I Miss You Shayari in Hindi English
![]() |
Miss You Shayari in Hindi |
1. 🥺🤦♂️💞😭😩
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।
🥺🤦♂️💞😭😩
1. 🥺🤦♂️💞😭😩
I remembered him, breathe slowly,
Even the heartbeats disturb the prayers.
🥺🤦♂️💞😭😩
2. 🥺🤦♂️💞😭😩
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
🥺🤦♂️💞😭😩
2. 🥺🤦♂️💞😭😩
There is nothing in my heart except him,
If I forget him then what will I remember.
🥺🤦♂️💞😭😩
3. 🥺🤦♂️💞😭😩
तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।
🥺🤦♂️💞😭😩
3. 🥺🤦♂️💞😭😩
If I remember you, I get peace,
The cure for my sorrows is so cheap.
🥺🤦♂️💞😭😩
4. 🥺🤦♂️💞😭😩
मैं उसको भूल गया हूँ यह कौन मानेगा,
किसी चिराग के बस में धुआँ नहीं होता।
🥺🤦♂️💞😭😩
4. 🥺🤦♂️💞😭😩
Who will believe that I have forgotten her,
Smoke is not in the control of any lamp.
🥺🤦♂️💞😭😩
5. 🥺🤦♂️💞😭😩
ये रस्म-ए-उल्फ़त इजाज़त नहीं देती वरना,
हम तुम्हे ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा रखोगे।
🥺🤦♂️💞😭😩
5. 🥺🤦♂️💞😭😩
This custom of love does not allow, otherwise,
I will forget you in such a way that you will forget me forever.
🥺🤦♂️💞😭😩
6. 🥺🤦♂️💞😭😩
कहेगा झूठ वो हमसे तुम्हारी याद आती है,
कोई है मुन्तजिर कितना ये लहजे बोल देते हैं।
🥺🤦♂️💞😭😩
6. 🥺🤦♂️💞😭😩
He will lie to me, he misses me,
Someone is waiting for how long, these words tell it.
🥺🤦♂️💞😭😩
7. 🥺🤦♂️💞😭😩
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।
🥺🤦♂️💞😭😩
7. 🥺🤦♂️💞😭😩
Your memories are like the fragrance of some beautiful moments,
The comfort is that they never fade.
🥺🤦♂️💞😭😩
8. 🥺🤦♂️💞😭😩
अहसास मिटा,
तलाश मिटी,
मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।
🥺🤦♂️💞😭😩
8. 🥺🤦♂️💞😭😩
The feeling vanished,
The search vanished,
The hopes vanished too,
Everything vanished but what could not vanish are your memories.
🥺🤦♂️💞😭😩
9. 🥺🤦♂️💞😭😩
फिर तेरी याद,
फिर तेरी तलब, फिर तेरी बातें,
ऐसे लगता है ऐ दिल मेरे तुझे सकून नहीं आता।
🥺🤦♂️💞😭😩
9. 🥺🤦♂️💞😭😩
Again your memories,
Again your longing,
Again your words,
It seems my heart, you don't find peace.
🥺🤦♂️💞😭😩
10. 🥺🤦♂️💞😭😩
लबों पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
🥺🤦♂️💞😭😩
10. 🥺🤦♂️💞😭😩
Now even the words on my lips bring your longing,
They are perfumed by your mention and scatter in your prostration.
🥺🤦♂️💞😭😩
11. ये भी तो सच है मैं दूर हूँ अब,
हाँ मैं ज़रा सा मजबूर हूँ अब,
बातें कितनी दिल में बाकी हैं,
क्या मेरी याद आती है,
क्या रातों को जगाती है,
तुझे मैं पूछना चाहूँ,
क्या मेरी याद आती है 🥺
12. अरे सुनती हो मैडम जी...@
हर दिन तुमसे प्यार जताना चाहता हूँ,
तुम्हारी अहमियत हर रोज बताना चाहता हूं,
लकीरों को तेरी लकीरों से मिलाना चाहता हूं,
इस प्यार को हर उम्र में निभाना चाहता हूं..😘