आप पत्थर न मारें ख़ुदा के लिए
हम दीवानों की कोई सज़ा और है
ज़िंदगी के सफर में हमें क्या पता
हमसफ़र साथ हो तो मज़ा और है
हम में आकर हमें अब न ढूँढे कोई
दोस्तों अब हमारा पता और है
लग रहा है हमें इश्क़ जैसा कोई
अपनी क़िस्मत में इक हादसा और है
49. “कभी किसी ने पूछा — तू इतना शांत कैसे रहता है…?”
मैं मुस्कुरा कर बोला —
‘जिसके साथ महाकाल हों, उसे डर कैसा, और घमंड कैसा...!’
🔱
ये जिंदगी मेरी नहीं, भोले की देन है — और वही हर मोड़ पर साथ है...!
🕉️❤️
अगर आप भी खुद को "महाकाल का भक्त" मानते हैं, तो ये स्टोरी छोड़कर मत जाना।
हर हर महादेव 🔥
50. रिश्ते वो नहीं जो ज़ोर से जताए जाएं,
रिश्ते वो होते हैं जो खामोशी में निभाए जाएं।
जिसे दिल से चाहा वो समझ ही नहीं पाया,
अब तो बस यादें ही हमारा रिश्ता हैं…
51. "आज मैं बहुत थका था, फिर भी पापा के पास बैठ गया…"
उन्होंने पूछा — "कुछ परेशान लग रहा है बेटा?"
मैंने कहा — "नहीं पापा, बस यूँ ही…"
पापा ने चुपचाप मेरे सिर पर हाथ रखा,
और फिर कहा —
"जब तक मैं हूँ, तुझे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।"
मैंने उस दिन महसूस किया —
बचपन अब भी ज़िंदा है, बस पापा की मौजूदगी में।
👉 अगर आपको भी अपने माता-पिता की याद आ रही है, तो दिल से एक ❤️ जरूर भेजिए।
🙏 और हाँ, आज ही कॉल कर लीजिए उन्हें — शायद वो इंतज़ार कर रहे हों…
52. अंधेरों ने जहां घेरा, उजाला बन निकाला है।
कदम जब लड़खड़ाए दोस्त बनकर के सम्भाला है।
सिखाया है मुझे हर पाठ जीवन का गुरु बनकर,
धरा बन गोद दी बाहों ने अम्बर तक उछाला है।
*-गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनाएँ*
53. कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं —
ना कॉल होती है, ना चैट,
फिर भी दिल कहता है —
"ये इंसान मेरी जिंदगी का हिस्सा है।"
💬
अगर तुम्हें भी किसी की याद आ रही है... तो चुपचाप एक 💔 छोड़ जाना।
54. ❤️ *कभी-कभी यूँ भी होता है,*
*खुश रहते हुए भी दिल रोता है।*
*तेरी यादें जब दस्तक देती हैं,*
*सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं होता है।*
55. ❤️ *तेरी यादें अब भी वही हैं,*
*जहां तू हमें छोड़ कर गया था।*
*वक़्त तो चल पड़ा आगे,*
*पर दिल वहीं रुक कर रह गया था।*
56. ❤️ *यादें तेरी इस कदर दिल में बस गई हैं,*
*हर पल तन्हाई में दस्तक दे जाती हैं।*
*भुलाने की कोशिश की हज़ारों बार,*
*मगर ये ज़ालिम फिर भी लौट आती हैं।*
57. ❤️ *तेरी यादें जब भी आती हैं,*
*आँखें बस भीग जाती हैं।*
*तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी,*
*तू नहीं, पर तेरी यादें साथ निभाती हैं।*
58. ❤️ *कुछ लम्हें पुराने बहुत याद आते हैं,*
*तेरे साथ बिताए हर पल रुला जाते हैं।*
*भूलना चाहूं तो भी भूल नहीं पाता,*
*तेरी वो मीठी बातें बहुत याद आती हैं।*
59. .
सच बोलने की सबसे बड़ी सजा ये है…
लोग तुम्हें सुनना बंद कर देते हैं।
😶😢
60. ❤️ *तेरे बिना अब कोई ख्वाब अच्छा नहीं लगता,*
*तेरे बाद अब कोई जवाब अच्छा नहीं लगता।*
*टूट गया हूँ इस कदर तेरे जाने से,*
*अब तो खुद का भी साथ अच्छा नहीं लगता।*
61. 🕯️ *कभी जिसे जान से बढ़कर चाहा,*
*आज वो नाम तक लेने से कतराता है।*
*जिसे हमने हर खुशी दी उम्र भर,*
*वो हमें ग़मों का समंदर दे गया।*
62. 💭 *वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,*
*वफ़ा करने वाला भी बेवफ़ा बन जाता है।*
*जो कभी कहते थे 'तुम ही तुम हो',*
*आज उनके लब पर कोई और नाम आता है।*
63. 🌧️ *बेवफ़ाई कर के भी वो सरफराज हो गया,*
*हम हर दर्द को सह कर भी गुनहगार हो गए।*
*वो तो हँस के चला गया छोड़ कर हमें,*
*हम हर मुस्कान में रोते रह गए।*
64. 🥀 *हमने जिस दिल को अपना समझा,*
*वो किसी और की धड़कन बन गया।*
*हमने तो चाहा था साथ जीना-मरना,*
*पर वो हमें छोड़कर ग़ैरों में मशगूल हो गया।*
65. 💔 *जिसे वफ़ा की मिसाल समझ बैठे थे,*
*वही शख़्स हमें बेवफ़ा कह गया।*
*हमने तो उसकी हर बात को पूजा,*
*वो हमें एक ख्वाब समझ कर छोड़ गया।*
66. 🕊️ *हमने जिनके लिए खुद को मिटा दिया,*
*आज वही कहते हैं कि तुम्हें समझा नहीं।*
*जिन्हें हर सांस में बसा लिया,*
*आज वो ही हमें बेगाना कहते हैं।*
67. *राधा सिर्फ एक नाम नहीं,*
*वो तो प्रेम की परिभाषा है,*
*जो बिना बोले कान्हा को समझ ले — वही राधा है। 🌺🎵*
*श्री राधे राधे ❤️👏🌹*
68. 🌙 *सोचा था साथ चलेंगे ज़िंदगी भर,*
*पर तूने तो रास्ता ही बदल लिया।*
*हम तो आज भी वहीं खड़े हैं,*
*जहाँ तूने हमें अकेला छोड़ दिया।*
69. 💔 *टूटे दिल की कोई आवाज़ नहीं होती,*
*हर दर्द की अपनी कोई पहचान नहीं होती।*
*लोग मुस्कुरा के भूल जाते हैं सब कुछ,*
*पर हर मुस्कुराहट के पीछे मुस्कान नहीं होती।*
70. 💔 *जिसे हम जान से ज़्यादा चाहते थे,*
*उसी ने हमें कभी समझा ही नहीं।*
*छोड़ गए वो यूँ एक रोज़ अचानक,*
*जैसे हमारी कोई अहमियत ही नहीं।*
71. 🕊️ *ख़ामोशियाँ अब तो आदत बन गई हैं,*
*तेरी यादें हर रात मेहमान बन गई हैं।*
*हम तो कबके हार चुके हैं मोहब्बत में,*
*अब तो बस तन्हाई ही पहचान बन गई है।*
72. 💔 *हमने सोचा था ज़िन्दगी संवर जाएगी,*
*तू जो साथ होगा तो हर मुश्किल कट जाएगी।*
*पर तू तो ख़्वाब था जो टूट गया,*
*अब तो बस सांसें ही बची हैं जीने को।*
73. 🌙 *तन्हाई ने हमें ऐसे घेरा है,*
*हर खुशी से अब डर सा लगता है।*
*दिल तो करता है किसी से बात करूं,*
*पर अब किसी पर ऐतबार नहीं होता।*
74. 🥀 *तेरा वक़्त, तेरी बातें, तेरी यादें बहुत रुलाती हैं,*
*तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है।*
*जिन्हें चाहा वो ही दूर हो गए,*
*अब तो खुद से भी नफ़रत सी होती है।*
75. 🥀 *कुछ रिश्ते इस कदर टूट जाते हैं,*
*चाह कर भी फिर जुड़ नहीं पाते हैं।*
*रह जाते हैं बस कुछ अधूरे लम्हें,*
*जो रातों को भी सोने नहीं देते हैं।*
76. तेरी हर ख़ुशी मेरी दुआ बन जाए,
तेरा हर दर्द मेरी सज़ा बन जाए,
तू मिले हर जनम में मुझे — बस यही तमन्ना मेरी वफ़ा बन जाए।
🙏❤️
77. तुझसे मोहब्बत की है, कोई मज़ाक नहीं किया,
दिल दिया है तुझे, कोई सौदा नहीं किया।
🥀🔥
78. जीवन में कई बार
हम बड़ी बड़ी परेशानियों से यूँही निकल जाते हैं।
मानो कोई है जो हमारा साथ दे रहा है,
उसी अदृश्य शक्ति को हम परमात्मा कहते हैं। 💫
79. "तुम किसी ऐसे इंसान को कंट्रोल नहीं कर सकते जो अकेले रहना जानता है,
क्योंकि उसे तुम्हारी ज़रूरत नहीं होती, वो तुम्हें अपनी मर्ज़ी से चुनता है — यही असली ताक़त है।"
👉 यानी: जो इंसान खुद में पूरा है, उसे मनाने या डराने से कुछ नहीं होगा — उसका साथ मिलना एक सम्मान है, ज़रूरत नहीं।
80. व्यवहारिक नहीं अब दुनिया
व्यवसायिक हो गई है,
संबंध उनसे मधुर हैं
जिनसे मुनाफा अधिक है!
🩷 ⬇️ ➡️ 🔕
ˡⁱᵏᵉ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
81. बचपन में मां के साथ....
शादी के बाद ससुराल में....
बच्चे पैदा हो ने बड़े होने तक....
नन्हे सपनों से बुढ़ापे के आसमान तक....
एक महिला रसोई और आंगन के बीच फसी रह जाती है....
वो भी जन्म लेकर आई है...
ना की जिंदगी भर परिवार की जिम्मेदारी का बोझ ढोने.....!!
82. "अगर कोई तुम्हें दुःख दे…
तो याद रखना –
'कंस भी महल में था,
और कृष्ण गोपाल में…'
कद नहीं, कर्म ऊँचाई तय करता है।"
83. *चेहरा तो साफ़ कर ले आईने को गंदा बताने वाले,*
*हर वक़्त सामने वाला ही ख़राब नहीं हुआ करता!*
84. "कुछ रिश्तों में हम इतना कुछ सह जाते हैं,
कि जब वो हमें छोड़ देते हैं तो दर्द नहीं होता...
बस खालीपन महसूस होता है — जैसे कुछ था, जो अब नहीं रहा!"
🙃 कभी-कभी हम खुद को खो देते हैं, किसी और को बचाते-बचाते…
85. Love वाले:
"तुम्हारी याद में रातें जागते हैं..."
Single वाले:
"नेट नहीं है, इसलिए नींद नहीं आ रही!" 😅📱
86. "कुछ लोग प्यार में डूबे हैं...
...और हम Signal में फंसे हैं!" 🚦💔
❤️ उन्हें Valentine's Day की टेंशन,
😎 और हमें Recharge की!
🙃 वो रात भर बातें करते हैं...
😴 और हम रात भर सोचते हैं –
"काश कोई होता जो पूछता – सो गए क्या?"
🔓 प्यार हो या सिंगल लाइफ...
दोनों में एक बात कॉमन है –
"दिल कभी चैन से नहीं रहता!" 💥💘
87. 🌙 रात होते ही… दिल कुछ ज़्यादा ही सोचने लगता है...
सबसे ज़्यादा किसकी याद आती है? 🥹👇
❤️ पुराना प्यार
🤍 सच्चा दोस्त
💔 अधूरी मोहब्बत
🖤 खुद से किया कोई वादा
React करो अपनी Feeling के साथ...
👇👇👇👇
88. अगर आपका अपना इंसान अब पहले जैसा नहीं रहा, तो आप क्या करेंगे?"
👇 React करके जवाब दें:
❤️ – चुपचाप सह लेंगे
💔 – रिश्ता तोड़ देंगे
🕊 – बात करके सुलझाएंगे
🤐 – कुछ नहीं कहेंगे, बस दूर हो जाएंगे
89. 💔 एक अधूरी चाहत...
वो रोज़ मेरी स्टोरी चुपचाप देखता था,
हर पोस्ट पे दिल से रिएक्शन देता था,
लेकिन कभी कुछ कहा नहीं...
मैंने भी सोचा — शायद ये बस एक आदत है,
या फिर उसका अपना तरीका है प्यार जताने का।
फिर एक दिन मैंने उसकी स्टोरी पर
"Missing You" लिखा देखा...
और अगले ही दिन,
उसने अपनी शादी की तस्वीर डाल दी।
🖤
मैं मुस्कुरा दी... क्योंकि शायद
कुछ कहानियाँ सिर्फ देखने के लिए होती हैं,
पूरा करने के लिए नहीं।
---
🥀 क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है?
React करो 👇
❤️ = हां, हुआ है
💔 = बहुत दर्द हुआ था
🙂 = अब आदत सी हो गई है
😔 = कभी भूल नहीं पाए
90. बारिश कुछ यूँ गिरी
सवाल सारे बह गये
काश कुछ बुंदे दिल पर गिरती
मलाल बाकी रह गये...!!
91. कुछ औरतें मायके के बिना भी जीना सीख जाती हैं,
न कोई माँ की गोद, न भाई का सहारा…
फिर भी हर रिश्ते को पूरी निष्ठा से निभाती हैं।
दुख भी आए तो मुस्कुराकर पी जाती हैं,
क्योंकि उन्हें पता है अब वो कहीं लौट नहीं सकतीं —
ना कोई कंधा मिलेगा, ना कोई कहेगा “बेटी थक गई होगी।”
वो बस अपने आँचल से ही आँसू पोछ लेती हैं…
और खुद को समझा लेती हैं — “अब यही मेरी दुनिया है।” 🥺💔
92. जब तक पिता सामने होते हैं,
ज़िंदगी आसान लगती है।
जब वो चले जाते हैं,
तब समझ आता है –
छाँव कितनी ज़रूरी थी…
Life feels easy when fathers are around.
When they’re gone…
we realize how important that shade was.
🕊️ Happy Father's Day 🕊️
93. माँ दिल को छूती हैं,
पर पापा रीढ़ बनकर खड़े रहते हैं… बिना कहे, बिना थके।
Mothers touch your heart,
But fathers stand like a spine – silent and strong.
🌟 Happy Father's Day
94. पिता वो छाया हैं जो धूप में भी सुकून देती है।
Father is that silent shadow… who keeps you cool even in life’s heat.
💙 Happy Father's Day 💙
95. *मुझे लौटना है वापस मेरे उसी दौर में ,*
*जहाँ मेरा दूर-दूर तक तुमसे कोई वास्ता ना था...!!*
96. *सुना है इश्क़ करने जा रहे हो, सुनो,*
*ज़िन्दा तो आओगे पर जी नहीं पाओगे..💔🥀*
97. *खोना मत किसी के बहकावे में आकर बड़ी*
*मुश्किल से मिलते हैं सीने से लगाने वाले..❤️🥺*
98. मापा नहीं जा सकेगा
इतनी मोहब्बत है तुमसे
कोई चाहकर भी तोड़ नहीं सकेगा
इतनी चाहत है तुम्हारी
तुम, जो सबसे खूबसूरत हो
सुकून हो इस दिल की
साहिबा, लगा लूँ तुम्हे गले से
इस तरह कहो तो
कि तुम्हे मेरी धड़कनों में
तुम्हारा नाम गूँजता सुनाई पड़े... ❤️
99. *एक नया सफ़र शुरू होने को है साहिबा*
*जहां आपका साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त होगी*
100. ```इंसान की परेशानियों की केवल दो ही वजह है
वह भाग्य से अधिक उम्मीद करता है..
और समय से पहले चाहता है.! ```
*!! राधे राधे !!*
101. *बस इस तरह का प्यार हो जीवन में तो*
*दो पैसे कम में भी उम्र हँसते-खिलखिलाते गुजर जाती है* ♥️
102. 💔 कहते हैं ना… हर मुस्कराहट के पीछे एक कहानी होती है...
एक वक़्त था जब वो हर रोज़ मुझसे पूछती थी —
"खाना खाया?" "थक तो नहीं गए?"
अब वक़्त पूछता है —
"इतना खाली क्यों लगता है?"
कभी जिसकी आवाज़ सुकून देती थी,
अब उसकी यादें तकलीफ देती हैं…
वो जो अपनेपन का एहसास था,
अब बस एक बीती हुई याद बन कर रह गया है…
हम तो आज भी वहीं खड़े हैं —
जहाँ उसने 'हमेशा' कहकर 'अलविदा' कह दिया था… 🥀
103. फूलों को देख कर बता दूं नजाकत कितनी है
नजर को देख कर बता दूं शराफत कितनी है
खुदा ने क्या खूब नवाजा है तुझे मिसबाह.....
चांद को देख ये ये भी बता दूं सदाकत कितनी है।।।।।
📩
104. अभिमान करो तो अपने "कर्म" पर करना
न कि दौलत और सूरत पर क्योंकि ये
दोनों एक झटके में समाप्त हो जाएगी
❤️🩹💯🥺
📩
105. *ना मैं रही दिल लगाने के काबिल*
*ना दिल रहा गम उठाने के काबिल*
106. 💔 "जिस दिल में दर्द होता है, वो हँसी से डरता है..."
कहते हैं — “तू अब पहले जैसा क्यों नहीं रहा?”
लेकिन कोई ये क्यों नहीं पूछता...
“तेरे जाने के बाद कुछ बचा ही क्या है?”
हर बात पे हँस देने वाला
अब छोटी-छोटी बातों पर टूट जाता है...
जिसने सब कुछ खोया हो
वो क्या किसी से उम्मीद रखेगा?
हम मुस्कराते ज़रूर हैं,
मगर अंदर बहुत कुछ बिखरा हुआ है… 😔🌧️
107. लडकियों ये रोज रोज
लिपिस्टिक लगाने से
अच्छा है...
कि एक बार एशियन पेंट
ही लगा लो...
ये चले सालो साल तक ...🤭🫠😜
*Boys' agree 💯*👍🤪
108. वो रूठा भी ऐसा कि फिर लौट के न आया,
हमने हर रोज़ उसे मनाने की कसम खाई थी…
🥀💔
109. भूले बिसरे गीत.. ❤️
जब कोई बात बिगड़ जाए.. जब कोई मुश्किल पड़ जाए..
तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा..
ना कोई है.. ना कोई था ज़िन्दगी मे तुम्हारे सिवा.. तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा.. 🔱🖤
110. सरल है किसी को प्रारम्भ में पसंद करना..
अत्यंत कठिन है उसी पसंद पर स्थिर रहना..🔱🖤