![]() |
200+ न्यू शायरी हिन्दी में | New Shayari in Hindi |
1. 𝐀𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬 𝐋𝐨𝐯𝐞 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐌𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 ❤️
𝐁𝐞𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞 𝐘𝐨𝐮 𝐖𝐢𝐥𝐥 𝐍𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐆𝐞𝐭 𝐀𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 💯
2. अपने सपनों को पाने के लिए ज़िद का होना बहुत जरूरी है मित्तर 💯
3. हाँ, वो मुझसे बात नहीं करती 🥺
लेकिन मैं रोज़ उसकी तस्वीर से बात करता हूँ 😊😍
4. Yes, She Doesn't Talk To Me 🥺
But I Talk To Her Picture Everyday 😊😍
5. या तो अपनी कमाई के मुताबिक जीना सीखो.. या फिर इतना कमाओ कि अपनी हर ख्वाहिश पूरी कर सको!
6. खुशियों की चाह थी, वहां बेहिसाब गम निकले, बेवफा तू नहीं सनम, बद नसीब तो हम निकले !!
7. After A Lie, All The Truth Becames Suspicious 💯
8. 𝐍𝐨𝐛𝐨𝐝𝐲 𝐂𝐚𝐧 𝐌𝐚𝐤𝐞 𝐘𝐨𝐮 𝐅𝐞𝐞𝐥 𝐈𝐧𝐟𝐞𝐫𝐢𝐨𝐫 𝐖𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐏𝐞𝐫𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 😎 💯
9. बहुत कर लिया अपनी जिंदगी में इन्तजार 😔
पर अब और इंतज़ार नहीं अब अपनी पसंद कि हर चीज को अपना बनाना है 😊💯
10. जब-जब अपने मोबाइल कि गैलरी खोलता हूं तो तब-तब सबसे पहले आपकी फोटो देखूं ऐसा ख्याल आता है मेरे मन में मोर Sweetheart 👸😍
11. "तोला देख के 👀 धरकन हर तेज हो जाथे,
मोर जिनगी तोर मया मं 👩❤️👨 ही खो जाथे।"
12. आधी जिंदगी तो निकल जाएगी खुद को कुछ बनाने में
और जो बच्चेगी वो निकल जाएगी परिवार और कमाने में 🥺
13. मैं तो पैसे का पूरा दिवाना हो गया हूं मित्तर 🤑
पैसे कमाने के चक्कर में हर दिन धरती के एक किलोमीटर अंदर चला जा रहा हूं 🤑🤣
14. बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में
लेकिन तुम्हें हर पल सोचते रहने कि आदत आज भी नहीं गई है
15. चहरे पर हसी हमेशा कायम रहेगी मित्तर 😊
दर्द अपना है तो दूसरो को क्यों दिखाएं 😎💔😊
16. 𝐈 𝐃𝐨𝐧'𝐭 𝐂𝐚𝐫𝐞 😎
𝐘𝐨𝐮 𝐀𝐫𝐞 𝐆𝐨𝐨𝐝 𝐎𝐫 𝐁𝐚𝐝 ❤️
𝐈𝐟 𝐘𝐨𝐮 𝐀𝐫𝐞 𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 𝐌𝐞 😊
𝐈 𝐖𝐢𝐥𝐥 𝐑𝐞𝐩𝐚𝐜𝐭 𝐘𝐨𝐮 💯
17. मेरे साथ उंगली उतना ही करना जितना तुम सह सकते हो 😔
क्योंकि ना मैं कल अच्छा था ना आज हूं ☠️ 💯
18. मेरे दिमाग को पैसा चाहिए 🤑
मेरे दिल को आप चाहिए 👸
और मुझे आप दोनों चाहिए 🤑👸😍
19. मेरा दिमाग हर समय ज्यादा पैसे कैसे कमाने के बारे में सोचते रहता है
और मेरा दिल में हर पल सिर्फ आपके ख्यालों में खोया रहता है ❤️
मोर Sweetheart 😍
20. Hello
मेरी मासुम सी जान 👸 क्या कर रही हो..?
मोर Sweetheart 😍
21. 𝐈 𝐃𝐨𝐧'𝐭 𝐂𝐚𝐫𝐞 😎
𝐘𝐨𝐮 𝐀𝐫𝐞 𝐆𝐨𝐨𝐝 𝐎𝐫 𝐁𝐚𝐝 ❤️☠️
𝐈𝐟 𝐘𝐨𝐮 𝐀𝐫𝐞 𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 𝐌𝐞 😊
𝐈 𝐖𝐢𝐥𝐥 𝐑𝐞𝐩𝐚𝐜𝐭 𝐘𝐨𝐮 💯
22. रुकावटें जिंदा इंसान के सामने ही आती हैं
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं!!
23. सच्चाई शायद ही कभी शुद्ध होती है और कभी सरल नहीं होता...
इंसान मौकों को प्रपंच में बदल देता है...आजकल सोशल मीडिया में यही अब चल रहा ...कुछ दिन की यारी दोस्ती ...अच्छे दोस्त या एक रिश्ता बनाने की कसम ...
कुछ वक्त बीतने के बाद हक ऐसे जताते की गुलाम हो सामने वाला ...
फिर होने लगती घुटन ...करने लगते इग्नोर ...
और सामने वाले को जैसे मौका मिल जाता ...उसकी धज्जियां उड़ाने का ...
कुछ रहे न रहे ...राज राज ही रहने चाहिए ...!!
24. दुःख की लहरों में डूबा मन,
पीड़ा बनती रही दर्पण।
वेदना की लपटें उठतीं,
शोक में जलता रहा जीवन।
अफ़सोस के बादल छाए,
विपदा में राहें तक आईं।
खेद की आँधियाँ चलीं,
और तकलीफ़ों ने सांसें बुझाईं।
त्रास का साया मंडराया,
कसक ने दिल को फिर दहकाया।
मलाल की छाँव घनी हुई,
यंत्रणा ने हर ख्वाब मिटाया।
रंजोगम के गीत लिखे,
ग्लानि के आँसू चुपचाप गिरे।
टीस में घुलती रही साँसें,
संकट की आहटें बस बढ़ती रहीं।
मुसीबतों की दहलीज़ पे खड़े,
यातना की बेड़ियों से जकड़े।
नीत की चीखें अनसुनी रहीं,
विषाद की रातें बस ठहरी रहीं।
मगर, संताप के इस अंधियारे में,
क्या उम्मीद की कोई लौ जलेगी?
क्या दर्द के इस समंदर से,
रोशनी की कोई किरण मिलेगी?
25. 💕तेरे ही #हाथ की.....!
मैं वो #लकीर बन🌹 जाऊं ...!!
मैं ही तेरा #मुकद्दर.......!
तेरी #तक़दीर बन🌹 जाऊं ...!!
इतना चाहूँ मैं तुम्हें.....!
कि तू हर #रिश्ता भूल🌹 जाये ...!!
और #सिर्फ मैं ही #तेरे........!
हर रिश्ते की #तस्वीर बन जाऊं....💞..!!🌾🍁
26. हार से पहले मे उम्मीद क्यू
छोडू ,,,!
वाह वाह
हार से पहले मे उम्मीद क्यू छोडू ,,,!
*दया बोला*
"Payment सबको मिलती है,
दरवाजा हमेशा मे ही क्यू तोडू"😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
27. जबाब उनकी हरकतो मे था,
और हम बातो मे ढूंढ़ रहे थे.!!
28. .♀इश्क कि #नासमझी में..💞
हमने सब-कुछ #गवां दिया.💞
वो माँग रहे थे #कुछ पल मोहब्बत के 💞
हमने अपना #दिल थमा दिया..💞💞
29. देह से आत्मा तक सँवारा नहीं !
आज तक यूँ किसी ने दुलारा नहीं !
क्यों न आऊँ तुम्हारे बुलाने से मैं
इस तरह तो किसी ने पुकारा नहीं !
30. बड़ी #नादानी से पूछा #उसने 🌿🖤
क्या #अच्छा लगता है.....💞
#हमने भी #धीऱे से कह #दिया💞
एक #झलक आपकी...!! 🖤🌿
🌹
31. 🌹🌹लाजमी हैं तुम्हारा बेमिसाल दर्द देना
तुम वो ख्वाहिश हो जो मैंने कि थी..🌹🌹
32. 💞❤ मोहब्बत के बाद भी मोहब्बत मुमकिन है,,,,,,, ,,,,,,,,,
💞❤ लेकिन टूटकर चाहना सिर्फ एक बार होता है !!💞💞💞💞💞💞💞💞💞❤❤❤❤
33. ____ सोचा था तुमको परमानेंट password बनाएंगे जिंदगी का ....
_____ पर तुम्हारे लक्षण OTP वाले लग रहे हैं...!! 🙄😏
34. गजब है उनका हंसकर नजरें झुका लेना
पुछो तो कहते है की कुछ नहीं बस युँ ही.
35. 💕किसी ने कहा कि तुम अच्छा लिखते हो..!!
💕उसने पढ़ा क्या था ये बताया ही नहीं🌹
36. मोहब्बत से भरा क्युं तुम जमाना ढुंढते हो
_____💕
मेरे दिल में बस जाओ क्युं कोई और ठिकाना
ढुंढते हो 💞
37. पूरे हो गए जब ख़्वाब तुम्हारे
तुम चल दिये दूसरो के संग हमको कर के किनारे!!
38. भगवान से मौत मांग लेना ,
पर इंसान से मोहब्बत नहीं!!
39. कभी शब्दों में तलाश न करना वजूद मेरा,
मैं उतना लिख नही पाता जितना महसूस करता हूं!
40. फैसला करना था,
फासला कर लिया..!!
41. तु जितनी बार रुठा हैं…
याद कर अच्छे से…
हमने ही तुझे मनाया हैं… !!
42. अपना किरदार उज्जवल रखो लोग
छोड़ सकते हैं भूल नहीं सकतें!!
43. पता नहीं तुम्हारे लिए क्या कर सकेंगे
पर जितना हो सके वो सब करेंगे!!
44. टूटा हुआ फुल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई जिंदगी में प्यार, तो कोई प्यार में ज़िंदगी दे जाता है...!!
45. सुनो ...
नींद अच्छी सिर्फ दो जगह ही आती है ...
*पहली मां की गोद दूसरी शमशान घाट....!!*
46. परेशान न कर ऐ ज़िन्दगी
तेरी क़सम हर जगह से टूट चुका हुं मैं !!
47. तू गंगा सी बहती धारा, मैं किसी घाट का किनारा
तू मेरे महादेव की पुजारन, मैं अपने महादेव का दुलारा...!!
48. "लव का नाम, छल का काम"
प्रीत के वादे, मीठे बोल,
मन में लेकिन काला घोल।
रूप बदलकर आया जो,
साजिश का था जाल बिछाया वो।
मंत्रों की गूँज भुला दी जाती,
झूठी कसमें सिखा दी जाती।
माँ-बाप का सब मान मिटाया,
फिर अपमान में छोड़ भी आया।
सपनों में जो बसा था प्यार,
निकला केवल छल का वार।
नाम बदला, पहचान मिटाई,
फिर अपनों से दूरी करवाई।
ओ बहना! अब जाग भी जा,
मीठी बातों में मत उलझा।
तेरा धर्म, तेरा अस्तित्व,
तेरी पहचान न हो विलुप्त।
सच्चा प्यार जो करता है,
धर्म बदलने को कहता है?
तेरी मर्यादा जो तोड़े,
क्या वो सच में तुझे जोड़े?
संस्कारों का दीप जलाओ,
अपनी जड़ों को न भुलाओ।
अपनी अस्मिता को पहचानो,
कुटिल माया को अब जानो!!
49. चाहने वाले कम हो चलेगा,
मगर जलने वाले बढ़ते रहने चाहिए..!!
50. मैं राजनीति तो नहीं जानता..
मगर तुम सरकार हो मेरी....!!
51. अगर तुम सुनो तो मैं कहूँ
मेरी एक फरियाद बाकी है
किसी रोज वक्त मिले आना
मेरे पास तेरी एक याद बाकी है!!
52. अपना किरदार ऐसा रखो की,
*तुम्हारा शांत रहना भी लोगों के दिलों में घाव करदे..!!*
53. उदासी बेच कर मैं फूल लाया था
बहुत दिन बाद खुल कर मुस्कुराया था
उदासी और ग़म ने जो सिखाया था
वही मैंने ख़ुशी पर आज़माया था
उतर कर आसमाँ से अजनबी कोई
मेरी ख़ातिर ज़मीं पर इश्क़ लाया था
हज़ारों लड़कियाँ थीं दिल लगाने को
*मेरा दिल बेवफ़ा लड़की पे आया था!!*
54. बढ़ती उम्र के साथ बाल भी छोड़ रहे हैं साथ,
तो रिश्तों से ही क्या ही उम्मीद रखें हम...!!
55. ना जाने कितने रिश्ते खत्म कर दिये इस भ्रम ने,
*कि मैं ही सही हूँ, और सिर्फ मैं ही सही हूँ.... !!*
56. बाहर से शांत दिखने के लिए,
अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है..!!
57. मदद करने के लिए धनी होना जरूरी नही,
*मदद करने का इरादा होना चाहिए !!*
58. वैसे तो अनमोल है..... कईं पत्थर
तेरे दिल का मगर ...... जवाब नहीं..💕💕
59. सजाते हैं लोग हाथ रत्नों की अंगूठी से...
तुम मेरे हाथ में रख हाथ किस्मत अनमोल कर देना...!!❤️🌻
60. वक्त आने पर खुलते हैं किरदार सबके...😌
पहली नजर में सब कोई वफादार होता है....🥺❤️🩹
61.उफ़ ये तेरी कातिल अदाएं,
मेरा तो दिल चीर गई रे...
62. गजब है उनका हंसकर नजरें झुका लेना...
पुछो तो कहते है की कुछ नहीं बस युँ ही....!!
तुम ही दुनिया हो
63. रिश्तों में जबरदस्ती अच्छी नहीं होती
जिसको जहां सुकून मिलता है उसे वहां
छोड़ देना चाहिए...😊🖤🖤
64. मैं तो स्मार्टफोन को उस दिन स्मार्ट मानूंगी,
जब मैं चिल्लाऊंगी हमार फोनवा कहां हैं
और फोन आवाज लगाएगा ये है जीज्जी
हम पलंग के नीचे पड़े हैं...😛😁
65. जो समझे भी और समझायें भी,
वही जीवन में सबसे क़रीब होता है..!!
66. जो जैसा है वैसा ही स्वीकार करो
उम्मीद करोगे तो दुःख झेलोगे !!
67. लड़कियों की आधी उम्र तो
यही बताने में गुजर जाती है
ना तो मैं मेकअप करती हूं
और ना ही मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड है
😂😂😂
68. बहुत क़रीब से आकर चली भी गई ज़िन्दगी,,
हम.... रास्ते में खड़े बस रास्ता ही देखते रहे!!
69. सोचा था लिपट कर रोएँगे बहुत देर तक तुमसे.
बड़ी मुश्किल थी बीच रास्ते में दुनिया खड़ी रही!!
70. तुम इतने क़रीब आए और चले कैसे गए.
अब तक इसी ख्याल से निकला नहीं हूँ मैं!!
71. फासले इतने नहीं होते,
अगर फैसले समझदार होते..!!
72. दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा...,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा... !!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
73. एक *ताज़ा रिसर्च* से पता *चला* है कि,
.
.
.
.
.
*Selfie* लेते समय *लड़की* 💃 का 🤳
और *बीड़ी 🚬* सुलगाते समय *आदमी*
का *मुंह* एक *जैसा* हो जाता हैं।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
74. मचलते हुए मन पर अब मुझे काबू चाहिए
*जिंदा हो या मुर्दा अब मुझे बाबू चाहिए 🥺😌*
😀😀😀😀
75. घमंड किस बात का करूं यार
मेरे मरने के बाद मेरे ही अपने मुझे छूने के बाद हाथ धुलेंगे!!
76. सुनो ....
शादी करनी है तो इंसान से करो,
उसकी जायदाद से नहीं...!!
77. लगाव कैसा भी हो,
*अंत में दुख का कारण ही बनता है....😕😢😢😢*
78. कृपया मेरी प्रोफाईल न खोलें🙄
उसमें मेरी फ़ोटो हो सकती है🤔
और आपकी जरा सी लापरवाही
आपको मेरा दीवाना बना सकती है
😜😂😂
79. तुम वो चुन लेना जो तुम्हे सही लगे...!
मैं सही और ग़लत के परे सदैव तुम्हें ही चुनूंगा....!
80. श्मशान मैं राख देखी, तो मन में एक सवाल आया...
की सिर्फ राख होने के लिये इन्सान
ज़िंदगी भर लोगों से जलता है...!!!!!!
81. तेरी एक झलक पाने को, ये दिल बेकरार है,
तेरे प्यार में डूबा, ये मन बेकरार है।
ना जाने कब आएगा तेरा प्यार भरा पैगाम,
बस उसी के इंतज़ार में, ये धड़कनें बेहाल हैं।"
तू ख्वाबों में आती है, यादों में छा जाती है,
तेरे बिना ये ज़िंदगी, अधूरी सी लगती है।
एक मैसेज ही कर दे, हाल मेरा पूछ ले,
तेरे प्यार के इंतज़ार में, ये आंखें तरसती हैं।
82. पूछना ये था कि.....
.
टमाटर, प्याज़, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च ये सब सेहत के लिए अच्छे हैं …..
.
तो....
.
फ़िर ये सब बर्गर बनते ही सेहत के लिए हानिकारक कैसे हो जाते हैं…..!!!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
83. झगड़ा होने के बाद बार-बार
last seen चेक करना
.
.
.
भी.... एक अलग टाइप का "love"है
😂😂😂😭🥺🥺
84. साथ मैने भी दिया था पूरा,,
कदम से कदम तो मैने भी मिलाया था..!!
क्यों गए छोड़ के बीच रास्ते में..!!
जब साथ चलने का वादा उठाया था..!!
बदले तो तुम ही अपना मिजाज..,,
वरना हम होते साथ साथ ही आज..!!
तोड़ा कहीं न कहीं तुमने भी मुझे जरूर..,,
हां जनता हूं इसमें मेरा भी था कसूर..!!
लेकिन इतना बड़ा तो मैं गुनहगार तो नहीं..,
जितना तुमने दुख दिया, उसका हकदार तो नहीं..!!
85. तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आएंगे ,,
*तुझे बिना बताए तेरी दुनिया से दूर चले जाएंगे !!*
86. जिसे अपने बंधनों का ज्ञान है,
वह मुक्ति के द्वार पर खड़ा है..!!
87. बादल उस दिन बरसात करेगा
जिस दिन वो आखिरी मुलाकात करेगा,,
*मैं बस इस आस में चुप रहा*
*मुझे लगा की तू बात करेगा.....!*
88. *आज* वही दिन है,
जिसकी चिंता *तुम* को कल थी..!!
89. मौत के होते हुए इंसान में इतनी अकड़ है,
*जरा सोचो अगर मौत न होती तो यह दुनिया कितनी गुरूर से भरी होती..!!*
90. हक वहीं दिखाना चाहिए,
*जहाँ हमारे शब्दों व भावनाओं की कद्र हो!!*
91. भ्रम में जी रहे है लोग, कि ये मेरा है वो मेरा,
सच्चाई तो ये हैं यहां कुछ भी किसी का नहीं है.!!
92. *एक लड़की अपनी माँ के साथ पुलिस मे अपने पति एवं ससुराल वालो के खिलाफ शिकायत करने जाती है !*
*वहाँ की आफिसर लड़की से पुछती है ...*
*क्या तुम्हारा पति मारता हैं ?*
*क्या वो तुमसे अपने माँ बाप से कुछ मांग के लाने को कहता है ?*
*क्या वो तुम्हे खाने पहनने को नहीं देता*
*क्या तेरे ससुराल वाले कुछ भला बुरा कहते है*
*क्या वो तेरा ख्याल नहीं रखता ?*
*इन सब सवालो का जवाब लड़की ने #नही_में_दिया !*
*इस पर लड़की की माँ बोली की मेरी बेटी बहुत परेशान है !*
*वो इसे परेशान करते है !*
*अफसर समझ गयी !* *उसने लड़की की माँ से पुछा, बहन जी क्या आप घर में दही ज़माती हो ?*
*लड़की की माँ नें कहा हाँ !*
*अफसर : तो जब दही ज़माती हो तो बार बार दही को ऊंगली मार कर जाँचती हो ?*
*लड़की की माँ : जी अगर बार बार ऊंगाली मार के जाचुंगी तो दही कहा जामेगा ?*
*वो तो खराब हो जायेगी*
*अफसर : तो बहिन जी इस बात को समझिये* *शादी से पहले लड़की दूध थी !*
*अब उस को ज़म कर दही बनना है !*
*आप बार बार ऊंगली मारेंगी तो वह ससुराल में बसगी कैसे ?*
*आपकी लड़की ससुराल में परेशांन नहीं है !*
*आप की दखलंदाज़ी ही उसके घर की परेशानी का कारण है !*
*उसे उसके ससुराल में ऐडजस्ट होने की शिक्षा दिजिए!*
*जिसकी आज समाज मैं बहुत ज़रूरत है ??????*
93. मेरे एहसास मे शामिल है तू राहत की तरह.!
तू बता कैसे बदल दूँ तुझे आदत की तरह...!!
94. मुझे तेरे अलावा और कोई भी नही चाहिए,
तू पैर में रखे तो मैं मिट्टी, तू सर पे रखे तो मैं सोना..♥️🌼
95. मेरा प्रेम तो तू आज भी है बस बताना छोड़ दिया
*याद तो तेरी रोज आती है बस जताना छोड़ दिया..!!*
96. इजाज़त मिल ही गई है तो वक़्त क्यूं बर्बाद करना ,
*ले जाएंगे यादें साथ में हम, तुम अपना खयाल रखना...*!!
97. महफिल लगी थी बद-दुआओं की, हमने
भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो........!!
98. मैं बदला नहीं लूँगा तुमसे
ना ही ब्लॉक करूँगा
ना ही इग्नोर करूँगा
*बस दूसरा मौका नहीं दूंगा अब...!!*
99. सुन पगली इस दुनिया में 5 बादशाह है
4 तो ताश के पत्तो मे, और पाचवा वो
जिसका तू मैसेज पढ़ रही हैं..
100. कहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।
101. उसकी गाड़ी का पेट्रोल रास्ते में ही खत्म हो गया,,
😀😂😁
*जो बोलता था तुम्हें चांद तक ले जाऊंगा।*
102. वो एक सबक था ज़िन्दगी का,
मुझे लगा मोहब्बत है!!
103. तू जिसके वास्ते छोड़ कर गया मुझको
भगवान करे तू उसकी तीसरी मोहब्बत हो...!!
104. आज फिर रिमझिम सी
बारिश हो रही है मेरे शहर में
आज फिर झूम के
नाचने का मन कर रहा है
जरा होले से बरसना ए बादल
सावन मेरा उस पार है
बारिश की ये बूंदे देखो
नाम तेरा ले रही है
बहक बहक के साँसे मेरी
तेरा ही गीत गा रही है
आ भी जा अब ना सता तू
तेरे बिन पुरवाई आग लगा रही है
सावन की बारिश है ये
तन मन भीगा रही है
सुन ए बदरा बस एक बार आये वो
फिर जमकर बरसना की
वो लौट के जा ना पाए
फिर कभी मुझे ऐसे न सताए!!
105. कोई खास एहसास ही छू पाता है रूह को,
वरना मोहब्बत में दावे तो हजारों करते हैं ,
106. हिलते हिलते इन झुमकों का,
अचानक रुक जाना,बस कुछ ऐसा ही है,
तुम्हारी यादों का मुझे छू जाना !!!
107. मैं किसी की दौलत नहीं जो भाव पर बिक जाऊं.,
मैं एक सोच हूं जो समझ में आए तो जिंदगी बदल दूं..!!
108. पत्नी: शादी से पहले तो बड़े लव यू लव यू बोलते थे अब क्या हुआ
पति: चुनाव ख़त्म प्रचार खत्म...😁😀
109. तुम्हें लगता है मेरे हो मगर मेरे नहीं हो तुम यक़ीं कितना भी दिलवाओ मगर मेरे नहीं हो तुम मेरी हर सुब्ह पर क़ब्ज़ा मेरी हर शाम पर क़ब्ज़ा मेरे हर ख़्वाब में तो हो मगर मेरे नहीं हो तुम
110. जिसके जनम से पहले उसे कोख में मार डाला, वो थी बेटी।
जिसके जनम के समय, तुम उस के होने पे रोए, वो थी बेटी।
111. आपकी याद में हम चाय ☕ बहुत पीते है🫣🫣🫣
या तो मिलने आओ या फिर चायपत्ती भिजवाओ 😜😜😜😜
112. पंख परिंदे पर ही अच्छे लगते हैं,,
*इंसान के लगते ही,बर्बादी शुरू हो जाती है!!*
113. आईना मेरे अपनों से बढ़कर निकला..,,
*जब भी मैं रोया,कमबख्त मेरे साथ रोया..!!*
114. कांटे तो आने ही थे हमारे नसीब में गुरुजी,
*हमने प्यार भी तो गुलाब जैसा चुना था!!*
115. "स्कूल" जाने के रास्ते बना दो साहब,
हम "मंगल" पे जाने के रास्ते बना देंगे.... See more
116. छतरियाँ हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूँदें हैं, बहुत दूर से आईं हैं।
117. काश किसी बहुत अमीर लड़के को
मुझ से सच्चा प्यार हो जाए
और उसका बाप मेरे मुंह पर 2 - 4 करोड़ फेंक कर मारे
और बोले दफा हो जा मेरे बेटे की ज़िंदगी से
और मैं रोते रोते वो पैसों वाला बैग उठाऊं
और भाग जाऊ साउथ कोरिया 😁
118. तमाम उम्र के वादे नहीं चाहिए थे,
मांगी थी एक ढलती हुई सांझ तुम्हारे साथ...! 🖤😌
119. 💕💕💕💕
#जिस पल आप #दिल से #मुस्कुराओगे
💕💕💕💕💕 """""""""""" #अपनी हँसी में #हमारी
""""""""""""" #झलक #पाओगे ....!
ये न #समझना कि #साथ #छोड़ देंगे #हम
💕💕💕💕 """""""""#पलट कर #देखोगे तो #हर
"""""""'''''' #राह पर #हमें #पाओगे ...!!!💕💕💕
120. मैं किसी की
दौलत नहीं
जो भाव पर
बिक जाऊं,
मैं एक सोच हूं
जो समझ में आए
तो जिंदगी
बदल दूं.....
121. एक उम्र तक
हमें_______
लगता है
पिता
सिर्फ डांटते हैं।
हर बात में
रोकना, टोचना
देर से आने पर
सवाल और
खर्च करने से मना.
हमें______
लगता रहा कि
वो....
हमारी____
आज़ादी छीन रहे हैं।
लेकिन....
जब बड़े हुए
तो समझ आया कि...
वो खुद ही को
हर दिन डांटते थे
ताकि...
हमें______
मुस्कुराने की
वजह मिलती रहे।
उन्होंने...
खुद के शौक छोड़े
ताकि...
हम______
अपने सपने
पूरे कर सकें।
उन्होंने....
थकान नहीं दिखाई
ताकि...
हमें_____
कभी चिंता ना हो।
उन्होंने...
ख्वाहिशें रोकीं
ताकि...
हमारी______
हर फरमाइश पूरी हो सके।
जो पापा
बचपन में
हमें टोकते थे,
वही पापा
आज....
हमारी______
एक कॉल का
इंतज़ार करते हैं।
और हम_____
अब भी सोचते हैं कि..
वो तो बहुत सख़्त थे।
लेकिन....
सख़्ती तो
उनका तरीका था
वरना वो तो
रातों को खुद रोते थे
ताकि...
हम______
चैन से सो सकें।
...... ✍️
122. खुले_बालों को छोड़कर_माथे_पे_बिन्दी लगाना,
तुम्हारा ये सादगी_का_लिबास और लोगों का ग़ालिब हो जाना !!
123. काश फुर्सत में उन्हें भी एक ख्याल आ जाए, कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर!!
124. तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है. ...
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है....!!
125. जब मन कमजोर होता है...
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
जब मन स्थिर होता है...
परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।
जब मन मजबूत होता है...
*परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं...*
126. कैसे उसने ये सब कुछ मुझसे छुपकर बदला,
चेहरा बदला रस्ता बदला बाद में घर बदला!!
मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से,
मेरा नाम बदल देना वो शख़्स अगर बदला!!
वो भी ख़ुश था उसने दिल देकर दिल माँगा है,
मैं भी ख़ुश हूँ मैंने पत्थर से पत्थर बदला!!
मैंने कहा क्या मेरी ख़ातिर ख़ुद को बदलोगे,
और फिर उसने नज़रें बदलीं और नंबर बदला!!
127. थोड़ा लिखा और ज्यादा छोड़ दिया,
आने वालों के लिए रस्ता छोड़ दिया!!
तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया!!
लड़कियाँ इश्क़ में कितनी पागल होती हैं
फ़ोन बजा और चूल्हा जलता छोड़ दिया!!
रोज़ इक पत्ता मुझ में आ गिरता है
जब से मैंने जंगल जाना छोड़ दिया!!
बस कानों पर हाथ रखे थे थोड़ी देर
और फिर उस आवाज़ ने पीछा छोड़ दिया!!
128. ना जाने कितने अरमाँ वो दिल में जगाती है
जब अपनी झील सी आँखों में वो काजल लगाती है !!
129. आवाज़ दे रहे हैं उसे हज़ार लोग
लेकिन वो सिर्फ़ मेरे बुलाने पे आएगी!!
130. नहीं लग रहा है दिल तो लौट आओ ना
मेरा भी दिल आज कल बेचैन बेचैन सा है!!
131. मुझे डर लगता है तुम जैसे लोग से
जिसके दिल में भी दिमाग हुआ करता है!!
132. खुशियों की चाह थी, वहां बेहिसाब गम निकले,
बेवफा तू नहीं सनम, बद नसीब तो हम निकले !!
133. *जहाज में तीन लोग कहीं जा रहे थे*
अचानक जिन आया और बोला
समुद्र में कोई चीज फेंको , अगर मैंने ढूंढ ली तो मैं तुम लोगों को मार दूंगा न ढूंढ पाया तो मैं तुम्हारा गुलाम बन जाऊंगा
चीनी आदमी ने सिम फेंका जिन ने ढूंढ लिया और उसे मार दिया
अंग्रेज ने सुई फेंकी जिन उसे भी लिया और उसे मार दिया
भारतीय वाले ने कुछ फेका पर जिन ढूंढ नहीं पाया थक हार के जिन ने पूछा क्या फेंका था मेरे हुजूर
भारतीय वाला - मैं भी तेरा बाप हूं डिस्प्रिन की गोली फेंकी थी अब तू घर चल बहुत काम पड़ा है🤣🤣🤨🤣🤣😂😂
134. माता पिता के बाद सबसे ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा बस कंडक्टर देता है
आगे बढ़िये आगे बढ़िये बढ़ते रहे सभी🥳😁😁🤩
135. प्यार में पड़ा हुआ पुरुष अचानक से
.
.
.
जाति प्रथा के ख़िलाफ़ हो जाता हैं🙂
🤭😁😜😜😂😂
136. #परिभाषा क्या #होती है #प्यार की...
#तुम मैं और #चाय हो #इतवार की..!!
137. 🍂कमाल की चीज है ये मोहब्बत...💝
🍂अधूरी हो सकती है....💝
🍂मगर कभी खत्म नही हो सकती...💝
138. यूं तो कोई शौक नहीं है हमें
अपने जज़्बातों को यूं सरेआम लिखने का...
मगर क्या करें अब ज़रिया बस यही है
एक तुमसे बात करने का...
139. माना दीवारों के 🙄 कान 🦻 होते हैं
पर 🙄 मुंह तो 🗣️ तो नहीं होता न 🤷🏻♀️
कुछ सुन भी लिया🙄 तो किसी को बताएंगे कैसे 😜🥱
इसीलिए बिंदास 💃 चुगली करो दोस्तों 😛
और ऐसी ही🥰 रोचक और फायदेमंद जानकारी के लिए 😜 मेरी पोस्ट देखते रहो 🥱🥱😜😜😂
140. कुंवारे होने का एक दुःख ये भी है कि
सारे मच्छर एक को ही काटते हैं 🥺
*शादीशुदा होने से मामला 50% पे आ जाता है 😊😇*
141. एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है!!
142. दारु पीने की लत लग जाए 🥃
मगर किसी का *Lᴀsᴛ Sᴇᴇɴ*
देखने की लत ना पड़े !
143. *काश ये दिल पत्थर का हो जाये तो मज़ा आ जाये,*
*इसको ठोकर मारने वाले को भी दर्द का एहसास तो हो जाये।*✍🏻
144. ____💃____*साँसों* की *माला* में *पिरो* कर *रखे* हैं तेरी *चाहतो* के *मोती...*🦈
____🧜♀️____अब तो *तमन्ना* यही है कि *बिखरूं* तो *सिर्फ* तेरे *आगोश* में...!🦋
145. चाय की टपरी पर तुम्हारे हाथ में चाय... और मेरे हाथ में सिगरेट... फिर अदल बदल कर पीना... ये भी क्या इश्क था..!♥️
146. ❤️तुम्हें देखकर मेरी शरारतें बढ़ जाती है ❤️
❤️ वरना हम अच्छे खासे शरीफ हैं ❤️
147. पतझड़ में आजमा लेना हमको ए साहिबा
अभी तो सावन हैं हर पत्ता हरा ही नज़र आयेगा...!🥹❤️
148. अनगिनत उम्मीदें बांध देती हैं तुम्हारी निगाह,
मुझको यूं प्यार से न देखा करो तुम... ❤️😍
149. सुनो ना _____***
ना काजल ना गहने ना कोई महगी चाहत है ,बस
इस सावन तेरे हाथो से तेरे नाम की चूडिया पहनने की
ख्वाईश है_!!
150. जिनके घर 🏡शीशे 🪞के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ 🪑कर दाढ़ी 🧔 बना लेते होंगे 🤔
151. कितना इंतजार करू तेरी मुलाकात का
बाहें तरस गई है मेरी तुझे सीने से लगाने को..♥️🌼
152. मन के भीतर भी ऋतुएँ बदलनी चाहिए —
बहुत समय से बस धूप है वहाँ,
और कुछ जली हुई यादों की राख।
कोई एक बारिश होनी चाहिए अब…
ऐसी नहीं जो सिर्फ़ गीला करे,
बल्कि ऐसी जो अंदर जमी हुई
हर बात को बहा ले जाए।
कोई तेज़, उखाड़ देने वाली धार —
जो उन चेहरों को भी ले जाए
जो अब सिर्फ़ स्मृति नहीं, बोझ हैं।
वो रिश्ते जो बस नाम बनकर रह गए,
और वो मौन —
जो अब दर्द से ज़्यादा आदत हो गया है।
बरसात होनी चाहिए…
भीतर…
इतनी कि दिल की मिट्टी
फिर से नम हो सके।
कोई नया बीज फूटे,
कोई नई पगडंडी निकले,
और आत्मा की छत पर
फिर से हरियाली उग आए।
हाँ, मन के अंदर भी
एक मौसम होना चाहिए —
और उसमें भी कभी-कभी
धारासार बारिश।
153. महफिल में गले मिल के वो धीरे से कह गए....❤️
.
जल्दी जाकर खा लो, दही बड़े कम ही रह गए....😋😂😜
154. *वो फर्श की धूल पर पड़े चन्द पैरों के निशान...वो चाय के दो सूखे कप...वो खामोश दाल के बर्तन...वो सूखी पड़ी चाय की पत्ती से भरी छन्नी... इसका अर्थ है...आज कामवाली नहीं आई... हर दृश्य कवि की कल्पना नहीं होती...!!!*
🤣🤣🤣🤣
155. काटने वाला भी, पेड़ कभी हरा नहीं काटता ,,
मैं अपने फोन से नंबर तेरा नहीं काटता
इतनी बेरहमी में से तूने मुझे काटा है लड़की ,,
ऐसे तो कसाई भी बकरा नहीं काटता..😁
156. ख़ामियाँ मेरी बताये जा रहा है
आईना सब कुछ दिखाए जा रहा है!!
छोड़कर मैं जा रहा हूँ उसको लेकिन
वो है के मुझको बुलाये जा रहा है!!
मैं भी इक रिश्ता निभाये जा रहा हूँ
वो भी इक रिश्ता निभाये जा रहा है!!
एक लड़का याद में पागल किसी की
लोगो को ग़ज़ले सुनाये जा रहा है!!
उसके मैं नज़दीक आना चाहता हूँ
फ़ासला पर वो बढ़ाये जा रहा है!!
पड़ रहा था दर्द दिल का, कोई बोला
शेर ये कैसे सुनाए जा रहा है!!
याद करने में लगा हूँ उसको मैं और
वो है मुझको सब भुलाए जा रहा है!!
157. देखो साहिब
अभी टाइम है मुझे Babu Bana Lo 🤣
🤭🤣फिर बाद में ये मत कहना
तु प्यार है😳🤣 किसी और का
तुझे चाहता कोई और है ...!!!
😳🤣😜😛🙈🙈😂
158. कई बार हालात ऐसे आते हैं,
जहाँ हिम्मत टूटती है, और लोग साथ छोड़ते हैं।
मगर याद रखना — वहीं से असली संघर्ष शुरू होता है,
और वहीं से निखरती है असली पहचान...
💔➡️🔥
159. 🗣️ *क्या आपके पास ऐसा कोई है जिससे दिल खोलकर बात कर सको...?*
🔘 *हाँ, और बहुत lucky हूँ ❤️*
🔘 *नहीं, कोई नहीं 😔*
🔘 *था... अब नहीं रहा 💔*
160. *पिताजी ने कहा था.. जिंदगी में जब अकेले पड़ जाओ, कोई साथ न दे, तो डरना मत... याद रखना तुम्हारा बाप भी वहाँ तक अकेला ही आया था!*
161. *कभी किसी को इतना चाहा है कि उसकी मुस्कान से दिन बन जाए...*
❤️ *हाँ*
💔 *नहीं*
162. *सुबह की राम राम मित्रो* ❤️🌹
163. कई बार हालात ऐसे आते हैं,
जहाँ हिम्मत टूटती है, और लोग साथ छोड़ते हैं।
मगर याद रखना — वहीं से असली संघर्ष शुरू होता है,
और वहीं से निखरती है असली पहचान...
💔➡️🔥
164. *क्या आपने कभी किसी को इतना चाहा है कि वो तुम्हारा सब कुछ बन गया हो...?*
❤️ *हाँ*
😶 *नहीं*
165. "पिताजी को सम्मान देना सिर्फ कर्तव्य नहीं हैं,
बल्कि आने वाली पीढ़ी को संस्कार देने का तरीका है।"
166. परिवार के रिश्ते समझो तो ही सच्चे लगते हैं...
कभी माँ की चुप्पी पढ़ो,
कभी पापा की थकान समझो…
कभी बहन की नाराज़गी में प्यार ढूंढो,
कभी भाई की चाय में अपनापन।
रिश्ते किताबों में नहीं, आंखों के इशारों में लिखे होते हैं।
🏠❤️
167. वक़्त बहुत कुछ सिखा देता है —
कौन अपना है, कौन पराया...
किसे सहेजना है, और किसे सिर्फ वक्त पर छोड़ देना है।
जिंदगी वही जीता है जो हर गिरावट से कुछ सीखता है।
🕰️💭💪
168. *तूं है,*
*तो दुनिया में रखा क्या है*
*तूं नहीं,*
*तो दुनिया में रखा क्या है*
169. *बस महादेव इतना अमीर होना है कि जब मूड खराब हो तो केदारनाथ आ जाऊं..!!*🌹❤️
170. भरोसा कभी चेहरे देखकर मत कीजिए,
क्योंकि नकाब हर किसी के पास होता है…
असल इंसानियत तो नियत में होती है, शक्ल में नहीं।
🧠❤️🔥
171. कई बार हालात ऐसे आते हैं,
जहाँ हिम्मत टूटती है, और लोग साथ छोड़ते हैं।
मगर याद रखना — वहीं से असली संघर्ष शुरू होता है,
और वहीं से निखरती है असली पहचान...
💔➡️🔥
172. प्यार में सबसे हसीन पल वो होता है,
जब सामने वाला तुम्हें खोने से डरता है..
173. कभी खुद से पूछा है…
जब कोई साथ नहीं था, तब भी तुम उठे कैसे थे?
वो जो रात-रात जाग कर कुछ बनने की ठानी थी,
वो संघर्ष था… और वो आज भी तुम्हारा सबसे सच्चा दोस्त है।
संघर्ष से भागो मत भाई,
यही तुम्हें जीना सिखाएगा। ❤️🔥
174. *मजबूरिया देर रात तक जगाती हैं और ज़िम्मेदारी सुबह जल्दी उठा देती हैं!*
175. मेरे एहसास मे शामिल है तू राहत की तरह.!
तू बता कैसे बदल दूँ तुझे आदत की तरह...!!
176. 😅 *मुस्कुराना तो आदत बन गई है अब,*
💭 *वरना दर्द तो आज भी वही पुराना है।*
😶 *हर किसी ने पूछा कि ठीक हो न?*
😭 *पर किसी ने नहीं पूछा कि सच में क्या हाल है?*
177. 🔗 *कुछ रिश्ते किस्मत में नहीं होते,*
😢 *फिर भी दिल उन्हें छोड़ नहीं पाता।*
😶🌫️ *कभी-कभी सब कुछ पास होते हुए भी,*
🥺 *खुद को तन्हा महसूस करता है इंसान।*
178. 💔 *टूट कर भी चाहा मैंने तुझे,*
😢 *और तूने हर बार नजरअंदाज किया।*
🫥 *तेरी बेरुखी ने बहुत कुछ सिखा दिया,*
🥀 *अब किसी से उम्मीद करना छोड़ दिया।*
179. 🙂 *चेहरे पर हँसी और दिल में तूफान है,*
💭 *ये जो सुकून दिखता है, बस एक दिखावा है।*
😶 *रातों को जाग कर खुद से सवाल करता हूँ,*
😭 *क्या वाकई मैं इतना बेगाना हो गया हूँ?*
180. 🥲 *हमने सोचा था वो हमारे होंगे,*
💔 *पर उनकी मोहब्बत भी अधूरी रह गई।*
🕯️ *हर रात उनकी यादें आकर रुलाती हैं,*
🫀 *कभी आंखें, कभी दिल, कभी रूह भीग जाती है।*
181. *"नींद तो कब की रूठ गई है...*
*अब तो बस तुम्हारी यादें ही हैं जो तकिए से लिपटी रहती हैं…"*
🕛💭
*#RaatKiKahani*
182. *"कुछ जज़्बात ऐसे होते हैं जो रात के सन्नाटे में ही समझ आते हैं...*
*दिन तो सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए होता है!"*
🤫🌌
*#MidnightFeelings #ShayariSkill*
183. 💞 *माँ वो दुआ है जो हर बार कुबूल होती है,*
🌸 *माँ वो मूरत है जो हमेशा फूल होती है।*
🙇 *माँ के बिना ये जीवन अधूरा लगे,*
🌷 *माँ के बिना हर खुशी भी अधूरी लगे।*
184. *जिससे दिल लगाते हैं,* वही सबसे पहले बदल जाता है 💔
कभी जो *हर बात में शामिल था,* अब खामोशी बन जाता है 😶
*जिसके बिना जीना मुश्किल था,* वही अब ज़िंदगी से दूर है 🥀
हमने *हर दुआ में उसी को माँगा,* और उसने हमें ही भूल गया 🙏
अब तो *आदत हो गई है तन्हाई की,* जैसे साँसों की जरूरत हो 🕯️
*मुस्कान दिखती है बाहर,* पर अंदर सिर्फ सन्नाटा है 😞
185. *ना कोई छल, ना कोई दिखावा,* 🔱
*शिव–पार्वती का रिश्ता है सबसे प्यारा।* 💖
*वो तपस्या थी, ये वरदान बने,* 🌿
*प्रेम में दोनों ही समान बने।* 🌼
*हर जनम में मिलें ऐसा संग,* 🌙
*जैसे शिव के बिना अधूरी हो गंगा।* 🌊
186. "जब कोई अपना, अपने सपने पूरे होते ही आपको भूल जाए...
तो दिल क्या करता है?"
👑 A: उसे सबक सिखाऊँ
💔 B: चुपचाप दूर हो जाऊँ
😔 C: यादें संभाल कर रख लूँ
🕊️ D: खुद को बदल लूँ और आगे बढ़ जाऊँ
187. "रिश्ते निभाना तो हमसे सीखा होता,
कम से कम अलविदा कह कर तो जाते..." 💔🥹
188. *सावन की पहली बारिश में तेरा नाम भीग गया,*
*हर बूंद में तेरा ही पैगाम भीग गया...*
*मौसम तो बस बहाना था मिलने का,*
*वरना दिल तो पहले ही तुझमें भीग गया।* 💞
189. "जब कोई अपना, अपने सपने पूरे होते ही आपको भूल जाए...
तो दिल क्या करता है?"
👑 A: उसे सबक सिखाऊँ
💔 B: चुपचाप दूर हो जाऊँ
😔 C: यादें संभाल कर रख लूँ
🕊️ D: खुद को बदल लूँ और आगे बढ़ जाऊँ
190. *“कभी खुद से हार मत मानो,*
*दुनिया तुम्हें हराने का बहाना ढूंढती है।” 🧠🔥*
*#BelieveInYourself* *#ZindagiKiJung*
191. *प्यार..*
किसी अजनबी से भी हो जाता है,
*नफ़रत..*
हमेशा जान-पहचान वालों से ही होती है..
192. *मौत के होते हुए इंसान में इतनी अकड़ है,*
*जरा सोचो अगर मौत न होती तो यह दुनिया कितनी गुरूर से भरी होती..*
193. नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
*किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद!!*
194. *दुनिया में अगर छोड़ने जैसा कुछ है*
*तो सबसे पहले दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो...*
195. *कड़वा सच*
इंसान की अच्छाई पर
सब खामोश रहते है...
*लेकिन*
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो
तो गूंगे भी बोल पड़ते है..
196. *"विचार चाहे कितने भी उत्तम क्यों न हों,*
*लेकिन वह सार्थक तभी माने जाते हैं*
*जब उनकी झलक व्यवहार में भी दिखे..."*
197. *"मरने के बाद की गई तारीफ़ और...*
*दिल दुखाने के बाद माँगी गई माफ़ी*
*दोनों का कोई महत्त्व नहीं होता"*
198. *सब्र आने की देर होती है बस...!*
*फिर क्या ख़ास, क्या ख़ाक सब दिल से उतर जाता है...!!*
199. चम्पा ने रिम्पा से कहाँ-छी छी क्या जमाना
आ गया है दो लड़के एक दूसरे को फ्लाइंग किस दे रहे है....।
.
.
.
रिम्पा-अरे मुर्ख वो फ्लाइंग किस नही दे रहे वो तो एक दूसरे से सिगरेट माँग रहे है।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
200. न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, हम लड़के केवल डरते हैं तो सिर्फ़
रक्षाबंधन के त्यौहार से.. 😂