शुरू हुआ आपके फेवरेट शो (K.B.C.) कौन बनेगा करोड़पति की रजिस्ट्रेशन, तो जाने कैसे करना है अप्लाई 2020


मनोरंजन - हर साल करोड़ों लोगो को भाने वाले साथ ही ज्ञान देने वाला शो अब जल्द ही सोनी टीवी में आने वाला है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू हो चुके हैं। वैसे हम बात कर रहे है अमिताभ बचचन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कोन बनेगा करोड़पति की।

कुछ दिन पहले केबीसी का प्रोमो भी सोनी टीवी में रीलिज कर दिया गया था जिसमें कहा गया था 9 मई से हर रात 9 बजे एक प्रश्न आप सभी से पूछे जाएंगे। यह सवाल 9 मई से 22 मई तक रोज पूछे जाएंगे हर दिन अलग अलग सवाल होगा इस सवाल का जवाब लोगो को एसएमएस या सोनी लिव मोबाईल ऐप के जरिए देना होगा ।लेकिन जवाब देने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन कैसे करे -

 सोनी लिव के जरिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करे -

सबसे पहले सोनी लिव मोबाईल ऐप को ओपन कीजिए।

उसके बाद केबीसी लिंक पर क्लिक करे।

रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दीजिए।

फॉर्म सामने आए उसे पूरी तरह भरिए।

अब उसे सबमिट कर दीजिए।

आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।


अगर आप एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो एंसे करे-

आपको सवाल देखते ही उसका जवाब लिखना है साथ ही आपको अपनी उम्र भी भेजना होगा अगर आप फीमेल है तो F मेल है तो M इस्तेमाल करना होगा । इस एसएमएस का चार्ज 3 रुपए कटा जाएगा जो जिओ यूजर्स होंगे उनसे चार्ज नहीं लिया जाएगा।

आपको एसएमएस में  जैसे आपकी उम्र 19 साल है और जवाब B है और आप फीमेल है तो आपको लिखना होगा-  KBC,B,19 F    इस नंबर
509093 पर सेंड करदेना है।


कोरोना महामारी के कारण सिलेक्शन से लेकर इंटरव्यू तक के सारे काम ऑनलाइन किए जाएंगे इंटरव्यू विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए किया जाएगा जिसके बाद सेलेक्ट किया जाएगा। केबीसी में पहली बार रजिस्ट्रेशन सोनी लिव मोबाईल ऐप के जरिए किया जा रहा है।


Thanks for Visiting
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post