![]() |
Shayari In Hindi | हिंदी शायरी दो लाइन |
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!!
2. सच मे कितना सही लगता ना ,
जब प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने के बारे
में इस तरह सुनने को मिलता
यात्रीगण कृपया ध्यान दें 📢
ट्रेन दो घण्टे विलंब से आयेगी 🏃♂️
जिनको जो उखाड़ना है उखाड़ लें..
😂😂😁😁😆😆
3. जितना गहरा मोह होगा,
उतना अधिक दर्द होगा..!!
4. तेरी यादों में यूँ उलझे हैं के अब,
कहीं भी जी नहीं लगता हमारा!!
5. सोच रहा हूं दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा लूं....
अगर टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं !!
6. शब्द से ख़ुशी, शब्द से गम. .
शब्द से पीड़ा, शब्द ही मरहम..!!
7. ख़ुश रहना सस्ता है,
और खुश दिखना महंगा..!!
8. जो बीत गए उन दिनों की,,
बात ही कुछ और थी..!!!!
9. जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता...!!
10. नहीं मिलता कोई प्रार्थना की ताकत से....
साफ नियत और अच्छे कर्म फैसला करते है कितना लायक हो ..!!
11. *भविष्य को लेकर चिन्तित युवाओं को समर्पित*
आज का महत्वपूर्ण जीवन यापन
👇👇👇👇👇
जन्म और मृत्यु भगवान के हाथ में है,,
🧘♂️🧘♂️🧘♂️🧘♂️🧘♂️
*आपके हाथ में सिर्फ़ मोबाइल है,,*
📱📱📱📱📱
*चार्ज कीजिए और चलाते रहिए*
😂😂😁😁😜😜
12. दाढ़ी मात्र रु.10/- में
कानपुर विद्युत वितरण कंपनी में सेवारत एक अधिकारी दाढ़ी बनवाने एक सैलून में गये और सैलून में लगे बोर्ड को पढ़ने लगे....
👉 दाढ़ी --------- ₹.10/-
👉 ब्लेड अधिभार. ₹. 2/-
👉 उस्तरा भाड़ा .. ₹. 3/-
👉 क्रीम ---------- ₹. 5/-
👉 बिजली भाड़ा ₹ 20/-
👉 कैंची भाड़ा -- ₹. 3/-
👉 कुर्सी भाड़ा -- ₹.10/-
👉 लोशन -------- ₹. 7/-
👉 पाउडर ------- ₹. 5/-
👉 नॅपकिन भाड़ा.₹. 5/-
योग ......... ₹. 70/-
🤔 बोर्ड पढ़कर अधिकारी जी बोले :--
तुम तो कमाल करते हो यार...! "दाढ़ी मात्र 10 रु." लिखकर अन्य दूसरे छुपे खर्चे जोड़कर ग्राहकों को 'लूटते' हो...?? 🤪
सैलून स्वामी : -- मेरे द्वारा इस बोर्ड पर शुद्ध हिन्दी में और सुपाठ्य बड़े अक्षरों में स्पष्ट लिखने से मेरे काम पर टिप्पणी कर रहे हो साहब...?
और आपकी महावितरण कंपनी में सालों से उपभोक्ताओं के साथ महाछल जारी है उसका क्या...??"
👉 स्थायी प्रभार
👉 विद्युत प्रभार
👉 विद्युत वहन प्रभार
👉 ईंधन समायोजन प्रभार
👉 विद्युत शुल्क
👉 विद्युत बिक्री कर,
👉 व्याज,
👉 अन्य प्रभार
👉 चालू विद्युत देयक,
👉 पूर्व बकाया
👉 समायोजित राशि
👉 बकाया ब्याज राशि
👉 कुल बकाया राशि
👉 कुल देयक राशि
.... पूर्णांक देयक....--->
अब आप ही बतायें....
ऐसे विद्युत बिल पर आज तक कितने लोगों ने आपत्ति जताई ...?😢
और.....
महावितरण अधिकारी दाढ़ी बनवाये बिना ही लौट गये....!!
😂😂
(आम उपभोक्ताओं की आंखें खुलने तक शेयर करें...
जब तक जनता लुट जाने को तैयार है तब तक
महावितरण कंपनी की लूट जारी है.....!!)
🏵️ जागो..! ग्राहक जागो...!! 🏵️
कृपया विद्युत वितरण कंपनी की इस लूट खसोट को बंद करने हेतु
इस मैसेज को फॉरवर्ड करें ।
😇👍😇👍😇👍😇👍😇
13. तुम्हारी आँखों में डूब जाने को जी चाहता है, हर ख़्वाब में तुम्हारा ही चेहरा नज़र आता है।
14. तेरे बिना ये ज़िन्दगी, जैसे बेस्वाद खाना,
हर पल बस तेरी ही याद, जैसे कोई सुहाना सपना।
15. दिल की हर धड़कन में, बस तेरा ही नाम है,
तू ही मेरी मंज़िल, तू ही मेरा मुकाम है।
16. चाँद भी शर्मा जाए, जब तेरा दीदार हो,
ये इश्क़ का जादू है, जो हर पल बेकरार हो।
17. तेरी ख़ुशी में ही, मेरी ख़ुशी बसती है,
तू जो नाराज़ हो, तो ये दुनिया रूठ जाती है।
18. मैं अब कुछ दिनों के लिए बैंकाक 🛫 जा रहा हूं
यदि आप को गलती से गांव में दिख जाऊ तो शोर मचाने की कोई जरूरत नहीं है😒
बस ये सोच लेना कि आप भी बैंकाक में ही हो 😝🤣
19. यूँ नींदों पर साये काले बैठे हैं
ख़्वाब बिचारे ढीले ढाले बैठे हैं !!
लोग जुनूं में बक देते हैं जाने क्या
हम अपने अल्फ़ाज़ संभाले बैठे हैं!!
जिन आँखों में ख़्वाब तुम्हारे होते थे
आँसू वाँसू डेरा डाले बैठे हैं!!
मेरे पास बची हैं सांसें गिनती की
वो मिलना भी कल पर टाले बैठे हैं !!
भाई चारे के पैरोकार बने जो
आँगन में दीवार निकाले बैठे हैं !!
एक अंधेेरी बस्ती से मैं आया हूँ
उसके दर पर यार उजाले बैठे!!
इक मछली को देख लिया है लोगों ने
दिन भर से सब कांटे डाले बैठे है!!
20. कमाल तो तब हो गया जब वो मेरे DM में आके बोली 😔
अब से यहीं बात करुंगी ग्रुप में सब शक करते हैं 😝😍
21. सुनो! बारिश आयी है
तुम्हारे बगैर
हमेशा की तरह और
तुम्हारे बगैर हमेशा की तरह
हम बारिश में खड़े हैं
भीग रहे हैं
इस आस में कि कहीं से तुम आ जाओ
कहो हमसे
'क्या कर रहे हो! बीमार हो जाओगे'
और खींचकर हमें लिए जाओ
छाँव में कहीं, पोंछ दो अपने आँचल से
चेहरा हमारा
ताकि आँखों का बरसना बंद हो जाये
बस बादल बरसते रहें... !!
22. "इश्क़ वो खेल नहीं जो हर कोई खेल सके,
ये दिलों का दर्द है जो हँसते-हँसते सहना पड़ता है...!!
23. ज़माने पर भरोसा करने वालों
भरोसे का ज़माना जा रहा है!!
24. बिखरा रहना भी
एक प्रकार का आनंद है
कुछ चीजें इसलिए सुंदर हैं कि
वे समेटी नहीं जा सकतीं
जैसे नदियाँ, जैसे आकाश..
25. कुछ प्रेम मिलने के लिए नहीं होते,
वे नहीं होते
साथ चलने के लिए।
वे वनवास काटते हुए
अनकहे और अनसुने रहने के लिए होते हैं।
वे एक दूसरे के पूरक होते हुए भी
अधूरे रहने के लिए होते हैं।
वे मात्र यही संतोष कर पाते हैं…
कि वे किसी के हृदय में हैं
कि वे किसी के मस्तिष्क में हैं
कि कोई उनकी सुधियाँ बुनता है
कि कोई उनके लिए अनायास मुस्कुराता है
या नम आँखें फेर लेता है।
कुछ प्रेम उत्सव नहीं मना पाते,
पर वे उपवास रखते है
और दो घूँट प्रेम उन्हें जीवित रखता है..!!
26. नाराज़ पत्नी ने अपने पति से कहा – आप बाहर खाना खिलाने ही नहीं ले जाते ,आज रात का खाना बाहर करेगें..
पति – ठीक है पास के होटल में चलते हैं
पत्नी – नहीं..किसी फाइव स्टार होटल में चलते हैं....
पति – (एक मिनट के लिए मौन) ठीक है... शाम 7 बजे चलते हैं.
ठीक सात बजे पति-पत्नी अपनी कार में घर से निकले...
रास्ते में – पति बोले जानती हो... एक बार मैंने अपनी बहन के साथ पानीपूरी प्रतिस्पर्धा की थी. मैंने 30 पानी पूरी खाई और उसे हरा दिया....
पत्नी– क्या यह इतना मुश्किल है.??
पति – मुझे पानी-पूरी प्रतियोगिता में "हराना" बहुत "मुश्किल" है।
पत्नी – मैं आसानी से आपको हरा सकती हूँ।
पति – रहने दो ये तुम्हारे बस का नहीं ….!!
पत्नी – हमसे प्रतियोगिता करने चलिये….
पति – तो "आप" अपने-आप को हारा हुआ देखना चाहती हैं.!!?
पत्नी – चलिये देखते हैं…
वे दोनों एक पानी-पूरी स्टॉल पर रुके और खाना शुरू कर दिया ….
25 पानी पूरी के बाद पति ने खाना छोड़ दिया.
पत्नी का भी पेट भर गया था, लेकिन उसने पति को हराने के लिए एक और खा लिया और चिल्लाई , “तुम हार गये।”
बिल 100 रुपये आया...
पति - अब होटल चलें खाना खाने …
पत्नी - नहीं अब पेट में जगह नहीं बची...वापस घर चलो।
(पति-पत्नी घर लौट गये)
और पत्नी वापस घर आते हुए... शर्त जीतने की बात पर बेहद खुश थी....
कहानी से नैतिक शिक्षा....
एक अच्छे पति का मुख्य उद्देश्य "न्यूनतम खर्च" के साथ "शिकायतकर्ता" को संतुष्ट करना होता है….।।
जन हित में जारी 🤪..
27. भीगी नहीं थी मेरी आँखें, कभी वक्त के मार से...
तेरी बेरुखी ने आज, इन्हें जी भर के रूलाया है!!
28. उसके माथे पर बेशक शादी का सिंदूर है मगर,
उस लड़की की आँखों से कोई और बहता है..!!
29. बात करते रहिए थोड़ी थोड़ी अपने
चाहने वालों से
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में...
30. जिनकी शायरियो में होती है सिसकिया
वो शायर नहीं, किसी बेवफा के दीवाने होते है!!
31. एक मुलाकात हो जाए तो अच्छा है...
दिल बहलता नही तेरी तस्वीर से...!!
32. स्त्रियों का प्रेम परिस्थितियों पर निर्भर करता है
जबकि पुरुष का प्रेम केवल स्त्री पर..!!
33. मैं अक्सर छोड़ता भी उन्हीं को हूँ,जो
सोंचते हैं,मेरे बिना रह नहीं सकेगा!
34. 🥲 🥲 🥲
पुराने जमाने में महिलाएं धान कूटती थीं
.
.
मिर्च मसाला कूटती थीं
.
.
अब सब कुछ रेडीमेड मिल जाता है
इसलिए पतियों को कूटती हैं।
😂😂😂😜😜😁
35. एक छींक की तरह आएगी मौत,,💯🔥
जेब से रुमाल निकालने का मौका भी नहीं देगी..see more
36. 🌷🌷वो बातें जूबाँ से नही
🌷🌷निगाहों से करते है
🌷🌷यूँ नही हम उनकी💞
🌷🌷अदाओं पे मरते हैं
37. . Hello Google
🙆🏻♀️
उसका घर किधर हैं
जो रात को सपनो मे आई थी 😉
😘😘🔥💔❤️❤️😷
😅🤣😅😂😂😂😂😂😂😂
38. तुम से बात नही होती तो क्या
तेरा दर्द आज भी महसूस होता है
39. लिखना चाहता हूँ तुम्हें
अनदेखे-अन्जाने ही सही तुम
तो क्या हुआ.......
जो मिले नही कभी हम तुम
यूँ लगता है ....
हर पल साथ है तुम्हारा.......
इज़हार-ए-इश्क़ किया है
तुमने इकबार
पर कानों में कुछ कह कर
तुम चले जाते हो बार बार .....
और मैं हँस पड़ता हूँ
खिलखिलाकर
पास नही हो मेरे तुम
पर दुनिया जाने क्यों
लगने लगी है रोशन
हर चीज अच्छी लगने लगी है....
बेवजह की बातें भी
अब प्यारी लगने लगी हैं
कोई ख्वाहिश भी नही है कि मिलें हम
सिर्फ इस एहसास को जीना चाहता हूँ......
बस पन्नों पर तुम्हे छूना चाहता हूँ...
साथ तुम्हारा सदा ख्वाब में चाहता हूँ.....
....... ✍️
40. #किसने कहा था #इश्क दोबारा नहीं हो सकता..!!
यारों,,,,हौसला चाहिए फिर से #बर्बाद होने का..!!
💐💐 💐💐. #____everyone
41. कितना मुश्किल है वहां रहना 😢
जहां तुम भी हो मैं भी हूं पर हम ना हो !!
42. भाई मैं आज आपको मेरी दसवीं क्लास की कहानी बताता हूँ मैं राजनीति और गणित का जोड़ तोड़ बचपन से ही बैठा लेता था लेकिन मुझे इंग्लिश में कुछ नहीं आता था इंग्लिश का पेपर था मेंने हिन्दी मे एप्लीकेशन लिखी वो इस प्रकार थी ..
सेवामें,
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय जी
गवर्नमेंट सीनियर स्कूल
ऑल राजस्थान
सविनय निवेदन है कि मेरी दादी बहुत बीमार है क्योंकि उनको पता कि मैं अंग्रेजी में पास नहीं हो सकता हूँ इसलिए आप मुझे कुछ नम्बर देने कि कृपा करें ताकि मेरी बीमार दादी ठीक हो जाए अगर मैं फेल हो गया तो घरवाले मुझे बहुत पिटेगें और मेरी दादी यह देखकर मर जाएगी अब आप ही मुझे और मेरी दादी को बचा सकते हैं,
आप सबका प्रिय शिष्य..
हनुमान भगत
गांव...
पोस्ट..
तहसील..
जिला..
स्टेट..
मैंने पूरा पता अपने घर का लिख दिया फिर दसवीं क्लास का रिजल्ट आया मैंने अखबार खरीदा और सप्लीमेंट्री से रिजल्ट देखना शुरू किया लेकिन नहीं मिला फिर देखा तो मैं पास हो गया मुझे बहुत खुशी हुई कि यह सब दादी और बजरंगबली कि मेहरबानी से हुआ है..
उसके दस दिन बाद एक अंतर्देशीय पत्र मेरे नाम से आया वो पत्र मैंने खोलकर पढ़ना शुरू किया तो उसमें लिखा था..
हमारे प्रिय शिष्य हनुमान भगत
आप ठीक होंगे और आशा करता हूँ कि अब तो आपकी दादी भी ठीक होंगी अब आपको बताता हूं कि नूटाईप में आपको तीन नंबर मिले थे मैंने आपकी और आपकी दादी कि स्थित देखते हुए अपनी नौकरी को दांव पर लगाकर तीस नम्बर आपको अपनी तरफ से दिए हैं और अब आपसे निवेदन की बेटे कंही ट्यूशन लेले ,नहीं तो अबकी बार अपनी दादी को नहीं बचा पायेगा..
आपका अपना
गुरु अनजान सिंह😀😀😀
42. साल तो बदलते रहते है
हिम्मत है तो साला बदल कर दिखाओ
😅😅😅😅😅😅
43. पसंद तो मैं किसी को भी नहीं हूं
पर फिर भी किसी के तो भाग फूटेंगे ही.
😅😅😅😅😅😅
44. #साइकिल 🚲 सीखी नहीं 😐
#स्कूटी🛵 आती नहीं 🤦🏻♀️
#कार 🚗 है नहीं 🤷🏻♀️
इसलिए #ज़ुबान चलाकर काम चला लेती है..!
45. *छप के बिकते थे जो अख़बार,*
*सुना है इन दिनों वो बिक के छपा करते हैं।*
46. बेटे ने बाप को एक घड़ी गिफ्ट दी,
*बाप ने एक गहरी बात कही*
*बेटा कभी 'समय' भी दे दो!!*
47. विचार ऐसे रखो की तुम्हारे विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़े!!
✍️
48. दिल से की गई नफरत अच्छी,
दिमाग वाली मोहब्बत से तो..!!
49. अच्छी सूरत और ज्यादा धन इंसान को
घमंडी बना देता है 😒
😂
😂
ईश्वर की असीम कृपा से मेरे पास दोनों
ही नहीं है..!😭
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
50. सुनो ...ना
दौलत की वजह से बहुत सी लड़कियां गलत घरों मे चली गई ..
खूबसूरती की वजह से बहुत से मर्दो ने गलत लड़की से शादी कर ली...!!
51. *ओए लड़के*
हा तुम तुम्ही से बोल रहा हूं
दिल छोटा मत करो
😂
😂
*तुम्हारी फ़ोटो भी कोई न कोई ज़ूम करके देखता ही होगा।😂*
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
52. सास ससुर सर्दी लगे,
बीबी लगे जुकाम..
साला तो सर दर्द है,
साली लगे झंडूबाम..🤭
53. संता - “क्या बताऊँ यार, सामने वाले
मकान मे एक लड़की हर रोज़ खिड़की में
से रुमाल हिलाती है पर खिड़की का
शीशा कभी नही खोलती…!🥹
बंता - बहक मत मेरे भाई, वो तुझे
देखकर रुमाल नहीं हिलाती दरअसल
वो उस घर की नौकरानी हैं जो हर रोज़
खिडकी के शीशे साफ़ करती हैं !!!😂
😂😂😂😂😂😂😂
54. दूरियां महज़ बस इतनी है तुमसे
साँसों में हो
मगर सामने नही...!!
55. इश्क़ में इंसान बच्चों की तरह होता है
अगर उसे अपनी पसन्द का पत्थर ना मिले तो वो हीरे को भी ठुकरा देता है!!
56. कल ना स्कूल है, ना दफ्तर है रविवार को भला कहाँ जाओगी
बहाने बनाने की जरूरत नहीं मैं जानता हूँ तुम नहीं आओगी!!
57. "मां ने कमरे का पंखा हटवा दिया
क्योंकि बेटे ने हंसना छोड़ दिया !!
58. "जब रहते हो मेरे दिल में हर पल हर घड़ी
फिर क्या फर्क पड़ता है कितनी भी रहे
हमारे प्यार में लंबी दूरी",,,
ये जो कहती हूं क्या सच में मानता है अंतर्मन
या बस देती हूं खुदको एक झूठी तसल्ली
वरना दिल की गली में नहीं रहती थी दिन रात तुम्हारी इंतज़ारी।
जब करती हूं हर पल तुम्हे दिल से महसूस
तो क्यों नहीं होती तुम्हारी किल्लत पूरी।
निस्वार्थ प्यार है मेरा इतना विश्वास है अगर
तो फिर क्यों तड़पाती है तुम्हे ना पाने की लाचारी।
प्रेम के अध्याय में हम पूरे रह कर भी रह गई हमारी कहानी अधूरी,
फिर भी प्यार निभाऊंगी जैसे निभा रहे है भले ही न मिली हो
जिंदगी के अध्याय में साथ रहने की मंजूरी।
59. ""जरूरत नहीं मुझे अब तुम्हारी""
बस कह देना ये बात प्यार से
मै चली जाऊंगी तुमसे दूर
फिर ना देखूंगी तुम्हे कभी मूड के
बस विनती है कभी नफरत न करना
मुझे बेवफा समझ के
याद जरूर कर लेना तुम्हारी मजबूरियां
कोई इल्ज़ाम लगाने से पहले।
60. सुनो सच बोलकर दिल तोड़ देना
पर झूठ बोलकर कभी धोखा मत देना।
61. रिश्ता है तन्हाई से जब तक
सब कुछ अच्छा है तब तक
भीड़ में अकसर खो जाता है
दिल का सुकून चिंताएं देती हैं दस्तक
लोग मारते हैं ताना अक्सर
दुनिया से कोई बचे कब तक
महफिलों के शोर में कौन
सुनता है मशहूर ना हो जब तक
देख कर भी कोई देखता नहीं
कोई चेहरा हसीन ना हो जब तक!!
62. मोटी मोटी तक तो ठीक था...
अब बोलता है " चलती फिरती आलू लग रही हो"....
🫣🙈🙈😋☺️🤣
63. तेरे साथ थोड़े में गुजारा कर लूंगी
बस तु सारा का सारा चाहिए मुझे।
64. मायने खो देते हैं वो जवाब,
जो वक़्त पर नहीं मिलते..!!
65. तुम्हें याद रखने का अंदाज थोड़ा निराला है,
तुम्हें तस्वीरों में नहीं शब्दों में सम्भाला है,कभी लिख दिए दो लब्ज़ तो,
कभी तुम पर खाली पन्ना ही भर डाला है।
66. हर बार तुम्हें मैंने वैसे देखा है
जैसे किसी अंधे ने पहली बार दुनियाँ!!
67. मैंने कहा था उससे तुम मेरा आख़री भरोसा हो
अब मैं अपने साए को भी शक की नज़र से देखूंग!!
68. उम्मीद वो आख़िरी चीज़ है ...
जो इंसान हारने से पहले करता है...!!
69. उम्र होती है पुरानी हर दिन...
हादसे रोज़ नए होते हैं..
70. ज़िंदगी भर ज़ुल्फ़ों की छांव में रहने का वादा करने वाले … 🙂🙂
शादी के बाद खाने में एक बाल भी बर्दाश्त नही कर पाते … 🤭🤭
71. पूछना ये था कि … 🤨🤨
अगर बीवी कहीं फिसल कर गिर जाए … 🥴
तो उसको उठाने समय अपनी हंसी कैसे रोंके … 🤨🤔🥺
72. एक निग्रो अपने बच्चे के साथ बस से कहीं जा रहा था
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा, इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा
निग्रो को गुस्सा तो बहुत आया लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर बैठा रहा
संता ने उससे पूछा - क्या हुआ भाई साहब
निग्रो - कुछ नहीं हुआ भाई कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी🥹
संता - अरे मार साले को जाके ,ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे साला कटेगा तो नहीं 🙄🫣
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣🤣😂😂😂😂
73. #पत्नी : - तुम्हें ज़रा भी तमीज़ नहीं है मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम बैठ कर उबासी ले रहे हो … 🤨😬
=
#पति : - अरे भाग्यवान मैं उबासी नहीं ले रहा बोलने की कोशिश कर रहा हूं … 😲😰
74. चार लोग क्या कहेंगें..?
.
.
.
अरे चार लोग यही कहेंगे कि ..
तुम बेवकूफ थे जो पूरी ज़िन्दगी हमारे बारे में सोच-सोचकर गुजार दी..!!
75. लोगो ने समझाया वक्त बदलता है
वक्त ने समझाया लोग बदलते हैं!!
76. दुनिया देखते देखते
कितनी बेगैरत हो गयी
हम जरा सा क्या बदले
सबको_हैरत हो गयी!!
77. मोहब्बत के जख्मों पर शायरी का मरहम तो लगा लिया है
पर जैसे ही घाव भरते है वो चेहरा फिर मुस्कुरा देता है.....!!
78. तनहाइयों का एक अलग ही मज़ा है
इसमें डर नहीं होता किसी के छोड़ जाने का!!
79. दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता...!!
80. मिलावट है तुम्हारे इश्क़ में एक शराब जैसी
इसलिए तो कभी महक जाते है तो कभी बहक जाते है...!!
81. यू ही ख्वाबो में चले आया करो
ना पकडे जाने का डर और ना ही
जाने की जल्दी...!!
82. 🌹#सांसों पर भी अब एतबार #नहीं आता🍂
🍂तेरे #सिवा किसी पर प्यार #नहीं आता🌹
🌹हर #दवा आजमा कर #देख लिया हमने🍂
🍂तेरे #आगोश जैसा #करार नहीं #आता🌹
83. बेरंग हो गया वो खुद
जो हर महफ़िल में रंग घोलता था,
चुप चाप रहने लगा है वो शख्स
जो बहुत बोलता था,
हद से ज्यादा मोहब्बत जताने का
नतीजा निकला है ये,
कमरे ने कैद कर लिया उसे
जो सबके लिए दरवाजा खोलता था...!!
✍️
84. शब्द तो यदा-कदा चुभते ही रहते है,
पर किसी का मौन चुभ जाए तो संभल जाना..!!
85. मुश्किल वक्त .दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है ....."
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से पर्दा हटा देता है !!
86. घर की स्त्रिया तो आधी से ज्यादा तकलीफ तो चाय मे घोल के पी जाती है ...!!
87. अच्छे सबक के लिए भी,
वक्त का बुरा होना जरूरी हैं...!
88. #बहुत_अजीब_है_ये_बंदिशें_मोहब्बत_की..
#कोई_किसी_को_टूट_कर_चाहता_है....
#और_कोई_किसी_को......
#चाह_कर_टूट_जाता_है...!!
89.पहचान की बात किससे करते हो तुम —
तुम्हे शायद ये नहीं पता —
हमे वो लोग भी जानते है, जिन्हें हम जानते तक नहीं —
Good morning all
90. सुनो!
तुम्हें याद करते हुए
प्रतीक्षा के पृष्ठों को
जब भी पलटता हूँ
मेरी अंगुलियों पर
प्रेम की गीली स्याही
लग जाती है...
तुम्हें सोचते हुए
उनींदी आँखों में
स्वप्नों की सीढ़ियों पर
अक्सर मेरी तुमसे
मुलाकात हो जाती है...
तुम्हारे इंतज़ार में
अब भी मैं सांझ की
दहलीज़ पर
मुट्ठियों में शब्दों को
भींचे तुम्हारी
राह तकता हूँ...
तुम्हारी राह देखते हुए
बारिश की बरसती बूँदों
से उठती सोंधी गंध में
अब भी मैं अक्सर
हमारी बातों की
महक महसूस करता हूँ...।
....... ✍️
91.कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है
कभी-कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है ❤️
92. हर बच्चे के चलने की स्टाइल अलग होती ह😀 इंजॉय कीजिये देखकर
93. कमाल का ताना दिया आज किसी ने मुझे..साहब..
कि, लिखते तो खूब हो, समझा भी दिया करो...!!
94. ये कौन लोग है जो आबाद हुए है
किसी से मोहब्बत के बाद हुए है
लोग बर्बाद होकर बनते हैं शायर
कि,,, लोग बर्बाद होकर बनते हैं शायर
*हम शायर होकर बर्बाद हुए हैं....!!*
95. भूल मेरी जो याद दिलाती है,
हर रात मुझे फिर रुलाती है।
जिसको चाहा था जान से ज्यादा,
वो बेवफाई की बात बताती है।
दिल के जख्मों को कुरेद कर,
वो फिर से दर्द बढ़ाती है।
मैं भूल जाऊँ अगर उसे तो,
परछाईं बन के लौट आती है।
खुद से अब मैं क्या कहूँ,
तक़दीर भी मुझसे रूठी है।
जिसे अपना समझा था मैंने,
वो ही मेरी भूल बताती है!!
96. आंखें बंद करके
तुम्हें महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का
कोई दूसरा रास्ता नहीं!!
97. वास्कोडीगामा अगर शादीशुदा
होता तो भारत की खोज नही कर
पाता,,,,
😂😂
कहा जा रहे हो , क्यो जा रहे हो ,
किसके साथ जा रहे हो , मैं भी
चलुंगी,,!
इन्ही सवालों से घिरा रहता😀😂😂
98. चूर चूर हो गया सरफिरी हवाओं का सारा ग़ुरूर,
इक दिया खुली छत पर रातभर जलता रहा!!
99. घरवालियों का style भी अलग है😎
सीधा बेवक़ूफ नहीं बोलती...🤓
कहती हैं...
*ये तो सीधे सादे है, इनको दुनियादारी का कुछ पता नही...!!*
😂😂😂🤪
100. किरदार शिद्दत से निभाइये जिन्दगी में,
कहानी तो एक दिन सभी को बनना है..!!