Rose day shayari in hindi | रोज़ डे शायरी हिन्दी में

Happy Rose day shayari in hindi


Happy Rose day shayari in hindi
Rose day shayari in hindi


1. ❤ आंसू तुम्हारे निकलें आंखें मेरी हों, दिल तुम्हारा धड़के, धड़कने मेरी हों, खुदा करे, हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, कि नौकरी तुम करो, सैलरी मेरी हो! 🌹💼


2. ❤ तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं! तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं! ये सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं! जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं! 🌹😊


3. ❤ अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो! क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है! जो इसे मसल कर फेंक देता है! 🌹💫


4. गुलाब गुलाब होता है !! 🌹  

    उसे रोज़ ना कहो !! 🚫  

    दोस्त दोस्त होता है !! 👯‍♂️  

    उसे दुश्मन ना कहो !! 🚫


5. ❤ फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। 🌹😊


6. ❤ गुलाब से खूबसूरत दोस्त मेरे, नवाबों में नवाब दोस्त मेरे, जब भी लेता हूं नाम उसका, जीवन में खुशबू भर देते हैं दोस्त मेरे! 🌹👑


7. ❤ बड़ी नाजुक सी पली हो तुम! तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम! जिससे मिलने को बेकरार है हम! दिल में आने वाली खलबली हो तुम! 🌹😊


8. आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे ना रहे, आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे. 🌹💋🙏


9. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं !! 🌸  

    बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं !! ⏳  

    हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं !! 👤  

    कोई जिंदगी में प्यार तो !! 💖  

    कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं !! 💘


10. आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान !! 👀  

   मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती !! 💬  

   मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !! 🌠  

   जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !! 💖


11. लफ्ज़ों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे बनकर, महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे खुद को, कभी अकेला मत समझना हम तुझे, तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे! 🌹📖💖


12. सात फरवरी को साथ तेरा पाने को !! 💘  

    दिल से तेरे दिल मिलाने को !! 💞  

    आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को !! 🌹  

    आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!😘


13. ❤ लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे! बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे! खुद को कभी अकेला मत समझना! हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे! 🌹💌


14. बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं !! 🌹  

   मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं !! 😎  

   जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के !! 👀  

   तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया हैं !! 🏠💐


15. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम !! 😘  

    मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम !! 🌟  

    लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन !!  

    मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम !! 🌹


16. बड़े ही नाजुक से पली हो तुम, इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम, जिसे मिलने की बेकरारी सताए, दिल में आने वाली खलबली हो तुम. 🌹💫


17. ❤ सबसे खूबसूरत तुम गुलाब हो, मेरे दोस्त, मेरे अच्छे यार हो, अनमोल से भी बढ़कर हो तुम, एरे लिए खुदा का दिया उपहार हो! 🌹💎


18. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं. 🌹💞


19. तेरी यादों के गुलाबों में उलझी है ज़िन्दगी, तू जब तक न लौटे, तेरा इंतज़ार ही मेरी बंदगी। 🌹💭


20. प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने !! 🎁  

   एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने !! 🌹  

   उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे !! ✨  

   देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे !! 💕


21. हमने भेजा है Red Rose, जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roj. 🌹💌


22. गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !! 🌹  

   जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !! ✨  
   तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !! 💕  
   यही भरे हैं प्यार से हमारे !! 💖


23. हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !! 🌹  
    और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !! 💖  
    रोज़ रोज़ आता है फेब्रुअरी का महीना !! 📅  
    फूलों का हो जाता है मोहब्बत का सारा !! 🌸


24. ❤ फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। 🌹😊

25. 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post